बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चुनाव के कारण बिहार में सपने बेचने की कोशिश', बजट पर बोला विपक्ष, NDA ने बताया 'सुखद' - BUDGET 2025

आम बजट में बिहार के लिए कई अहम ऐलान हुए हैं. सत्ता पक्ष ने इसे शानदार बजट बताया, जबकि विपक्ष ने 'चुनावी घोषणा' करार दिया.

BUDGET 2025
निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2025, 2:22 PM IST

पटना:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में वर्ष 2025-26 का आम बजटपेश किया. उन्होंने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड, पटना आईआईटी एक्सटेंशन समेत बिहार के लिए कई बड़ी घोषणा की है. एनडीए के नेताओं ने बजट को बिहार के हित में बताया है. हालांकि महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव दो देखकर ऐलान किया गया है.

'चुनाव में कोई लाभ नहीं मिलेगा':राज्यसभा सांसद और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बजट के माध्यम से मोदी सरकार ने बिहार चुनाव को देखते हुए सपने बेचने की कोशिश की है लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में किसान, मजदूर और गरीब छात्रों के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.

"बिहार में चुनाव है इसलिए सपना बेचने का काम जरूर हो रहा है. लेकिन आज किसानों, मजदूरों, गरीबों, छात्रों का जो हालत है, जो महंगाई के मार से पीस रहे हैं उनके लिए तो कुछ नहीं है. इस बजट से कुछ नहीं होने वाला है." -अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

जेडीयू सांसद ने बजट को बिहार के लिए सुखद बताया: जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने बजट को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह है कि एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. मखाने की वैश्विक मांग है. मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा, यह एक बड़ी घोषणा है. राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि यह बजट बिहार के लिए सुखद रहा. इसमें पटना आईआईटी के एक्सटेंशन की भी घोषणा की गई है, हमलोग इसका स्वागत करते हैं.

''पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की है. कुल मिलाकर बजट बिहार के लिए सुखद है. मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट एक बहुत बड़ी घोषणा है, राहत है." - संजय कुमार झा, जेडीयू सांसद

क्या बोले नित्यानंद राय?:केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय बजट पर कहा कि पूरे देश के साथ-साथ बिहार को भी प्राथमिकता दी गई है. बिहार में बहुत बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग के कल्याण में मदद करने वाला है. उन्होंने कहा कि यह बजट रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला बजट है और पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है.

''बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना और कोसी क्षेत्र के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई है. इससे बहुत मदद मिलेगी. बिहार के कल्याण और विकास के लिए किए गए प्रावधानों के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद" -नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

चुनाव से कोई लेना-देना नहीं-रूडी: वहीं, छपरा से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महसूस किया है कि बिहार को कुछ देना है तो किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि एयरपोर्ट और मखाना बोर्ड आदि के जरिए बिहार के बारे में सोचा गया.

''मुझे लगता है कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री के आभारी होगी. चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, अच्छे काम के लिए हमेशा समय होता है." -राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

बजट में बिहार की चिंता-दिलीप जायसवाल : बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बजट की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बजट में बिहार की चिंता की गई है. बिहार के लिए उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज बनाने और एक्सप्रेस-वे के बारे में चर्चा है. बजट में बिहार का बहुत ख्याल रखा गया है. केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए हर तरह से मदद कर रही है.'

ये भी पढे़ं:

बिहार में बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, बजट के दौरान निर्मला सीतारमण का ऐलान

बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, चुनाव से पहले बजट में मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

बजट 2025: 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

'मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने बिहार का मान बढ़ाया', नीतीश के MP ने बोला 'सहृदय धन्यवाद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details