राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर बदलने वाला है मौसम, यहां गिरेंगे ओले, जारी हुआ अलर्ट - मौसम

Weather Forecast, राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट लेते हुए नजर आ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार से कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में इस तरह की संभावनाएं बन रही है. राज्य के जोधपुर, बीकानेर, सीकर, भरतपुर और जयपुर संभाग में आज बादल छाए रहेंगे. वहीं, 21 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा.

Rajasthan Weather Update
फिर बदलने वाला है मौसम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 9:27 AM IST

जयपुर. आज से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 21 फरवरी तक रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. जबकि कुछ जगहों पर ओले भी गिरने की संभावना है. राज्य के कुछ हिस्सों में आज 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 19-21 फरवरी तक मेघगर्जन, आंधी और बारिश होने की संभावना है. बारिश होने पर रात और दिन के तापमान में आंशिक गिरावट की संभावना है.

इन जिलों में बदलेगा मौसम : सोमवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, सीकर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर और बीकानेर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 20 फरवरी को अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. जबकि अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर और करौली में हवा चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ साथ मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें :बसंत ऋतु में बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर होगा शुरू, 13 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट

3 दिन पश्चिमी विक्षोभ का असर : राजस्थान में सोमवार 19 फरवरी से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिन तक नजर आएगा. इन जिलों में तापमान गिरेगा और सर्दी फिर से वापसी कर सकती है. फिलहाल, प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है.तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो है. इस तरह से पश्चिमी विक्षोभ सोमवार से लेकर बुधवार तक अपना असर दिखाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details