राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RSSB का फैसला, अब भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीट भी की जाएगी ऑनलाइन अपलोड - OMR SHEET ONLINE UPLOAD

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट को भी ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा.

OMR शीट की जाएगी ऑनलाइन अपलोड
OMR शीट की जाएगी ऑनलाइन अपलोड (सांकेतिक फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 6:10 PM IST

जयपुर : भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट को भी ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला लिया है. बोर्ड की ओर से 16 से 20 नवंबर के बीच हुई कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट को अपलोड करने के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी. अगर यह प्रक्रिया सफल रहती है तो आने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा.

प्रदेश में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट को मेरिट बेस करने के बाद अब बोर्ड ने ओएमआर शीट को भी ऑनलाइन अपलोड करने का निर्णय लिया है. अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी के जरिए परीक्षा में उनके द्वारा भरी गई ओएमआर शीट को देख भी सकेंगे और इन्हें डाउनलोड भी कर सकेंगे.

धांधली रोकने की कवायद : इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं में कई अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट को लेकर आपत्ति रहती है. अभ्यर्थियों का मानना होता है कि उनकी परीक्षा अच्छी हुई, लेकिन ओएमआर शीट बदलकर उनका रिजल्ट जारी किया गया. इन आरोपों में किसी तरह की सत्यता नहीं होती, लेकिन फिर भी परीक्षाओं में धांधली रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड करने की प्लानिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Special : पेपर लीक और डमी कैंडिडेट्स को रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड का 'मास्टर प्लान'

मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि पहला प्रयोग जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट को अपलोड करने के साथ किया जाएगा. यह भर्ती परीक्षा 16 से 20 नवंबर के बीच आयोजित कराई गई थी. इनमें मैकेनिकल डीजल, कंप्यूटर प्रयोगशाला, रोजगार योग्यता कौशल और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन के पदों पर सीबीटी कम ओएमआर हाइब्रिड मोड पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि कार्यशाला गणना एवं विज्ञान, इलेक्ट्रीशियन, अभियांत्रिकी ड्राइंग और फीटर के पदों पर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित हुई थी. इस भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट अभ्यर्थी 10 जनवरी तक ऑनलाइन देख सकेंगे. आगामी दिनों में यह प्रक्रिया परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिन में पूरी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details