राजगढ़।इन दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. ऐसा ही मामला राजगढ़ में भी देखने को मिला. जहां लोगों को पेयजल तक सही ढ़ंग से नसीब नहीं हो रहा है. इसी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 14 की महिलाएं गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय में पहुंची और मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गईं. महिलाओं का आरोप है कि लगभग एक माह से उनके यहां नल सही तरीके से नहीं चलाए जा रहे हैं.
पानी के लिए तरस रहे हैं लोग
जानकारी के मुताबिक राजगढ़ शहरवासियों को पेयजल सहित अन्य कार्यों के लिए जिला मुख्यलाय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहनपुरा डैम से जल उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी नगर पालिका की लापरवाही के कारण वार्ड क्रमांक 14 बाराद्वारी की जनता पानी के लिए तरस रही है. लोगों का आरोप है कि उन्हें करीब एक माह से समय पर जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उसी को लेकर महिलाएं एकत्रित होकर नगर पालिका पहुंची. जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका के मुख्य द्वार के बाहर धरना दिया.
ये भी पढ़ें: |