मुरैना: जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लकड़बग्घे ने 2 बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर बचाने आए ताऊ पर भी लकड़बग्घा टूट पड़ा. हमले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को वहां से भगाया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया.
झोपड़ी में घुसकर किया जानलेवा हमला
रामपुर थाना क्षेत्र बातेड़ गांव में शुक्रवार की शाम भोगीराम कुशवाह और कल्ला कुशवाह खेत में काम कर रहे थे. खेत की मेड़ पर फसल की रखवाली करने को एक झोपड़ी बनाए हुए हैं. उसी झोपड़ी में कल्ला कुशवाह का 12 वर्षीय बेटा शिवम और 10 वर्षीय बेटी प्रियांशी खेल रहे थे. अचानक से लकड़बग्घा झोपड़ी में घुसकर खेल रहे भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर दिया. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ताऊ भोगीराम मौके पर बचाने के लिए पहुंच गए. तभी उनके भी हाथ पर हमला कर दिया.
मासूम ने ग्वालियर में तोड़ा दम
लकड़बग्घे के हमले की खबर सुनकर ग्रामीण भारी तादाद में मौके पर पहुंच गए. लोगों ने शोरगुल किया तो लकड़बग्घा वहां भाग गया. झोपड़ी के अंदर जब लोगों ने जाकर देखा तो बच्चे खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टर ने सभी की हालत गंभीर देखकर ग्वालियर रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह शिवम की मौत हो गई.
- शिकार करने बैठी खूंखार बाघिन खुद हो गई शिकार, पेंच टाइगर रिजर्व में मिला शव
- भालू के सामने 'भीगी बिल्ली' वाले रूप में दिखा जंगल का किंग, नजारा देख हैरान पर्यटक, देखें वीडियो
इस मामले में रामपुर थाना प्रभारी पारथ सिंह परिहार ने कहा, "बीते दिनों लकड़बग्घा ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था. घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां ग्वालियर में शनिवार सुबह उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई."