पटना: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र सर्वोदय नगर में एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. बुजुर्ग की पहचान 80 वर्षीय फेकन सिंह उर्फ फेकू बाबा के रूप में हुई है. इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन की टीम को दी, जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची टीम ने आग बुझने की कोशिश शुरू कर दी. इसी बीच दानापुर अग्निशमन की तीन छोटी-बड़ी गाड़िया भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया.
कैसे लगी झेपड़ी में आग?: उधर सूचना पाकर रूपसपुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार फेकन सिंह उर्फ फेकू बाबा इधर-उधर झोपड़ी बनाकर गुजर बसर करते थे. कल देर शाम वह अपने झोपड़ी में छोटे गैस सिलेंडर पर चाय बना रहे थे. उसी दौरान गैस के रिसाव से झोपड़ी में आग लग गई. जब तक वो कुछ समझ पाते, आग से जलकर उनकी मौत हो गई.
अग्निशमन टीम ने कफन से ढका: बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी नहीं की. यहां तक कि फेकन सिंह के शव पर किसी ने एक कपड़ा तक नहीं डाला. वहीं अग्निशमन टीम ने मानवता का परिचय देते हुए शव को कफन से ढका. फेकन सिंह का एक पुत्र और एक पुत्री है जो उनसे अलग रहते हैं. दोनों का अपने पिता से कोई नाता नहीं है.
बेटे ने किया शव लेने से इनकार: इस संबंध में सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि सर्वोदय नगर में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही अग्निशमन की तीन छोटी-बड़ी गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया था. हालांकि इस अग्निकांड में झोपड़ी में रह रहे एक बुजुर्ग की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. इस बाबत बुजुर्ग के पुत्र उदय महतो से बात की गई तो उसने शव लेने से इंकार कर दिया.
"शव देने के लिए बुजुर्ग के बेटे से संपर्क किया गया. पुत्र का कहना था कि उनका पिता से कोई नाता नहीं है, उनके पिता ने सारी प्रॉपर्टी बेच दी थी और उन लोगों को बेघर कर दिया था."- विजय शंकर यादव, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी
चाय बना रहा था बुजुर्ग: वहीं सूचना मिलने पर कमांडेंड सह सीटीआई इंचार्ज डॉक्टर अशोक कुमार ने भी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिए है. मृतक बुजुर्ग फेकन महतो के घर के सामने रहने वाले मिथलेश कुमार ने कहा कि खाना या चाय बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर से आग लग गई, जिसके कारण झुलसकर मौत हो गई है.
"आग इतनी भयानक थी कि मौके पर अग्निशमन दल ने पहुंचकर आग को बुझाया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. रुपशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और आग कैसे लगी उसकी जांच में जुट गई."-मिथलेश कुमार, पड़ोसी
पढ़ें-चीनी लदा ट्रक धू-धूकर जला, देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख