जोधपुर.शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि अगर कुछ समय पहले केंद्र सरकार और भाजपा ने बाड़मेर पर ध्यान दिया होता, तो शायद आज स्थितियां कुछ और होती. शुक्रवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि पीएम बाड़मेर आए हैं, तो भाटी ने कहा कि हम सबका स्वागत करते हैं. थोड़ा पहले ध्यान देते, तो अच्छा रहता. उनको लेकर पीएम मोदी को मिसगाइड करने के बयान के सवाल पर भाटी ने कहा कि राजनीति में कई मिथ्या और अफवाह फैलाई जाती हैं. यह राजनीतिक दौर है, सब अच्छा होगा. मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में वापसी पर भाटी ने कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं. उनका व्यक्तिगत फैसला है, हमेशा हम उनके साथ रहे हैं.
रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ज्वाइन करने के बाद भी उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. लोकसभा चुनाव से पहले उनके पार्टी से फिर जुड़ने की बात आई, क्योंकि उनकी सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं से मुलाकात हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला. इसके बाद भाटी लोकसभा से भी निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं.