रतलाम: नगर निगम द्वारा शहर में फोरलेन सड़क बनाने की योजना का कांग्रेस और कुछ आम जनता भी विरोध कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि पूर्व में बनाए गए डिवाइडर और फोरलेन सड़क की वजह से जनता को परेशानी हो रही है. इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं. हाल ही में नगर निगम ने कोठारी मार्केट से शासकीय कॉलेज तक और कस्तूरबा नगर के गली नंबर 7 में डिवाइडर बनाकर फोरलेन रोड बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नगर निगम के फोरलेन प्रोजेक्ट को लेकर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. अधिकांश लोगों ने इसे असुविधाजनक और ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने वाला प्रोजेक्ट बताया है.
सोशल मीडिया पर योजना का हो रहा है विरोध
लोगों ने कहा कि शहर के आंतरिक रोड पर डिवाइडर बनाकर उन्हें फोरलेन तो बनाया जा रहा है, लेकिन कई जगह पर्याप्त चौड़ाई नहीं होने की वजह से यह सड़के केवल नाम की फोर लाइन बनकर रह गई है. शहर के चांदनी चौक क्षेत्र, लोकेंद्र टॉकीज से सैलाना बस स्टैंड तक बने डिवाइडर वाले फोरलेन पर हर दिन जाम की स्थिति पैदा होती है. नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग पर सवाल उठाते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कम चौड़ी सड़क को फोरलेन बनाने का फार्मूला रतलाम नगर निगम के इंजीनियरों के पास ही है. बाजार क्षेत्र में बने डिवाइडर से हो रही असुविधा के बारे में भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा है.