ETV Bharat / state

युवा दिवस पर बनी सबसे बड़ी 3D रंगोली, मोहन यादव ने भी भरे रंग, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड - BHOPAL LARGEST RANGOLI

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाई गई. जिसे गोल्डन बुक ऑफवर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.

BHOPAL LARGEST RANGOLI
युवा दिवस पर बनी सबसे बड़ी 3D रंगोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 1:12 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है. यह रिकॉर्ड स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्य सरकार द्वारा जांच किए गए मिशन के मौके पर विश्व की सबसे बड़ी थ्री डी रंगोनी के रूप में बनाया गया. 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई इस थ्री डी रंगोली के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में यह अवार्ड आर्टिस्ट शिखा शर्मा और उनकी 12 सदस्यीय टीम को सौंपा. उधर इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद भी इस सबसे बड़ी रंगोली में आर्टिस्ट के साथ रंग भरे.

4 हजार किलो रंगों से तैयारी हुई रंगोली

भोपाल के शौर्य स्मारक में यह थ्री डी रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई. इसका आकार 225 बाई 80 है. इसे बनाने में 4 किलो ऑर्गेनिक कलर का उपयोग हुआ है. रंगोली बनाने वाली ऑटिस्ट शिखा शर्मा बताती हैं कि "12 टीम मेंबर के साथ मिलकर इस रंगोली को बनाने में 48 घंटे का वक्त लगा. शिखा शर्मा बताती हैं कि यह रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट पर बनाई गई है. इसके पहले 11वां वर्ल्ड रिकॉर्ड 84 हजार स्क्वायर फीट का बनाया था. वह एक प्रोट्रेट रंगोली थी.

भोपाल में बना रंगोली का रिकार्ड (ETV Bharat)

प्रयागराज महाकुंभ में 55 हजार स्क्वायर फीट में रिएरिलिस्ट रंगोली बनाई थी, जबकि यह थ्री डी रंगोली है. अब मेरी कोशिश है कि 1 लाख स्क्वायर फीट की रंगोली बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाए. इसके लिए आने वाले उज्जैन सिंहस्थ के लिए तैयारी की जा रही है. शिखा शर्मा नेपाल और थाईलैंड में उत्कृष्टता पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. उन्हें जयपुर के इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में भी गोल्ड मेडल मिल चुका है."

SWAMI VIVEKANANDA BIRTH ANNIVERSARY
सीएम मोहन यादव ने भी भरे रंग (ETV Bharat)

रंगोली बनाने में आई कई चुनौतियां

रंगोली बनाने वाली इस आर्टिस्ट शिखा शर्मा की टीम मेंबर अर्पिता राजपूत बताती हैं कि "इतनी बड़ी रंगोली बनाना चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन इसे बनाने में आनंद बहुत आया. रात में ओस बहुत गिरने से कारपेट गीला हो रहा था, इस वजह से इस पर कलर अच्छे से गिर नहीं रहे थे.

इससे फेस डल हो रहे थे और एक फेस को तीन से चार बार ठीक करना पड़ा. वहीं दिन में हवा तेज चल रही थी, इसलिए कलर उड़ रहे थे, इससे रंगोली खराब होने का डर था. इतनी बड़ी रंगोली बनाने चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन इसे बनाने में मजा बहुत आया."

मुख्यमंत्री ने भी भरे रंग

उधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विवेकानंद युवा शक्ति मिशन शुरू करने के पहले इस रंगोली का अवलोकन किया और मुख्यमंत्री ने शिखा शर्मा और उनकी टीम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सौंपा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलाकार शिखा शर्मा के साथ इस रंगोली में खुद में रंग भरे.

भोपाल: मध्य प्रदेश के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है. यह रिकॉर्ड स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्य सरकार द्वारा जांच किए गए मिशन के मौके पर विश्व की सबसे बड़ी थ्री डी रंगोनी के रूप में बनाया गया. 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई इस थ्री डी रंगोली के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में यह अवार्ड आर्टिस्ट शिखा शर्मा और उनकी 12 सदस्यीय टीम को सौंपा. उधर इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद भी इस सबसे बड़ी रंगोली में आर्टिस्ट के साथ रंग भरे.

4 हजार किलो रंगों से तैयारी हुई रंगोली

भोपाल के शौर्य स्मारक में यह थ्री डी रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई. इसका आकार 225 बाई 80 है. इसे बनाने में 4 किलो ऑर्गेनिक कलर का उपयोग हुआ है. रंगोली बनाने वाली ऑटिस्ट शिखा शर्मा बताती हैं कि "12 टीम मेंबर के साथ मिलकर इस रंगोली को बनाने में 48 घंटे का वक्त लगा. शिखा शर्मा बताती हैं कि यह रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट पर बनाई गई है. इसके पहले 11वां वर्ल्ड रिकॉर्ड 84 हजार स्क्वायर फीट का बनाया था. वह एक प्रोट्रेट रंगोली थी.

भोपाल में बना रंगोली का रिकार्ड (ETV Bharat)

प्रयागराज महाकुंभ में 55 हजार स्क्वायर फीट में रिएरिलिस्ट रंगोली बनाई थी, जबकि यह थ्री डी रंगोली है. अब मेरी कोशिश है कि 1 लाख स्क्वायर फीट की रंगोली बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाए. इसके लिए आने वाले उज्जैन सिंहस्थ के लिए तैयारी की जा रही है. शिखा शर्मा नेपाल और थाईलैंड में उत्कृष्टता पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. उन्हें जयपुर के इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में भी गोल्ड मेडल मिल चुका है."

SWAMI VIVEKANANDA BIRTH ANNIVERSARY
सीएम मोहन यादव ने भी भरे रंग (ETV Bharat)

रंगोली बनाने में आई कई चुनौतियां

रंगोली बनाने वाली इस आर्टिस्ट शिखा शर्मा की टीम मेंबर अर्पिता राजपूत बताती हैं कि "इतनी बड़ी रंगोली बनाना चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन इसे बनाने में आनंद बहुत आया. रात में ओस बहुत गिरने से कारपेट गीला हो रहा था, इस वजह से इस पर कलर अच्छे से गिर नहीं रहे थे.

इससे फेस डल हो रहे थे और एक फेस को तीन से चार बार ठीक करना पड़ा. वहीं दिन में हवा तेज चल रही थी, इसलिए कलर उड़ रहे थे, इससे रंगोली खराब होने का डर था. इतनी बड़ी रंगोली बनाने चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन इसे बनाने में मजा बहुत आया."

मुख्यमंत्री ने भी भरे रंग

उधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विवेकानंद युवा शक्ति मिशन शुरू करने के पहले इस रंगोली का अवलोकन किया और मुख्यमंत्री ने शिखा शर्मा और उनकी टीम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सौंपा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलाकार शिखा शर्मा के साथ इस रंगोली में खुद में रंग भरे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.