भरतपुर: राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कल से भरतपुर में होगा. इस दंगल में पूरे राजस्थान से करीब 1000 से अधिक महिला-पुरुष पहलवान भाग लेने के लिए भरतपुर पहुंचेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 नवंबर तक शहर के मथुरा रोड स्थित हाथी पहलवान फार्म हाउस पर होगा. इस प्रतियोगिता के विजेता पहलवान राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता के विजेता पहलवान 2% कोटा के हकदार हो जाएंगे.
इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट दलवीर सिंह हाथी पहलवान ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का कल दोपहर 12 बजे शुभारंभ किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान के प्रत्येक जिले से 10 फ्री स्टाइल पहलवान, 10 ग्रीको रोमन पहलवान एवं 10 महिला पहलवान यानी कुल करीब 1 हजार से अधिक महिला पुरुष पहलवान भाग लेने के लिए यहां पहुंचेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा रोड स्थित हाथी पहलवान फार्म हाउस पर किया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 नवंबर को नदबई विधायक जगत सिंह करेंगे.
पढ़ें:राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का दूसरा दिन, बेटियों ने दिखाए दांवपेच - Wrestling competition