ETV Bharat / state

हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ? - PM MODI PANIPAT VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत आएंगे. यहां पर वे LIC के प्रोग्राम में शामिल होने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM Narendra Modi Panipat Programme Update lic Mahila Sakhi scheme will be started in Haryana
हरियाणा आएंगे पीएम मोदी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 4:04 PM IST

पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आने वाले हैं. 9 दिसंबर को उनका पानीपत शहर आने का कार्यक्रम है. यहां आने के बाद वे जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रोग्राम में शामिल होने के साथ ही महिला सखी योजना की शुरुआत करेंगे.

पानीपत आएंगे पीएम मोदी : हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार हरियाणा के दौरे पर आने वाले हैं. वे 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत शहर आएंगे. पीएम मोदी यहां पर जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे और महिला सखी योजना की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद उनकी ये पहली जनसभा होगी. बताया जा रहा है कि उनके इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं पहुंचेंगी.

मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू : 9 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी के पानीपत दौरे को देखते हुए ग्राउंड को फाइनल कर लिया गया है. पानीपत के डीसी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि सेक्टर 13-17 का चयन पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए किया गया है. कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया जा चुका है. कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग बनाई जाएगी जहां पर 1 हजार से ज्यादा बसें खड़ी हो सकेंगी. इसके अलावा पब्लिक के बैठने के लिए 35 हजार से ज्यादा कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर टॉयलेट और पानी का इंतज़ाम भी किया जा रहा है. वहीं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत शहर से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की थी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आने वाले हैं. 9 दिसंबर को उनका पानीपत शहर आने का कार्यक्रम है. यहां आने के बाद वे जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रोग्राम में शामिल होने के साथ ही महिला सखी योजना की शुरुआत करेंगे.

पानीपत आएंगे पीएम मोदी : हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार हरियाणा के दौरे पर आने वाले हैं. वे 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत शहर आएंगे. पीएम मोदी यहां पर जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे और महिला सखी योजना की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद उनकी ये पहली जनसभा होगी. बताया जा रहा है कि उनके इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं पहुंचेंगी.

मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू : 9 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी के पानीपत दौरे को देखते हुए ग्राउंड को फाइनल कर लिया गया है. पानीपत के डीसी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि सेक्टर 13-17 का चयन पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए किया गया है. कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया जा चुका है. कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग बनाई जाएगी जहां पर 1 हजार से ज्यादा बसें खड़ी हो सकेंगी. इसके अलावा पब्लिक के बैठने के लिए 35 हजार से ज्यादा कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर टॉयलेट और पानी का इंतज़ाम भी किया जा रहा है. वहीं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत शहर से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की थी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बनाईं 13 कमेटियां, हुड्डा को चेयरमैन की नहीं मिली जिम्मेदारी, सावित्री जिंदल बनी 3 कमेटियों में मेंबर

ये भी पढ़ें : कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां

ये भी पढ़ें : सोनिया क्या छोड़ेंगी कांग्रेस ?, NCP नेताओं की उतारी आरती, सोशल मीडिया पोस्ट से उठे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.