भोपाल: मध्य प्रदेश के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है. यह रिकॉर्ड स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्य सरकार द्वारा जांच किए गए मिशन के मौके पर विश्व की सबसे बड़ी थ्री डी रंगोनी के रूप में बनाया गया. 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई इस थ्री डी रंगोली के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में यह अवार्ड आर्टिस्ट शिखा शर्मा और उनकी 12 सदस्यीय टीम को सौंपा. उधर इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद भी इस सबसे बड़ी रंगोली में आर्टिस्ट के साथ रंग भरे.
4 हजार किलो रंगों से तैयारी हुई रंगोली
भोपाल के शौर्य स्मारक में यह थ्री डी रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई. इसका आकार 225 बाई 80 है. इसे बनाने में 4 किलो ऑर्गेनिक कलर का उपयोग हुआ है. रंगोली बनाने वाली ऑटिस्ट शिखा शर्मा बताती हैं कि "12 टीम मेंबर के साथ मिलकर इस रंगोली को बनाने में 48 घंटे का वक्त लगा. शिखा शर्मा बताती हैं कि यह रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट पर बनाई गई है. इसके पहले 11वां वर्ल्ड रिकॉर्ड 84 हजार स्क्वायर फीट का बनाया था. वह एक प्रोट्रेट रंगोली थी.
प्रयागराज महाकुंभ में 55 हजार स्क्वायर फीट में रिएरिलिस्ट रंगोली बनाई थी, जबकि यह थ्री डी रंगोली है. अब मेरी कोशिश है कि 1 लाख स्क्वायर फीट की रंगोली बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाए. इसके लिए आने वाले उज्जैन सिंहस्थ के लिए तैयारी की जा रही है. शिखा शर्मा नेपाल और थाईलैंड में उत्कृष्टता पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. उन्हें जयपुर के इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में भी गोल्ड मेडल मिल चुका है."
रंगोली बनाने में आई कई चुनौतियां
रंगोली बनाने वाली इस आर्टिस्ट शिखा शर्मा की टीम मेंबर अर्पिता राजपूत बताती हैं कि "इतनी बड़ी रंगोली बनाना चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन इसे बनाने में आनंद बहुत आया. रात में ओस बहुत गिरने से कारपेट गीला हो रहा था, इस वजह से इस पर कलर अच्छे से गिर नहीं रहे थे.
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 12, 2025
इससे फेस डल हो रहे थे और एक फेस को तीन से चार बार ठीक करना पड़ा. वहीं दिन में हवा तेज चल रही थी, इसलिए कलर उड़ रहे थे, इससे रंगोली खराब होने का डर था. इतनी बड़ी रंगोली बनाने चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन इसे बनाने में मजा बहुत आया."
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शौर्य स्मारक, भोपाल में विश्व की सबसे बड़ी 3-D रंगोली का शुभारंभ https://t.co/14CaopcqBI
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) January 12, 2025
- मध्य प्रदेश में बना गीता पाठ का वर्ल्ड रिकार्ड, 3721 पुरोहितों ने 9 मिनट तक किया सस्वर वाचन -
- तानसेन समारोह में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, भारतीय और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट का दिखा गजब तालमेल
मुख्यमंत्री ने भी भरे रंग
उधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विवेकानंद युवा शक्ति मिशन शुरू करने के पहले इस रंगोली का अवलोकन किया और मुख्यमंत्री ने शिखा शर्मा और उनकी टीम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सौंपा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलाकार शिखा शर्मा के साथ इस रंगोली में खुद में रंग भरे.