हिसार : पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. हिसार में सूर्य नगर के पुल का उद्घाटन करने पहुंचे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द ही बुलाया जाएगा.
हिसार को सीएम ने दी सौगात : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार के सूर्य नगर में 68 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बने नए पुल का उद्घाटन करने के लिए हिसार पहुंचे हुए थे. सूर्य नगर के पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पुल के खुल जाने से लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही लोगों का समय भी बचेगा.
मोदी करेंगे हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन : वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हिसार के एयरपोर्ट का जल्द उद्घाटन करवाया जाएगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन करने के लिए बुलाया जाएगा.
दो लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी : साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में दो लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार तेज़ गति से काम कर रही है और पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के एक समान काम किया जाएगा और विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
![PM Modi will inaugurate Hisar Airport statement of CM Nayab Singh Saini](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-11-2024/hr-his-04-cm-visit-visbyte-hr10040_25112024164954_2511f_1732533594_696.jpg)
"गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं कांग्रेसी नेता" : नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने झूठ का सहारा लिया और झूठ के सहारे विकास पर ब्रेक लगाने का काम किया है. कांग्रेस ने पवित्र संविधान का अपमान करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती रही है. आज हरियाणा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और महाराष्ट्र के चुनावों में भी कांग्रेस की जबर्दस्त हार हई है. कांग्रेस के नेता गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.
"हरियाणा में डीएपी खाद की कमी नहीं" : हरियाणा में डीएपी खाद की कमी को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है. पिछले साल के मुकाबले बीस हजार मीट्रिक टन ज्यादा डीएपी खाद हरियाणा के किसानों को बंटवाई गई है और आगे भी खाद के पूरे इंतज़ाम किए जाएंगे. खाद की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
![PM Modi will inaugurate Hisar Airport statement of CM Nayab Singh Saini](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-11-2024/hr-his-04-cm-visit-visbyte-hr10040_25112024164954_2511f_1732533594_291.jpg)
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?
ये भी पढ़ें : सोनिया क्या छोड़ेंगी कांग्रेस ?, NCP नेताओं की उतारी आरती, सोशल मीडिया पोस्ट से उठे सवाल