पाकुड़ः राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने डेमोग्राफी चेंज पर पाकुड़ में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में न तो डेमोग्राफी बदलाव हो रहा है और न ही बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कुछ लोगों की दिमाग की उपज है.
पाकुड़ में बयान देते राजमहल सांसद विजय हांसदा. (वीडियो-ईटीवी भारत) डेमोग्राफी चेंज और बांग्लादेशी घुसपैठ की चाहे तो करा लें जांचः राजमहल सांसद
पाकुड़ में राजमहल सांसद ने कहा कि झारखंड में इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी से जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक डेमोग्राफी बदलने और बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला है इसकी जांच करा लें.
भाजपा पर लगाया समाज को बांटने को कोशिश करने का आरोप
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि जहां भी भाजपा को वोट नहीं मिलता है, वहां उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठ दिखाई देता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज की बात कर भाजपा के लोग देश और समाज को बांटना चाहते हैं.
तारानगर हिंसा में गांव छोड़कर गए लोगों से वापस लौटने की अपील
इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ सदर प्रखंड के तारानगर में हिंसा के बाद गांव छोड़ने वाले लोगों से गांव लौटने की अपील की है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा है कि प्रशासन ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराएगा.
प्रशासन तारानगर के ग्रामीणों को मुहैया कराएगा सुरक्षा
राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि तारानगर हिंसा के मामले में प्रशासन ने एक्शन लिया है और कई उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी हुई है. यदि सुरक्षा दृष्टिकोण से कोई परिवार गांव छोड़कर गए हैं तो अपने घर लौट जाएं. प्रशासन ग्रामीणों को सुरक्षा देगा.
ये भी पढ़ें-
पाकुड़ में भड़की हिंसा के बाद भय के साए में लोग, डीसी और एसपी ने किया गांवों का दौरा, ग्रामीणों को दिया सुरक्षा का आश्वासन - Violence in Pakur
पाकुड़ के इलामी गांव में दो गुटों में मारपीट, पुलिस पार्टी पर भी पथराव, दो जवान घायल - Fight between two groups in Pakur
पाकुड़ में समुदाय विशेष के लोगों ने आदिवासी परिवार पर किया हमला, जमीन को लेकर हुआ विवाद, भाजपा ने बताया लैंड जिहाद, धारा 144 लागू - fight over land dispute in Pakur