ETV Bharat / entertainment

करण जौहर से एकता कपूर तक, ये हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर प्रोड्यूसर्स, टॉप पर है ये साउथ फिल्ममेकर - INDIAS MOST RICHEST PRODUCERS

जानें भारतीय सिनेमा के सबसे अमीर प्रोड्यूसर्स के बारे में जो फिल्मों से करते हैं करोड़ों की कमाई.

india's richest film producers
ये हैं भारत के 9 सबसे अमीर प्रोड्यूसर (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 19, 2025, 2:25 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 4:48 PM IST

हैदराबाद: जब भी कोई फिल्म देखते हैं तो हमारे दिमाग में सिर्फ लीड हीरो या हीरोइन की इमेज ही बनती है और हम सोचते हैं कि एक्टर्स बहुत अमीर होते हैं. लेकिन असल में पर्दे के पीछे कोई और सबसे ज्यादा कमाई कर रहा होता है वो है प्रोड्यूसर. प्रोड्यूसर जो किसी फिल्म के पूरे बजट में इन्वेस्ट करता है और फिल्म की टोटल कमाई का 20-50% तक उनके खाते में जाता है. यहां तक कि डायरेक्टर को भी प्रोड्यूसर ही पेमेंट करता है. आज की स्टोरी हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के सबसे अमीर प्रोड्यूर्स के बारे में.

1. कलानिधि मारन

प्रोडक्शन हाउस: सन पिक्चर्स

नेटवर्थ: ₹ 23,633 करोड़ रुपये

इस लिस्ट में नंबर वन पर कोई हिंदी बॉलीवुड प्रोड्यूसर नहीं बल्कि तमिल प्रोड्यूसर कलानिधि मारन हैं. कलानिधि मारन भारत के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप में से एक सन ग्रुप के अध्यक्ष और फाउंडर हैं. जिसके बैनर तले कई फिल्में जैसे रायन, बीस्ट, जेलर, सिंघम, कंचना 3 जैसी फिल्में बनी हैं. सन पिक्चर्स की आने वाली फिल्मों में कूली पाइपलाइन में हैं. फिल्मों के अलावा कलानिधि कई टेलीविजन चैनल, अखबार, डीटीएच सर्विस और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक हैं. उनकी बेटी काव्या मारन इसकी को-ओनर हैं.

2. साजिद नाडियाडवाला

प्रोडक्शन हाउस: नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

नेटवर्थ: 12,800 करोड़

साजिद नाडियाडवाला एक बहुत ही मशहूर फिल्म निर्माता, कहानीकार, निर्देशक और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के मालिक हैं. वे जाने-माने फिल्म निर्माता ए के नाडियाडवाला के पोते हैं और उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में नाडियाडवाला परिवार की 70 साल पुरानी विरासत को आगे बढ़ाया है. उन्होंने किक, हाउसफुल 2, मुझसे शादी करोगी, जीत, आंदोलन जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

3. भूषण कुमार

प्रोडक्शन हाउस: टी सीरीज

नेटवर्थ: 10,000 करोड़

भूषण कुमार सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम करते हैं, जिसे आमतौर पर टी-सीरीज के रूप में जाना जाता है. भूषण कुमार गुलशन कुमार के बेटे हैं. उनकी शादी दिव्या खोसला कुमार से हुई है. उन्होंने कबीर सिंह (2019), हिंदी मीडियम (2017), और तानाजी: द अनसंग वॉरियर (2020) जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

Bhushan Kumar
भूषण कुमार (ETV Bharat)

4. आदित्य चोपड़ा

प्रोडक्शन हाउस: यश राज फिल्म्स

नेटवर्थ: 7200 करोड़

भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा एक राइटर, प्रोड्यूसर, निर्देशक और यश राज फिल्म के मालिक हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और उन्होंने चांदनी (1989), लम्हे (1991) और डर (1993) में अपने पिता के असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

महज 23 साल की उम्र में, उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की, जो 20 अक्टूबर 1995 को अपने प्रीमियर के बाद से 28 साल (1400 से अधिक) हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती रही.

5. आमिर खान

प्रोडक्श हाउस: आमिर खान प्रोडक्शन (AKP)

नेटवर्थ: 1900 करोड़

आमिर खान एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बेहतरीन फिल्म निर्माता भी हैं. उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) को 1999 में शुरू किया जिसमें उन्होंने दंगल, लापता लेडीज, तारे जमीन पर, लगान, वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया, लाल सिंह चड्ढा, डेल्ही बेली, सितारे ज़मीन पर, सीक्रेट सुपरस्टार, तलाश: द आंसर लाइज विदिन, लाहौर1947, प्रीतम प्यारे, जाने तू या जाने ना, मुंबई डायरीज जैसी फिल्में प्रोड्यूर कीं.

6. गौरी खान

प्रोडक्शन हाउस : रेड चिली एंटरटेनमेंट

नेटवर्थ: 1600 करोड़

2002 में गौरी खान और उनके पति शाहरुख खान ने फिल्म मेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन फर्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की स्थापना की. इसे अब बंद हो चुकी ड्रीम्ज अनलिमिटेड से नया रूप दिया गया था, जिसे इस कपल ने 1999 में शुरू किया था. इसके तहत उन्होंने अपने हसबैंड की माई नेम इज खान (2010), रा.वन (2011), चेन्नई एक्सप्रेस (2013), हैप्पी न्यू ईयर (2014), दिलवाले (2015), डियर जिंदगी (2016), जब हैरी मेट सेजल और रईस (2017), जीरो (2019), डंकी (2023), जवान (2023) जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं. बता दें जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हैं.

7. करण जौहर

प्रोडक्शन हाउस: धर्मा प्रोडक्शन

नेटवर्थ: 1400 करोड़

जौहर अपने चचेरे भाई आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) में असिस्टेंट निर्देशक और एक्टर के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में आए. यह फिल्म अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. वहीं उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा कुछ कुछ होता है (1998) से निर्देशन में डेब्यू किया. करण अपने पिता यश जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड को चलाते हैं जिसकी स्थापना 1979 में हुई थी. नवंबर 2018 में, धर्मा प्रोडक्शंस ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट नाम से एक नया डिवीजन शुरू किया. करण ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले कल हो ना हो, दोस्ताना, ये जवानी है दीवानी, सिंबा, केसरी, धड़क जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

8. रोनी स्क्रूवाला

प्रोडक्शन हाउस: यूटीवी मोशन पिक्चर्स

नेटवर्थ: 1300 करोड़

रोनी स्क्रूवाला फिल्म मेकिंग कंपनी यूटीवी मोशन पिक्चर्स के फाउंडर हैं. उन्होंने रंग दे बसंती, चुप चुप के, जोधा अकबर, फैशन, गुजारिश, तीस मार खान, सत्याग्रह, द स्काई इज पिंक, सैम बहादुर और आजाद जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

9. एकता कपूर

प्रोडक्शन हाउस: बालाजी मोशन पिक्चर्स

नेटवर्थ: 95 करोड़

एकता कपूर को भारत के टेलीविजन को नया रूप देने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में बड़ा योगदान दिया है, जिससे भारत में सैटेलाइट टेलीविजन का बोलबाला हुआ. बालाजी मोश पिक्चर्स की शुरुआत 2001 में हुई थी और जिसके तबत पहली फिल्म क्योंकि... मैं झूठ नहीं बोलता प्रोड्यूस की थी. इसके अलावा एकता ने क्रू, ड्रीम गर्ल, वीरे दी वेडिंग, उड़ता पंजाब, द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: जब भी कोई फिल्म देखते हैं तो हमारे दिमाग में सिर्फ लीड हीरो या हीरोइन की इमेज ही बनती है और हम सोचते हैं कि एक्टर्स बहुत अमीर होते हैं. लेकिन असल में पर्दे के पीछे कोई और सबसे ज्यादा कमाई कर रहा होता है वो है प्रोड्यूसर. प्रोड्यूसर जो किसी फिल्म के पूरे बजट में इन्वेस्ट करता है और फिल्म की टोटल कमाई का 20-50% तक उनके खाते में जाता है. यहां तक कि डायरेक्टर को भी प्रोड्यूसर ही पेमेंट करता है. आज की स्टोरी हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के सबसे अमीर प्रोड्यूर्स के बारे में.

1. कलानिधि मारन

प्रोडक्शन हाउस: सन पिक्चर्स

नेटवर्थ: ₹ 23,633 करोड़ रुपये

इस लिस्ट में नंबर वन पर कोई हिंदी बॉलीवुड प्रोड्यूसर नहीं बल्कि तमिल प्रोड्यूसर कलानिधि मारन हैं. कलानिधि मारन भारत के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप में से एक सन ग्रुप के अध्यक्ष और फाउंडर हैं. जिसके बैनर तले कई फिल्में जैसे रायन, बीस्ट, जेलर, सिंघम, कंचना 3 जैसी फिल्में बनी हैं. सन पिक्चर्स की आने वाली फिल्मों में कूली पाइपलाइन में हैं. फिल्मों के अलावा कलानिधि कई टेलीविजन चैनल, अखबार, डीटीएच सर्विस और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक हैं. उनकी बेटी काव्या मारन इसकी को-ओनर हैं.

2. साजिद नाडियाडवाला

प्रोडक्शन हाउस: नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

नेटवर्थ: 12,800 करोड़

साजिद नाडियाडवाला एक बहुत ही मशहूर फिल्म निर्माता, कहानीकार, निर्देशक और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के मालिक हैं. वे जाने-माने फिल्म निर्माता ए के नाडियाडवाला के पोते हैं और उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में नाडियाडवाला परिवार की 70 साल पुरानी विरासत को आगे बढ़ाया है. उन्होंने किक, हाउसफुल 2, मुझसे शादी करोगी, जीत, आंदोलन जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

3. भूषण कुमार

प्रोडक्शन हाउस: टी सीरीज

नेटवर्थ: 10,000 करोड़

भूषण कुमार सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम करते हैं, जिसे आमतौर पर टी-सीरीज के रूप में जाना जाता है. भूषण कुमार गुलशन कुमार के बेटे हैं. उनकी शादी दिव्या खोसला कुमार से हुई है. उन्होंने कबीर सिंह (2019), हिंदी मीडियम (2017), और तानाजी: द अनसंग वॉरियर (2020) जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

Bhushan Kumar
भूषण कुमार (ETV Bharat)

4. आदित्य चोपड़ा

प्रोडक्शन हाउस: यश राज फिल्म्स

नेटवर्थ: 7200 करोड़

भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा एक राइटर, प्रोड्यूसर, निर्देशक और यश राज फिल्म के मालिक हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और उन्होंने चांदनी (1989), लम्हे (1991) और डर (1993) में अपने पिता के असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

महज 23 साल की उम्र में, उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की, जो 20 अक्टूबर 1995 को अपने प्रीमियर के बाद से 28 साल (1400 से अधिक) हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती रही.

5. आमिर खान

प्रोडक्श हाउस: आमिर खान प्रोडक्शन (AKP)

नेटवर्थ: 1900 करोड़

आमिर खान एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बेहतरीन फिल्म निर्माता भी हैं. उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) को 1999 में शुरू किया जिसमें उन्होंने दंगल, लापता लेडीज, तारे जमीन पर, लगान, वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया, लाल सिंह चड्ढा, डेल्ही बेली, सितारे ज़मीन पर, सीक्रेट सुपरस्टार, तलाश: द आंसर लाइज विदिन, लाहौर1947, प्रीतम प्यारे, जाने तू या जाने ना, मुंबई डायरीज जैसी फिल्में प्रोड्यूर कीं.

6. गौरी खान

प्रोडक्शन हाउस : रेड चिली एंटरटेनमेंट

नेटवर्थ: 1600 करोड़

2002 में गौरी खान और उनके पति शाहरुख खान ने फिल्म मेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन फर्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की स्थापना की. इसे अब बंद हो चुकी ड्रीम्ज अनलिमिटेड से नया रूप दिया गया था, जिसे इस कपल ने 1999 में शुरू किया था. इसके तहत उन्होंने अपने हसबैंड की माई नेम इज खान (2010), रा.वन (2011), चेन्नई एक्सप्रेस (2013), हैप्पी न्यू ईयर (2014), दिलवाले (2015), डियर जिंदगी (2016), जब हैरी मेट सेजल और रईस (2017), जीरो (2019), डंकी (2023), जवान (2023) जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं. बता दें जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हैं.

7. करण जौहर

प्रोडक्शन हाउस: धर्मा प्रोडक्शन

नेटवर्थ: 1400 करोड़

जौहर अपने चचेरे भाई आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) में असिस्टेंट निर्देशक और एक्टर के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में आए. यह फिल्म अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. वहीं उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा कुछ कुछ होता है (1998) से निर्देशन में डेब्यू किया. करण अपने पिता यश जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड को चलाते हैं जिसकी स्थापना 1979 में हुई थी. नवंबर 2018 में, धर्मा प्रोडक्शंस ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट नाम से एक नया डिवीजन शुरू किया. करण ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले कल हो ना हो, दोस्ताना, ये जवानी है दीवानी, सिंबा, केसरी, धड़क जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

8. रोनी स्क्रूवाला

प्रोडक्शन हाउस: यूटीवी मोशन पिक्चर्स

नेटवर्थ: 1300 करोड़

रोनी स्क्रूवाला फिल्म मेकिंग कंपनी यूटीवी मोशन पिक्चर्स के फाउंडर हैं. उन्होंने रंग दे बसंती, चुप चुप के, जोधा अकबर, फैशन, गुजारिश, तीस मार खान, सत्याग्रह, द स्काई इज पिंक, सैम बहादुर और आजाद जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

9. एकता कपूर

प्रोडक्शन हाउस: बालाजी मोशन पिक्चर्स

नेटवर्थ: 95 करोड़

एकता कपूर को भारत के टेलीविजन को नया रूप देने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में बड़ा योगदान दिया है, जिससे भारत में सैटेलाइट टेलीविजन का बोलबाला हुआ. बालाजी मोश पिक्चर्स की शुरुआत 2001 में हुई थी और जिसके तबत पहली फिल्म क्योंकि... मैं झूठ नहीं बोलता प्रोड्यूस की थी. इसके अलावा एकता ने क्रू, ड्रीम गर्ल, वीरे दी वेडिंग, उड़ता पंजाब, द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 19, 2025, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.