ETV Bharat / international

बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाकर डॉगी पहुंच गई डॉक्टर के पास, देखें वीडियो - MOTHER DOG SAVES UNCONSCIOUS PUPPY

एक डॉगी अपने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाकर वेटनरी क्लिीनिक ले जाते दिखती है. क्लीनिक के सामने देखकर डॉक्टर भी हैरान रह जाते हैं.

The dog reached the doctor with the unconscious puppy in its mouth
बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाकर डॉगी पहुंच गई डॉक्टर के पास (X @Yoda4ever)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2025, 5:23 PM IST

अंकारा : इंसान की नहीं बल्कि जानवरों में भी अपने बच्चों के प्रति प्रेम और देखभाल की भावनाएं होती हैं. ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में आया है, जिसमें एक मादा डॉगी अपने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाकर वेटनरी क्लीनिक ले जाते हुए देखाई पड़ रही है. यह घटना तुर्की की है.

इतना ही नहीं डॉगी अपने बच्चे को बेयलिकडुजू अल्फा वेटरनरी क्लिनिक के दरवाजे पर रख देती है. इसे देखकर डॉक्टर भी चौंक जाते हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की मदद का इंतजार करने की जगह डॉगी ने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाया और बिना देरी किए सीधा स्वास्थ्य सेवा केंद्र पहुंच गई. जिससे उसके बच्चे को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके.

हालांकि बेजुबान मां का प्रयास व्यर्थ नहीं गया और डॉक्टर पिल्ले को होश में लाने में सफल रहे. डॉक्टरों के अनुसार, पिल्ले को बेहोशी और हाइपोथर्मिया की हालत में लाया गया था. फिलहाल उसकी क्लीनिक में देखरेख हो रही है.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वेटनरी डॉक्टर बटुरलप डोगन ने बताया कि उनके मित्र एमिर ने देखा कि एक मादा कुत्ता मदद के लिए उनकी क्लीनिक के दरवाजे पर खड़ी थी. इसके बाद एमिर ने तुरंत दरवाजा खोला और पिल्ले को उठा लिया.

उस समय पिल्ले का शरीर ठंडा पड़ा हुआ था और शरीर में किसी तरह की हलचल भी नहीं हो रही थी. एमिर को लगा कि शायद पिल्ला मर गया है. लेकिन जब डोगन और एमिर ने पिल्ले की हार्टबीट को चेक किया तो पता चला कि दिल धड़क रहा था. इसके बाद दोनों तुरंत पिल्ले को होश में लाने के प्रयास में जुट गए और उन्हें इसमें सफलता भी मिली.

ये भी पढ़ें- Watch: पृथ्वी से टकराया उल्कापिंड, पहली बार आवाज के साथ रिकॉर्ड हुआ वीडियो

अंकारा : इंसान की नहीं बल्कि जानवरों में भी अपने बच्चों के प्रति प्रेम और देखभाल की भावनाएं होती हैं. ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में आया है, जिसमें एक मादा डॉगी अपने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाकर वेटनरी क्लीनिक ले जाते हुए देखाई पड़ रही है. यह घटना तुर्की की है.

इतना ही नहीं डॉगी अपने बच्चे को बेयलिकडुजू अल्फा वेटरनरी क्लिनिक के दरवाजे पर रख देती है. इसे देखकर डॉक्टर भी चौंक जाते हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की मदद का इंतजार करने की जगह डॉगी ने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाया और बिना देरी किए सीधा स्वास्थ्य सेवा केंद्र पहुंच गई. जिससे उसके बच्चे को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके.

हालांकि बेजुबान मां का प्रयास व्यर्थ नहीं गया और डॉक्टर पिल्ले को होश में लाने में सफल रहे. डॉक्टरों के अनुसार, पिल्ले को बेहोशी और हाइपोथर्मिया की हालत में लाया गया था. फिलहाल उसकी क्लीनिक में देखरेख हो रही है.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वेटनरी डॉक्टर बटुरलप डोगन ने बताया कि उनके मित्र एमिर ने देखा कि एक मादा कुत्ता मदद के लिए उनकी क्लीनिक के दरवाजे पर खड़ी थी. इसके बाद एमिर ने तुरंत दरवाजा खोला और पिल्ले को उठा लिया.

उस समय पिल्ले का शरीर ठंडा पड़ा हुआ था और शरीर में किसी तरह की हलचल भी नहीं हो रही थी. एमिर को लगा कि शायद पिल्ला मर गया है. लेकिन जब डोगन और एमिर ने पिल्ले की हार्टबीट को चेक किया तो पता चला कि दिल धड़क रहा था. इसके बाद दोनों तुरंत पिल्ले को होश में लाने के प्रयास में जुट गए और उन्हें इसमें सफलता भी मिली.

ये भी पढ़ें- Watch: पृथ्वी से टकराया उल्कापिंड, पहली बार आवाज के साथ रिकॉर्ड हुआ वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.