गया: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर रूझान आना जारी है. बीजेपी बहुमत से आगे चल रही है. इसको लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गयी है. बिहार सरकार के मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी 50 सीट पर चुनाव जीतेगी.
"दिल्ली रिजल्ट में एनडीए लगातार आगे बढ़ रहा है. रूझान से स्पष्ट है कि बीजेपी की जीत होगी. दिल्ली के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के वोटर्स बीजेपी एनडीए के साथ हैं. ओखला में 55 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं और वहां पर बीजेपी ज्यादा मतों से चुनाव जीत रही है. बीजेपी की सीट 50 से ज्यादा रहेगी." -संतोष मांझी, मंत्री, बिहार सरकार
'बरगलाने वालों की राजनीति समाप्त हो रही': संतोष मांझी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने एनडीए और भाजपा पर भरोसा किया है. जुमलेबाजी और फ्री में देने की बात करने वालों को जनता का सबक है. क्योंकि फ्री देने के नाम पर बड़े घोटाले कर लिए. इस बात को जानता बेहतर ढंग से समझ चुकी थी. अब धर्म जात को लेकर बरगलाने वालों की राजनीति समाप्त हो रही है.
मुस्लिम मतदाता बीजेपी के साथ: संतोष मांझी ने कहा कि भाजपा की पकड़ मजबूत हुई है. दिल्ली में 8 मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं उनमें कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां 60 प्रतिशत तक मुस्लिम वोटर्स हैं. ओखला विधानसभा सीट में 55% मुस्लिम मतदाता हैं. वहां पर बीजेपी बहुत ही कन्विंसिंग मार्जिन के साथ चुनाव जीत रही है. इसका मतलब है कि मुस्लिम मतदाता भी बीजेपी और एनडीए के साथ आ गए हैं.
बिहार में मजबूत है एनडीए: संतोष मांझी ने कहा कि निश्चित तौर पर दिल्ली चुनाव का असर बिहार पर पड़ेगा. वैसे तो बिहार में एनडीए मजबूत है. बिहार में भी मुस्लिम मतदाता एनडीए के साथ खड़े हैं. यहां भी यही ट्रेंड होगा जो दिल्ली में हो रहा है, विपक्षी दलों का सुपड़ा साफ होगा. अब वो जात धर्म के नाम पर लोगों को बरगला नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में BJP की 'आंधी' में कहां खड़े हैं नीतीश और चिराग के कैंडिडेट? बुराड़ी और देवली का रिजल्ट देखें