नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की और स्पष्ट रूप से कहा कि, 'कोई भी घरेलू क्रिकेट को हल्के में नहीं लेता है'. रोहित शर्मा ने अपना आखिरी रणजी में साल 2015 में केला था. अब 2025 में फिर से वह लगभग 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेले हुए नजर आएंगे.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित ने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत की टीम की घोषणा की है.
जब रोहित से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे से पहले मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में भाग लेने के बारे में पूछा गया, जिससे वह लय में आ सकें और आत्मविश्वास हासिल कर सकें. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं रणजी ट्रॉफी खेलूंगा'. भारतीय कप्तान ने यह भी बताया कि घरेलू क्रिकेट क्यों महत्वपूर्ण है और कहा कि कोई भी घरेलू क्रिकेट को हल्के में नहीं लेता है.
MARK YOUR DATES, ROHIT SHARMA IS GOING TO PLAY RANJI TROPHY.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2025
- January 23rd at BKC, Captain returns 🔥 pic.twitter.com/VDv43VmuDd
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'कोई भी घरेलू क्रिकेट को हल्के में नहीं लेता है. यह सिर्फ इस बात पर आधारित है कि कोई व्यक्ति किस तरह से सीजन से गुजरा है और उसे कितने आराम की जरूरत है. इन सबके आधार पर हम तय करते हैं कि हम खिलाड़ियों का प्रबंधन कैसे करेंगे. पिछले 6-7 सालों में अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें, तो हम क्रिकेट के दौरान 45 दिनों तक घर पर नहीं बैठे हैं. आपको आईपीएल खत्म होने पर समय मिलता है, उसके बाद कुछ नहीं होता है. हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है और मार्च में समाप्त होता है, जो खिलाड़ी सभी प्रारूपों में नहीं खेल रहे हैं और जब घरेलू क्रिकेट हो रहा है, तो वह खेल सकते हैं'.
रोहित ने आगे कहा, 'मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, जब से मैंने नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, आपको मुश्किल से ही समय मिलता है. जब आप नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको आराम की जरूरत होती है, बस तरोताजा होने के लिए. कोई भी इसे हल्के में नहीं लेता है'. रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच 23 जनवरी को खेला जाने वाले हैं, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे.