राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर ग्रीको व महिला कुश्ती दंगल कल से, 1 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय के पहलवान लेंगे भाग

राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से होगा.

Wrestling Competition in Bharatpur
भरतपुर में कुश्ती प्रतियोगिता कल से (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 9 hours ago

भरतपुर: राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कल से भरतपुर में होगा. इस दंगल में पूरे राजस्थान से करीब 1000 से अधिक महिला-पुरुष पहलवान भाग लेने के लिए भरतपुर पहुंचेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 नवंबर तक शहर के मथुरा रोड स्थित हाथी पहलवान फार्म हाउस पर होगा. इस प्रतियोगिता के विजेता पहलवान राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता के विजेता पहलवान 2% कोटा के हकदार हो जाएंगे.

राजस्थान राज्य स्तरीय कुश्ती में जुटेंगे नामी पहलवान (ETV Bharat Bharatpur)

इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट दलवीर सिंह हाथी पहलवान ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का कल दोपहर 12 बजे शुभारंभ किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान के प्रत्येक जिले से 10 फ्री स्टाइल पहलवान, 10 ग्रीको रोमन पहलवान एवं 10 महिला पहलवान यानी कुल करीब 1 हजार से अधिक महिला पुरुष पहलवान भाग लेने के लिए यहां पहुंचेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा रोड स्थित हाथी पहलवान फार्म हाउस पर किया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 नवंबर को नदबई विधायक जगत सिंह करेंगे.

पढ़ें:राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का दूसरा दिन, बेटियों ने दिखाए दांवपेच - Wrestling competition

तो 2% स्पोर्ट्स कोटा का हकदार: हाथी पहलवान ने बताया कि भरतपुर में आयोजित हो रही राजस्थान स्तरीय इस प्रतियोगिता में जो पहलवान गोल्ड मेडल जीतेंगे, वो नेशनल के लिए सिलेक्ट हो जाएंगे. साथ ही इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवान प्रदेश की सरकारी नौकरियों में 2% स्पोर्ट्स कोटा के भी हकदार हो जाएंगे. जबकि नेशनल लेवल पर मेडल जीतने वाले पहलवान सीधे सरकारी नौकरी हासिल कर सकेंगे.

पढ़ें:68वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज, कुश्ती में बेटियां दिखाएंगी दम - Girls wrestling competition

आयोजन सचिव जीतू पहलवान ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा. प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के महिला पुरुष पहलवान भाग लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान राज्य संघ के तत्वावधान में भरतपुर जिला कुश्ती संघ करवा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details