गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके स्वयंसेवकों द्वारा वीएम फील्ड के पास होली मिलन समारोह आयोजन किया गया. इस दौरान स्वयंसेवको ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पारंपरिक गीतों के साथ होली मनाई. दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा हर साल की तरह इस साल भी स्वयंसेवकों द्वारा धूम-धाम से होली मिलन समारोह मनाया गया.
होली करता है भाईचारे का एहसास: होली मिलन समारोह के दौरान संघ के जिला संपर्क प्रमुख नीलमणी शाही व जिला व्यवस्था सह प्रमुख चंचल कुमार ने कहा कि सनातनी संस्कृति में त्यौहारों का अपना एक पौराणिक महत्व होता है. हमारे त्यौहार अपने आप में प्रकृति की तमाम सुंदरता को समेटे हुए होते हैं, जो मनुष्य सहित तमाम प्राणियों में ऊर्जा का प्रवाह करते हैं. इन्हीं त्योहारों में से होली का त्यौहार भी आता है जो मानव जीवन में आपसी भाईचारे का एहसास कराता है. इस दिन लोग अपने सारे मतभेद, गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं.