ETV Bharat / state

बैतूल में चाइनीज मांझे से कटी डॉक्टर की नाक, बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने उठा लिया डंडा - DOCTOR NOSE CUT CHINESE MANJHA

बैतूल में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से एक डॉक्टर की नाक कट गई. ये हादसा बाइक के सामने एकाएक मांझा आ जाने से हुआ.

BETUL ACTION CHINESE MANJHA SELLER
चाइनीज मांझे हो सकता है बड़ा हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 2:29 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 2:38 PM IST

बैतूल: मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही प्रतिबंधित मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. बैतूल में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार डॉक्टर की नाक कट गई. नाक पर 10 टांके लगाने पड़े हैं. बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है. एसपी ने वीडियो जारी कर चाइनीज मांझे को बेचने और यूज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.

एकाएक मांझा सामने आने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार इटारसी निवासी डॉक्टर अंशुल गुप्ता बाइक से बैतूल जिले के शोभापुर कॉलोनी जा रहे थे. इसी दौरान घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में बाइक के सामने अचानक पतंग का चाइनीज मांझा आ गया. चाइनीज मांझे की चपेट में आने से अंशुल गुप्ता की नाक कट गई. स्थानीय लोग उन्हें तत्काल बगडोना के एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी नाक में 10 टांके लगाए गए.

बैतूल में चाइनीज मांझे ने काट दी डॉक्टर की नाक (ETV Bharat)

चाइनीज मांझे को बेचने व इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई

डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि "वे निजी काम से अपनी बाइक से बैतूल स्थित शोभापुर कॉलोनी जा रहे थे. सलैया गांव में पहुंचे थे कि तभी पतंग लगा चाइनीज मांझा सामने आ गया, जिससे नाक कट गई. सारनी पुलिस से मामले की शिकायत की है." सारनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया "मामले की जांच की जा रही है. क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझे का उपयोग करते, बेचते व परिवहन करते पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी."

बैतूल: मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही प्रतिबंधित मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. बैतूल में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार डॉक्टर की नाक कट गई. नाक पर 10 टांके लगाने पड़े हैं. बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है. एसपी ने वीडियो जारी कर चाइनीज मांझे को बेचने और यूज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.

एकाएक मांझा सामने आने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार इटारसी निवासी डॉक्टर अंशुल गुप्ता बाइक से बैतूल जिले के शोभापुर कॉलोनी जा रहे थे. इसी दौरान घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में बाइक के सामने अचानक पतंग का चाइनीज मांझा आ गया. चाइनीज मांझे की चपेट में आने से अंशुल गुप्ता की नाक कट गई. स्थानीय लोग उन्हें तत्काल बगडोना के एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी नाक में 10 टांके लगाए गए.

बैतूल में चाइनीज मांझे ने काट दी डॉक्टर की नाक (ETV Bharat)

चाइनीज मांझे को बेचने व इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई

डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि "वे निजी काम से अपनी बाइक से बैतूल स्थित शोभापुर कॉलोनी जा रहे थे. सलैया गांव में पहुंचे थे कि तभी पतंग लगा चाइनीज मांझा सामने आ गया, जिससे नाक कट गई. सारनी पुलिस से मामले की शिकायत की है." सारनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया "मामले की जांच की जा रही है. क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझे का उपयोग करते, बेचते व परिवहन करते पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी."

Last Updated : Jan 12, 2025, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.