जयपुर : रविवार रात को प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद कई इलाकों में मौसम बदला है. खास तौर पर जयपुर संभाग और शेखावाटी इलाके में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और सूरज का दीदार मुश्किल हो चला है. जबकि सीकर और झुंझुनू जिले में भी कुछ जगहों पर हल्की बरसात की खबरें हैं. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक प्रदेश में दूसरा सिस्टम 26 दिसंबर से एक्टिव होगा. इसके बाद कई संभागों में बारिश भी होगी.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे. इनमें से एक पश्चिमी विक्षोभ 22 दिसंबर की रात से सक्रिय हो चुका है, जिसके कारण आज उत्तर और पश्चिमी राजस्थान के संभागों बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान बीकानेर, सीकर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं. इस परिवर्तन के कारण एक-दो दिन तक न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी, जबकि शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.
पढे़ं.राजस्थान के 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, इन इलाकों में और बढ़ेगा कोहरा
10 जिले शीतलहर की चपेट में :रविवार रात से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 24 घंटे यानी 23-24 दिसंबर तक रहेगा. मौसम के इस बदलाव के कारण राजधानी जयपुर में बीती रात से सर्द हवाओं ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने इस बीच प्रदेश के 10 जिलों में सोमवार को अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर को लेकर अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज अलर्ट वाले जिलों में दिन में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, मंगलवार 24 दिसंबर से आसमान साफ रहेगा. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है. 26 दिसंबर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के बाद 26 और 27 दिसंबर को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने की संभावना है. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं.