मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'पतली सड़क पर बना दिए डिवाइडर', रतलाम नगर निगम का फोरलेन प्रोजेक्ट, सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रोल - Ratlam Four Lane Project

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 10:37 PM IST

नगर निगम ने हाल ही में रतलाम के कुछ हिस्सों में फोरलेन सड़क बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस इस योजना को निशाना बना रही है. कहा जा रहा है कि कम चौड़ी सड़क पर डिवाइडर बनाकर उसे फोरलेन बना देने से लोगों को परेशानी हो रही है.

RATLAM FOUR LANE PROJECT
रतलाम नगर निगम का फोरलेन प्रोजेक्ट का सोशल मीडिया पर विरोध (ETV Bharat)

रतलाम: नगर निगम द्वारा शहर में फोरलेन सड़क बनाने की योजना का कांग्रेस और कुछ आम जनता भी विरोध कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि पूर्व में बनाए गए डिवाइडर और फोरलेन सड़क की वजह से जनता को परेशानी हो रही है. इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं. हाल ही में नगर निगम ने कोठारी मार्केट से शासकीय कॉलेज तक और कस्तूरबा नगर के गली नंबर 7 में डिवाइडर बनाकर फोरलेन रोड बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नगर निगम के फोरलेन प्रोजेक्ट को लेकर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. अधिकांश लोगों ने इसे असुविधाजनक और ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने वाला प्रोजेक्ट बताया है.

फोरलेन प्रोजेक्ट का विरोध (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर योजना का हो रहा है विरोध

लोगों ने कहा कि शहर के आंतरिक रोड पर डिवाइडर बनाकर उन्हें फोरलेन तो बनाया जा रहा है, लेकिन कई जगह पर्याप्त चौड़ाई नहीं होने की वजह से यह सड़के केवल नाम की फोर लाइन बनकर रह गई है. शहर के चांदनी चौक क्षेत्र, लोकेंद्र टॉकीज से सैलाना बस स्टैंड तक बने डिवाइडर वाले फोरलेन पर हर दिन जाम की स्थिति पैदा होती है. नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग पर सवाल उठाते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कम चौड़ी सड़क को फोरलेन बनाने का फार्मूला रतलाम नगर निगम के इंजीनियरों के पास ही है. बाजार क्षेत्र में बने डिवाइडर से हो रही असुविधा के बारे में भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा है.

ये भी पढ़ें:

नगर निगम में दनदनाती पहुंची लोकायुक्त टीम, कर्मचारियों के छूटे पसीने, इस मामले को लेकर की पूछताछ

जबलपुर के किसानों के लिए रिंग रोड बनी आफत, खरीफ की फसल चौपट होने के पूरे आसार

'फोरलेन नामकरण से सड़क चौड़ी नहीं हो जाती'

शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय का कहना कि जहां पर्याप्त जगह मौजूद है, वहां पर फोरलेन बनाया जाना उचित है, लेकिन 40-50 फीट चौड़ी सड़क पर बीच में डिवाइडर बनाकर उसका नामकरण फोरलेन कर देने से सड़क चौड़ी नहीं हो जाती. उसके लिए पहले अतिक्रमण हटाना होगा और सड़क को चौड़ा करना होगा. कांग्रेस जनहित में इस मुद्दे को उठाएगी.

शहर के समाजसेवी और व्यापारी प्रकाश लोढ़ा ने कहा कि 'विकास कार्यों में व्यापारी वर्ग नगर निगम के साथ खड़ा है, लेकिन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाए बिना केवल बीच में डिवाइडर बना देने से फोरलेन सड़क नहीं बन जाती. लोगों को ऐसे संकरे फोरलेन पर असुविधा ही हो रही है.'

इस मामले पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्टका कहना है कि "पूर्व में बनाई गई फोरलेन सड़क के दोनों तरफ दुकानदार और लोग वाहन खड़ा कर देते हैं. वाहनों की पार्किंग के लिए कुछ स्थान चिन्हित कर व्यवस्था की जा रही है. इसके बाद बाजार क्षेत्र में इन सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बनेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details