पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तेजी से तैयारियां की जा रही है. इस बीच स्कूली छात्रों में चुनावी त्यौहार का उत्साह देखने को मिल रहा है. छात्राओं द्वारा जिलाप्रशासन के विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन:मिली जानकारी के अनुसार, 'मेरा वोट मेरा अधिकार' अभियान के तहत मसौढ़ी में स्कूली छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां इस आयोजन के जरिए मतदाताओं को वोट और उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. यह आयोजन मसौढ़ी स्थित नवल किशोर बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की सभी छात्राओं की ओर से किया गया था. जहां छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न रंगोलिया बनाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.
पटना के मसौढ़ी में छात्राओं ने मतदाताओं को वोट के प्रति किया जागरूक 1 जून को होगा चुनाव: दरअसल, आगामी 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है, जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तेजी से लगा हुआ है. इस बीच से अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए लगातार गांव से लेकर शहर तक मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. बता दें कि जिले में प्रत्येक दिन हाथों में मेहंदी लगाकर रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, गीत, संगी, रैली, मानव श्रृंखला आदि का आयोजन कर बनाकर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है.
"लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जहां सभी छात्राओं ने वोट के अधिकार मतदाता अभियान का संदेश बनाई है. हमारी सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अपने वोट के अधिकार का जरूर प्रयोग करें." - अनामिका गुप्ता, प्राचार्या, नवल किशोर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय
इसे भी पढ़े-बिहार दिवस पर मसौढ़ी में स्कूली छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली, मतदाताओं को किया जागरूक - BIHAR DIWAS 2024