मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में स्टेट हाइवे पर दूध लूटने के लिए बड़े बर्तन लेकर उमड़े ग्रामीण

राजगढ़ में दूध का टैंकर पलट गया. इसके बाद ग्रामीण दूध लूटने के लिए टूट पड़े. बड़े बर्तनों में दूध भरकर ले गए.

Rajgarh Milk Tanker Overturned
देवास जा रहा दूध का टैंकर पलटा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 11 hours ago

राजगढ़।राजगढ़ जिले में रविवार को अनियंत्रित गति के बीच स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण दूध से भरा टैंकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर दोनों सुरक्षित हैं. दूध का टैंकर पलटने की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े. ग्रामीणों की भीड़ बर्तन लेकर जमा हो गई और फिर दूध की लूट मच गई. यह मामला रविवार की सुबह राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र का है.

नरसिंहगढ़ की तरफ से देवास जा रहा था दूध का टैंकर

दूध का यह टैंकर आयस्टर फ्रेश मिल्क लिमिटेड कंपनी का था, जोकि दूध लेकर नरसिंहगढ़ की तरफ से देवास की और जा रहा था. बोड़ा नगरीय क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर पूर्व ही दूध का यह टैंकर स्टीयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे लगभग 15 हजार लीटर दूध था. ऐसे में आसपास निवास करने वाले ग्रामीण दूध को लूटने के लिए बड़े बर्तन लेकर टैंकर के पास पहुंचे और दूध की लूट शुरू हो गई. मौके पर से गुजर रहे लोगों ने इसके वीडियो बनाए.

टैंकर पलटते ही ग्रामीण दूध लूटने के लिए टूट पड़े (ETV BHARAT)

ALSO READ :

इंदौर में तेज रफ्तार कार का कहर, रोंगटे खड़े हो जाएंगे, युवक को एक किमी घसीटा

देर रात एक्टिवा से लॉन्ग ड्राइव पर निकले युवक-युवती, सोचा नहीं था ऐसा हो जाएगा

दूध लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दूध लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दुर्घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना लगी मौके पर पहुंची और दूध भरकर ले जा रही भीड़ को तितरबितर किया गया. काफी दूध पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. ग्रामीणों का कहना है कि दूध वैसे भी बह रहा था. इसलिए इसका सदुपयोग करने के लिए वे लोग बर्तन लेकर मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details