ETV Bharat / state

रिटायर्ड पुलिस के ASP के घर जहरखुरानी कर भागे नेपाली दंपती, ब्यावर से पहले पकड़े गए - POISONING CASE IN JODHPUR

सेवानिवृत एएसपी के घर काम करने वाले नेपाती दंपती ने जहरखुरानी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. उन्हें ब्यावर से पकड़ा गया है.

Poisoning Case in Jodhpur
जहरखुरानी करने वाले नेपाली दंपती पकड़े (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 9:43 PM IST

जोधपुर: शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले पुलिस के सेवानिवृत एएसपी के घर काम करने वाले नेपाली दंपती ने पुत्रवधू के साथ जहरखुरानी कर लाखों का माल लेकर चंपत होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. एडीसीपी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बिलाड़ा और ब्यावर के बीच 6 आरोपियों को दस्तयाब किया है. उनको जोधपुर लाया जा रहा है. इधर नशीला पदार्थ पीने से बेहोश परिजन का एमजीएच में उपचार चल रहा है.

जहरखुरानी कर भागे नेपाली दंपती आए पुलिस गिरफ्त में (ETV Bharat Jodhpur)

प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंदिर थाने की बीजेएस कॉलोनी की गली संख्या 9 में रिटायर्ड एएसपी चंदन सिंह अपने पुत्र के साथ गांव के गए हुए थे. वहीं पीछे पुत्रवधू और बच्चे थे. इसका फायदा उठाते हुए घर के नेपाली नौकर राज व उसकी पत्नी काजल ने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद चाय में नशीली चीज मिलाकर पिला दी. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. दोपहर 12.30 बजे पुत्रवधू त्वरिता सिंह को हल्का सा होश आया, तो उसने अपने पति को कॉल किया, तो वह सही बात नहीं कर सकी. इतना बताया कि काजल और राज ने ग्रीन टी में कुछ पीला दिया. घर के जेवरात लेकर भाग गए.

पढ़ें: Poisoning Case in Jaipur: अस्पताल में पिता-पुत्र बने जहरखुरानी के शिकार, आरोपी माल लूट कर फरार

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने आसपास के इलाके में काम करने वाले नेपाली दंपतियों को बुलाया और एएसपी के घर में काम करने वाले दंपति के फोटो दिखाकर पूछताछ की. जिसके बाद उनके साथ कुछ और लोगों के होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर फोटो सर्कुलेट किए. लूट का मामला दर्ज किया जा रहा है.

पढ़ें: धौलपुर के कारोबारी को बनाया जहरखुरानी का शिकार, लाखों रुपए लेकर बदमाश फरार

दो गाड़ियों से भागे थे आरोपी: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के चेहरे जुटाए. तब पता चला आरोपियों की संख्या ज्यादा है. फुटेज की पड़ताल से सभी आरोपी झालामंड इलाके में आए. जहां से दो कार किराए पर लेकर जयपुर की ओर निकले. जिसके बाद जोधपुर पुलिस की टीम रवाना हुई. जिसकी बिलाड़ा और ब्यावर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

जोधपुर: शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले पुलिस के सेवानिवृत एएसपी के घर काम करने वाले नेपाली दंपती ने पुत्रवधू के साथ जहरखुरानी कर लाखों का माल लेकर चंपत होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. एडीसीपी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बिलाड़ा और ब्यावर के बीच 6 आरोपियों को दस्तयाब किया है. उनको जोधपुर लाया जा रहा है. इधर नशीला पदार्थ पीने से बेहोश परिजन का एमजीएच में उपचार चल रहा है.

जहरखुरानी कर भागे नेपाली दंपती आए पुलिस गिरफ्त में (ETV Bharat Jodhpur)

प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंदिर थाने की बीजेएस कॉलोनी की गली संख्या 9 में रिटायर्ड एएसपी चंदन सिंह अपने पुत्र के साथ गांव के गए हुए थे. वहीं पीछे पुत्रवधू और बच्चे थे. इसका फायदा उठाते हुए घर के नेपाली नौकर राज व उसकी पत्नी काजल ने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद चाय में नशीली चीज मिलाकर पिला दी. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. दोपहर 12.30 बजे पुत्रवधू त्वरिता सिंह को हल्का सा होश आया, तो उसने अपने पति को कॉल किया, तो वह सही बात नहीं कर सकी. इतना बताया कि काजल और राज ने ग्रीन टी में कुछ पीला दिया. घर के जेवरात लेकर भाग गए.

पढ़ें: Poisoning Case in Jaipur: अस्पताल में पिता-पुत्र बने जहरखुरानी के शिकार, आरोपी माल लूट कर फरार

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने आसपास के इलाके में काम करने वाले नेपाली दंपतियों को बुलाया और एएसपी के घर में काम करने वाले दंपति के फोटो दिखाकर पूछताछ की. जिसके बाद उनके साथ कुछ और लोगों के होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर फोटो सर्कुलेट किए. लूट का मामला दर्ज किया जा रहा है.

पढ़ें: धौलपुर के कारोबारी को बनाया जहरखुरानी का शिकार, लाखों रुपए लेकर बदमाश फरार

दो गाड़ियों से भागे थे आरोपी: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के चेहरे जुटाए. तब पता चला आरोपियों की संख्या ज्यादा है. फुटेज की पड़ताल से सभी आरोपी झालामंड इलाके में आए. जहां से दो कार किराए पर लेकर जयपुर की ओर निकले. जिसके बाद जोधपुर पुलिस की टीम रवाना हुई. जिसकी बिलाड़ा और ब्यावर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.