ETV Bharat / state

अनिल विज का मोहन लाल बड़ौली पर बड़ा बयान, बोले- 'पार्टी की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए' - RAPE CASE ON MOHAN LAL BADOLI

मोहन लाल बड़ौली पर लगे रेप के आरोप मामले में अनिल विज ने उन्हें पद से इस्तीफा देने की बात कही है.

Rape case on Mohan Lal Badoli
Rape case on Mohan Lal Badoli (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 3:31 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 4:36 PM IST

अंबाला: हरियाणा बीजेपी प्रमुख मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ रेप केस दर्ज होने के बाद सियासत तेज हो गई है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. विज ने कहा कि मोहन लाल ने कहा मैं निर्दोष हूं और जो गवाह थी, वह भी कह रही है कि मैं निर्दोष हूं. विज ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में भी मोहन लाल बड़ौली निर्दोष साबित होंगे. लेकिन जब तक हिमाचल की पुलिस बड़ौली को निर्दोष साबित नहीं कर देती, तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उनको इस पद से त्यागपत्र देना चाहिए. दरअसल, इन दिनों बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

क्या है पूरा मामला: रेप केस मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मुताबिक, बड़ौली और मित्तल ने इस कृत्य का वीडियो बना लिया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. प्राथमिकी 13 दिसंबर, 2024 को सोलन जिले के कसौली में दर्ज की गई थी.

Rape case on Mohan Lal Badoli (Etv Bharat)

हुड्डा पर क्या बोले विज: वहीं, हुड्डा ने अपने बयान में कहा था कि एक भी पावर प्लांट नहीं लगा और सरचार्ज लगाकर लोगों के साथ विश्वासघात किया है. जिस पर हुड्डा को बयान बहादुर बताते हुए विज ने कहा कि यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट लगाने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं. उसके लिए कल पर्यावरण मंत्री से बात की होगी. जिसकी आज चिट्ठी आ गई है. आज हम बीएचईएल को अपना काम शुरू करने की चिट्ठी जारी कर देंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सामूहिक दुष्कर्म का भिवानी में विरोध, प्रदर्शनकारियों ने बड़ौली का पुतला फूंका

ये भी पढ़ें: कैथल में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

अंबाला: हरियाणा बीजेपी प्रमुख मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ रेप केस दर्ज होने के बाद सियासत तेज हो गई है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. विज ने कहा कि मोहन लाल ने कहा मैं निर्दोष हूं और जो गवाह थी, वह भी कह रही है कि मैं निर्दोष हूं. विज ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में भी मोहन लाल बड़ौली निर्दोष साबित होंगे. लेकिन जब तक हिमाचल की पुलिस बड़ौली को निर्दोष साबित नहीं कर देती, तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उनको इस पद से त्यागपत्र देना चाहिए. दरअसल, इन दिनों बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

क्या है पूरा मामला: रेप केस मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मुताबिक, बड़ौली और मित्तल ने इस कृत्य का वीडियो बना लिया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. प्राथमिकी 13 दिसंबर, 2024 को सोलन जिले के कसौली में दर्ज की गई थी.

Rape case on Mohan Lal Badoli (Etv Bharat)

हुड्डा पर क्या बोले विज: वहीं, हुड्डा ने अपने बयान में कहा था कि एक भी पावर प्लांट नहीं लगा और सरचार्ज लगाकर लोगों के साथ विश्वासघात किया है. जिस पर हुड्डा को बयान बहादुर बताते हुए विज ने कहा कि यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट लगाने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं. उसके लिए कल पर्यावरण मंत्री से बात की होगी. जिसकी आज चिट्ठी आ गई है. आज हम बीएचईएल को अपना काम शुरू करने की चिट्ठी जारी कर देंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सामूहिक दुष्कर्म का भिवानी में विरोध, प्रदर्शनकारियों ने बड़ौली का पुतला फूंका

ये भी पढ़ें: कैथल में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

Last Updated : Jan 18, 2025, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.