हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में होगी राहुल गांधी की रैली, राव दान सिंह का दावा- पीएम की रैलियों का नहीं होगा कोई असर - Rao Dan Singh - RAO DAN SINGH

Rahul Gandhi Rally In Haryana: 22 मई को हरियाणा में राहुल गांधी की रैली होगी. कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने दावा किया कि दक्षिण हरियाणा के चरखी दादरी में 22 मई को होने वाली राहुल गांधी रैली पीएम मोदी की 23 मई को महेंद्रगढ़ में होने वाली रैली पर भारी पड़ेगी.

Rahul Gandhi Rally In Haryana
Rahul Gandhi Rally In Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 1:44 PM IST

Updated : May 18, 2024, 2:11 PM IST

चरखी दादरी होगी राहुल गांधी की रैली, पीएम की रैलियों का नहीं कोई असर, लोगों ने बनाया बदलाव का मन- राव दान सिंह (Etv Bharat)

चरखी दादरी: भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने बताया कि 22 मई को हरियाणा में राहुल गांधी की रैली होगी. रैली की तैयारियों को लेकर राव दान सिंह ने चरखी दादरी में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और उनकी ड्यूटी लगाई. राव दान सिंह ने दावा किया कि दक्षिण हरियाणा के चरखी दादरी में 22 मई को होने वाली राहुल गांधी रैली पीएम मोदी की 23 मई को महेंद्रगढ़ में होने वाली रैली पर भारी पड़ेगी.

22 मई को हरियाणा में राहुल गांधी की रैली: राव दान सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की रैली के बाद दक्षिण हरियाणा में कांग्रेस की फिजा ही बदल जाएगी. राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. रैली को लेकर राव दान सिंह ने चरखी दादरी के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और उनकी ड्यूटी तय की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर जाकर मजबूती के साथ फील्ड में जाने का आह्वान किया.

कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह का बीजेपी पर निशाना: राव दान सिंह ने बताया कि 22 मई को दादरी में महेंद्रगढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास राहुल गांधी बड़ी रैली करेंगे. रैली में एसआरके गुट के अलावा, भूपेंद्र हुड्डा समेत बड़े लीडर शिरकत करेंगे. उन्होंने दावा किया कि दादरी में राहुल गांधी की रैली के बाद पीएम मोदी की 23 को महेंद्रगढ़ में होने वाली रैली का कोई असर नहीं रहेगा.

कांग्रेस उम्मीदवार ने दावा कि पीएम मोदी ने पिछले चुनाव के दौरान दादरी में रैली की थी, तो उनके प्रत्याशी हार गये थे. इस बार भी पीएम मोदी की रैली में भाजपा का प्रत्याशी हारेगा और जनता सीधा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 'गरजेंगे' पीएम मोदी, अंबाला और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में दो रैलियां, जानें क्या होगा राजनीतिक असर - PM Modi Rally in Haryana

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 18, 2024, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details