रतलाम:सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और जिला अस्पताल के डॉक्टर के बीच हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है. डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग को लेकर कमलेश्वर डोडियार ने आदिवासी संगठन जयस के साथ मिलकर 11 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. वहीं, प्रशासन ने शहर में कानून व्यवस्था के मद्देनजर किसी भी प्रकार के आंदोलन और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. कमलेश्वर डोडियार ने वीडियो जारी कर बड़ी संख्या में आदिवासी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की है.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, बीते दिनों जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार का ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर से विवाद हो गया था. विधायक ने विवाद के वीडियो के आधार पर स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद डॉक्टर ने भी विधायक और उसके सहयोगियों पर धमकाने और गाली-गलौज करने की शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने दोनों आवेदकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था.
अब जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा कलेक्टर से मिलकर शिकायत किए जाने और डॉ. जीपीएस राठौर पर अब तक निलंबन की कार्रवाई नहीं होने से नाराज कमलेश्वर डोडियार ने 11 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. यहां तक कि डोडियार ने कलेक्टर राजेश बाथम को लेकर भी अभद्र टिप्पणी कर डाली, लेकिन मंगलवार रात खबर लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा आंदोलन की परमिशन नहीं दी है.