ETV Bharat / state

महाकुंभ जा रही बस की ट्रेलर से भिडंत, कंडक्टर की मौत, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर लंबा जाम - ANUPPUR ROAD ACCIDENT

अनूपपुर में बस और ट्रेलर की भिडंत हो गई. हादसे में बस कंडेक्टर की मौत. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर लगा लंबा जाम.

anuppur road accident
अनूपपुर में बस और ट्रेलर की भिडंत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 10:05 AM IST

अनूपपुर: मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ऐसा ही एक हादसा अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर में हो गया. बुधवार सुबह मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार अलसुबह लगभग 5 बजे की है.

हादसे के बाद लगा लंबा जाम
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास रायपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार कंडक्टर की मौत हो गयी. वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सूचना पर जैतहरी थाना व छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर यातायात को बहाल करवाया जा रहा है.

Road Jam after accident
हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम (ETV Bharat)

रायपुर से महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु
अनूपपुर जिले के एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी ने ईटीवी भारत को बताया कि, ''बस रायपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए जा रही. बुधवार सुबह बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई. जिसमें कंडक्टर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. रोड पर लगे जाम को खुलवाया जा रहा है, ताकि आवागमन बाधित न हो सके.''

अनूपपुर: मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ऐसा ही एक हादसा अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर में हो गया. बुधवार सुबह मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार अलसुबह लगभग 5 बजे की है.

हादसे के बाद लगा लंबा जाम
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास रायपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार कंडक्टर की मौत हो गयी. वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सूचना पर जैतहरी थाना व छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर यातायात को बहाल करवाया जा रहा है.

Road Jam after accident
हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम (ETV Bharat)

रायपुर से महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु
अनूपपुर जिले के एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी ने ईटीवी भारत को बताया कि, ''बस रायपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए जा रही. बुधवार सुबह बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई. जिसमें कंडक्टर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. रोड पर लगे जाम को खुलवाया जा रहा है, ताकि आवागमन बाधित न हो सके.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.