बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RSS के स्वयंसेवकों ने गुलाल लगाकर मनाई होली, मिलन समारोह में पारंपरिक गीतों पर किया डांस - Holi Milan Samaroh

Holi Milan Samaroh In Gopalganj: बिहार में आज कई जगहों पर होली मनाई जा रही है. गोपालगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली मिलन समारोह माया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 1:54 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके स्वयंसेवकों द्वारा वीएम फील्ड के पास होली मिलन समारोह आयोजन किया गया. इस दौरान स्वयंसेवको ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पारंपरिक गीतों के साथ होली मनाई. दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा हर साल की तरह इस साल भी स्वयंसेवकों द्वारा धूम-धाम से होली मिलन समारोह मनाया गया.

होली मिलन समारोह का आयोजन

होली करता है भाईचारे का एहसास: होली मिलन समारोह के दौरान संघ के जिला संपर्क प्रमुख नीलमणी शाही व जिला व्यवस्था सह प्रमुख चंचल कुमार ने कहा कि सनातनी संस्कृति में त्यौहारों का अपना एक पौराणिक महत्व होता है. हमारे त्यौहार अपने आप में प्रकृति की तमाम सुंदरता को समेटे हुए होते हैं, जो मनुष्य सहित तमाम प्राणियों में ऊर्जा का प्रवाह करते हैं. इन्हीं त्योहारों में से होली का त्यौहार भी आता है जो मानव जीवन में आपसी भाईचारे का एहसास कराता है. इस दिन लोग अपने सारे मतभेद, गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं.

एक-दूसरे को जमकर लगाया गुलाल

ऐसी होली से बनाए दूरी:उन्होंने कहा कि हमें होली का त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनाना चाहिए. इधर हिंदू त्योहारों पर कुठाराघात करने वाली शक्तियों द्वारा होली के त्यौहार को विकृत करने का षड्यंत्र किया जा रहा है, उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमारे त्यौहार अहिंसा को बढ़ावा देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कपड़ा फाड़ होली से भी दूर रहना चाहिए.

"सनातनी संस्कृति में सभी त्यौहारों का अपना एक पौराणिक महत्व होता है. होली के त्योहार को हम लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर पारंपरिक गीतों के साथ होली मनाया है."-नीलमणि शाही, जिला संपर्क प्रमुख

पढ़ें-'आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें, इस बार हर्बल होली खेलें', DM ने की लोगों से अपील - Holi Celebration In Masaurhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details