रोहतक में महिला और उसकी मां ने मिलकर युवक पर रेप का आरोप लगाया है. खबर है कि महिला ने दो लाख रुपये लेकर अपनी बेटी की शादी तलाकशुदा युवक से करवा दी. शादी के कुछ महीने बाद युवती की मां ने अपने दामाद से तीन लाख रुपये और मांगे. युवक ने पैसे देने से इंकार कर दिया, इसके बाद युवक की पत्नी और उसकी मां ने मिलकर युवक पर रेप का आरोप लगाया और मामला दर्ज करवा दिया.
अब युवक ने एसपी रोहतक को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. युवक ने सबूत के तौर पर शादी की फोटो और अन्य कागजात भी पेश किए हैं. युवक ने बताया कि वो महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में कर्मचारी है. शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले परिवार से उसकी जान पहचान है. इस परिवार की एक महिला और उसका पति साल 2023 में युवक के पास आए और कहा कि उन्हें 2 लाख रुपये की जरूरत है.
महिला और उसके पति ने लालच दिया कि अगर वो उन्हें 2 लाख रुपये दे देगा, तो वो अपनी बेटी की शादी युवक से करा देंगे. युवक को बताया गया कि उनकी बेटी का जन्म 4 मई 2005 को हुआ है. वो बालिग हो चुकी है. युवक का पहली पत्नी से तलाक हो चुका था, इसलिए उसने शादी के लिए हां कर दी और महिला को 2 लाख रुपये दे दिए. दो लाख रुपये लेने के बाद महिला ने 20 जुलाई 2023 को अपनी बेटी की शादी कोर्ट में करवा दी.
इसके साथ लिव इन रिलेशनशिप का शपथ पत्र भी बनवाया. 5 महीने तक तो सब कुछ ठीक चला. इसके बाद महिला युवक के घर आई और 3 लाख रुपये और देने की मांग की. युवक ने 3 लाख रुपये ना होने की बात कही. इसके बाद महिला ने रिश्ता तोड़ने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद महिला अपनी बेटी को घर ले गई और 12 जनवरी 2024 को सिटी पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया.