जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी जीती. राव राजेंद्र की जीत की आधिकारिक घोषणा. अनिल चोपड़ा ने लगाए आरोप,
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में कांटे की टक्कर, यहां जानें पल-पल का अपडेट - Lok Sabha Election result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
Published : Jun 4, 2024, 7:11 AM IST
|Updated : Jun 4, 2024, 5:40 PM IST
LIVE FEED
जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी जीती
झालावाड़ में भाजपा के दुष्यंत सिंह 370989 वोट से विजयी घोषित
जयपुर ग्रामीण सीट के परिणाम पर बवाल
जयपुर ग्रामीण सीट के परिणाम पर बवाल. अनिल चोपड़ा के समर्थन कर रहे प्रदर्शन. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. विधायक अभिमन्यु पूनिया, मनीष यादव, रामनिवास गावड़िया, विद्याधर चौधरी सहित कांग्रेस के कई लीडर्स ने मतगणना पर उठाए सवाल. मतगणना केंद्र कॉमर्स कॉलेज के बाहर कर रहे प्रोटेस्ट
झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला जीते
झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला जीते. कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला ने जीत के बाद कहा- यह आम कार्यकर्ताओं की जीत है. विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़कर हमने जीत हासिल की है. कार्यकर्ता और जनता की नम्रता की जीत हुई है, घमंड की हार हुई है.
जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के समर्थको ने किया रिटर्निंग ऑफिसर का घेराव
जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के समर्थको ने किया घेराव. रिटर्निंग ऑफिसर का किया घेराव
जयपुर ग्रामीण से BJP प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह जीते
जयपुर ग्रामीण से BJP प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह जीते. आधिकारिक घोषणा बाकी
जोधपुर से गजेंद्र सिंह व झालावाड़ से दुष्यंत सिंह आगे
जोधपुर में भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत एक लाख मतों से हुए आगे. गजेंद्र सिंह शेखावत को अब तक 645538 मत मिले. कांग्रेस के कारण सिंह को 544951 मत मिले. झालावाड़ से दुष्यंत सिंह 368916 से आगे.
गंगानगर से कुलदीप इंदौरा व टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा जीते
श्रीगंगानगर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा जीते. टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा जीते.
नागौर से हनुमान बेनीवाल चुनाव जीते
नागौर से हनुमान बेनीवाल चनाव जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा की ज्योती मिर्धा को शिकस्त दी है. बेनीवाल के घर के बाहर समर्थक जश्न मना रहे हैं.
भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव 53,901 मतों से जीतीं
भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव 53,901 मतों से जीती. विजेता संजना को मिले 571155 मत. भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को मिले 517254 मत.
जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह, पाली से पीपी चौधरी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह आगे
जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह आगे . राव राजेंद्र सिंह 9131 वोटो से आगे. पाली भाजपा के पीपी चौधरी 184955 से आगे. भाजपा के पीपी चौधरी को मिले 559810 मत. कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को मिले 374855 मत. करीब साढ़े चार लाख मतों की गणना अभी बाकी. झालावाड़ में दुष्यन्त सिंह 271904 वोट से आगे.
टोंक-सवाई माधोपुर हरीश मीणा व पाली से पीपी चौधरी आगे
टोंक सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस के हरीश मीणा 69 हजार 225 वोट से आगे. हरीश मीणा को मिले 435678 मिले, सुखबीर जौनापुरिया को मिले 366453 वोट. पाली भाजपा के पीपी चौधरी 166104 मतों से आगे.
पाली में पीपी चौधरी, करौली-धौलपुर से भजनलाल आगे
पाली में दस राउंड के बाद भाजपा के पीपी चौधरी 156570 मतों से आगे. भाजपा के पीपी चौधरी को मिले 461924 मत व कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को मिले 305354 मत. करौली धौलपुर लोकसभा मतगणना. धौलपुर लोकसभा परिणाम. कांग्रेस के भजनलाल 90 हजार से अधिक मत से आगे. जीत लगभग तय.
नागौर से हनुमान बेनीवाल आगे निकले
नागौर से हनुमान बेनीवाल की लिड ऊपर-नीचे हो रही है. एक फिर 11,874 वोट से आगे निकले.
झालावाड़ से वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह की जीत लगभग तय
राजस्थान के झालावाड़ लोकसभा सीट पर दुष्यंत सिंह की जीत लगभग तय. दुष्यंत सिंह ने बनाई 2 लाख की बढ़त. 207807 वोटों से आगे निकले दुष्यंत सिंह.
जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह आगे हुए
बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह आगे हुए. अब तक सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा इस सीट पर. राव राजेंद्र 3502 वोटों से आगे निकले.
उदयपुर में भाजपा के मन्ना लाल रावत को बड़ी बढ़त
उदयपुर में 55.42% वोटों की गणना हो चुकी है. भाजपा के मन्ना लाल रावत 1,71,281 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर बाप प्रत्याशी रोत बड़ी बढ़त की ओर
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के प्रत्याशी राजकुमार को अब तक एक लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीय 50 हजार को भी पार नहीं कर पाए हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत को अब तक 1 लाख 1 हजार 999 वोट मिले हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 47,624 वोट मिले हैं. राजकुमार रोत ने 54 हजार 375 वोट की लीड ले ली है. सबसे खास बात यह है कि रोत को जितनी बढ़त मिली है, उतने कुल वोट भी अभी तक भाजपा प्रत्याशी को नहीं मिल पाए हैं.
उदयपुर में मन्नालाल रावत, डूंगरपुर-बांसवाड़ा में राजकुमार रोत, भरतपुर से संजना जाटव आगे
उदयपुर में भाजपा के मन्ना लाल रावत 152984 वोट से आगे चल रहे हैं. डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 86119 वोट से आगे चल रहे हैं. राजकुमार रोत को 196771, भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 110652 ओर कांग्रेस के अरविंद डामोर को 15989 वोट मिले हैं. भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव 44,285 मतों से आगे चल रही हैं.
जयपुर ग्रामीण से अनिल चौपड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, पाली से पीपी चौधरी, अजमेर से भागीरथ चौधरी आगे
जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के अनिल चौपड़ा 9353 वोट से आगे. अनिल चौपड़ा को मिले 418567 वोट. बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह को मिले 409214 वोट. टोंक सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस के हरीश मीणा 34960 वोट से आगे. सुखबीर जौनापुरिया को मिले 208362 वोट मिले. हरीश मीणा को मिले 243322। वोट. पाली से भाजपा के पीपी चौधरी 95980 मतों से आगे. अजमेर 11 वे राऊंड की मतगणना शुरू बीजेपी को मिले 452540 मत. कांग्रेस को मिले 247890 मत. वहीं, 2 लाख 4 हजार 890 मतों से बीजेपी आगे.
कोटा से ओम बिरला, डूंगरपुर-बांसवाड़ा से राजकुमार रोत व जालोर से लुंभाराम आगे
कोटा में ओम बिरला 10748 वोट से आगे. ओम बिरला को मिले 186000 वोट व प्रहलाद गुंजल को मिले 175000 वोट. अब तक हो गई 3.70 लाख मतों की गणना. डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 95863 वोट से आगे चल रहे है. राजकुमार रोत को 222038, भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 126175 ओर कांग्रेस के अरविंद डामोर को 18538 वोट मिले है. जालोर से भाजपा के लुंभाराम 77581 वोटों से आगे.
झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, उदयपुर से मन्नालाल रावत व पाली से पीपी चौधरी आगे
जयपुर ग्रामीण सीट पर मुकाबला हुआ रोचक. कांग्रेस से अनिल चौपड़ा और बीजेपी से राव राजेंद्र सिंह है आमने सामने . चौपड़ा की लीड घटकर 2293 हुई. झालावाड़ में दुष्यंत सिंह 99596 वोट से आगे. उदयपुर में भाजपा के मन्नालाल रावत 105289 से आगे चल रहे हैं. पाली भाजपा के पीपी चौधरी को 222805 मत मिले. कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 140701 मत मिले. वहीं, पीपी चौधरी 82104 मतों से आगे हैं.
टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा व बाड़मेर से उम्मेदाराम आगे
टोंक सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस के हरीश मीणा 6844 वोट से आगे. सुखबीर जौनापुरिया को मिले 89548 वोट. हरीश मीणा को मिले 96392 वोट. बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल 33469 वोट से आगे.
बाड़मेर-जैसलमेर से उम्मेदाराम बेनीवाल, जयपुर से मंजू शर्मा व कोटा से ओम बिरला आगे
बाड़मेर-जैसलमेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल बढ़त बनाए हुए हैं. उम्मेदाराम बेनीवाल 32232 मतों से आगे चल रहे हैं. जयपुर में 8 से 10 राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा 110693 मतों से आगे. कोटा से तीसरे राउंड में ओम बिरला चार हजार वोट से आगे.
भरतपुर से संजना जाटव, जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा व नागौर से बेनीवाल आगे
भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव 18,685 मतों से आगे. जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपडा 15545 वोटों से आगे. नागौर में हनुमान बेनीवाल को मिले 103802 मत व ज्योति मिर्धा को मिले 99158 मत. बेनीवाल 4644 वोट से आगे.
भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 31041 वोट से आगे चल रहे हैं
डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 31041 वोट से आगे चल रहे हैं. राजकुमार रोत को 48609, भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 17568 ओर कांग्रेस के अरविंद डामोर को 3505 वोट मिले हैं.
बीकानेर में पहले राउंड के बाद अब साफ हुई तस्वीर. 2118 वोट से अर्जुन को बढ़त. 31747 वोट मिले भाजपा को. 29566 वोट कांग्रेस को मिले. बाड़मेर में चौथे राउंड में कॉंग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल 7470 मतों से आगे. जोधपुर में भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत 3939 मत से आगे. कांग्रेस के कारण सिंह को 73877 मत मिले. गजेंद्र सिंह शेखावत को 78260 मत मिले.
अजमेर में भागीरथ और झालावाड़ में दुष्यंत सिंह आगे
अजमेर। तीसरा राउंड की मतगणना जारी. 32 हजार वोट से भाजपा आगे. झालावाड़- लोकसभा क्षेत्र में दूसरे राउंड की मतगणना हुई पूरी दूसरे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं दुष्यन्त सिंह को 35347 वोट मिले है वही उर्मिला भाया को 24577 मत प्राप्त हुए है. दुष्यंत सिंह इस सीट पर 10770 वोट से आगे है.
शुरुआत में ही कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीना को बढ़त मिली
दौसा लोकसभा चुनाव की मतगणना का जिला मुख्यालय पर स्थित पीजी कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. इस दिन सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू की गई. बता दें कि दौसा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में बैलेट पेपर की गिनती की शुरुआत में ही कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीना को बढ़त मिली. वहीं 9:20 बजे तक के रुझान में मुरारी लाल मीना को 34 हजार 773 मत प्राप्त हुए. साथ ही भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीना को 22 हजार 151 वोट मिले है. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी अभी तक 12 हजार 622 वोटों से पीछे चल रहे है.
टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर पहले राउंड में सुखबीर जौनापुरिया 1410 मतों से आगे
टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर पहले राउंड में सुखबीर जौनापुरिया 1410 मतों से आगे. सुखबीर सिंह जौनापुरिया को मिले 4600 मत,कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना को मिले 3190 मत. अजमेर में दुसरा राउंड जारी
29 हजार मतो से भाजपा आगे.
डाक मतपत्रों की गिनती में अर्जुनराम आगे हैं
बीकानेर लोकसभा सीट को लेकर मतगणना मंगलवार को शुरू हुई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती में अर्जुनराम आगे हैं. पहले राउंड में करीब 3900 वोट से अर्जुन आगे बताए जा रहे हैं. अब तक हुई गिनती में अर्जुनराम को 30000 वोट मिले हैं। जबकि गोविंदराम को 26028 वोट मिले हैं। हालांकि पहले राउंड के बाद दोनों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की अनूपगढ़ कोलायत और नोखा में गोविंदराम को बढ़त मिली हैं वहीं बीकानेर शहर की दोनों सीटों सहित पांच सीटों पर भाजपा के अर्जुन आगे हैं।
भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 9671 वोट से आगे चल रहे हैं
डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 9671 वोट से आगे चल रहे है. राजकुमार रोत को दूसरे राउंड तक 13498, भाजपा के महेंद्र जीत सिंह मालवीया को 3827 ओर कांग्रेस के अरविंद डामोर को 1480 वोट मिले हैंम.
बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव के साथ ही बांसवाड़ा में विधानसभा बागीदौरा के उपचुनाव भी हो रहे हैं। वैलिड पेपर की की गई गिनती में भारत आदिवासी पार्टी यानी के बाप प्रत्याशी ने 2605 वोट की बढ़त बनाई है। उन्हें अभी तक कुल 4205 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी सुभाष तंबोलिया को 1600 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कपूर सिंह 359 वोट लेकर तीसरे स्थान पर है। इसके साथ ही बताते चले भारत आदिवासी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दो राउंड में आगे चल रहे हैं. बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट के साथ ही इस क्षेत्र की बागीदौरा विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना भी हो रही है। महेंद्रजीत सिंह मालवीय की इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी। यहां पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी जय कृष्ण पटेल अभी आगे चल रहे हैं। पटेल को अभी तक 4205 वोट मिले हैं। किसके साथ ही समूची भारत आदिवासी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जोधपुर में गजेंद्र सिंह व बाड़मेर-जैसलमेर से उम्मेदाराम आगे
जोधपुर में 50 हजार मतों की गिनती पूरी. भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत 1021 मतों से आगे. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना का पहला रुझान आया सामने. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल चल रहे हैं आगे.
कोटा में प्रहलाद गुंजल आगे और धौलपुर-करौली में इंदू जाटव आगे
कोटा में केशोरायपाटन विधानसभा सीट से पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल आगे. ओम बिरला 500 वोटो से पिछड़े. वहीं, करौली धौलपुर लोकसभा के पहले राउंड का परिणाम. भाजपा की इन्दू देवी जाटव 2445 मत से आगे.
बीकानेर में मतगणना स्थल के अंदर से LIVE . भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल व कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मतगणना स्थल पर. SP कलेक्टर लगातार कर रहे मॉनिटरिंग. पर्यवेक्षक ने जताई आपत्ति. मीडियाकर्मियों के घूमने पर जताई आपत्ति. PRO को साथ रहने के लिए किया पाबंद.
उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत 3024 लीड
उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत 3024 लीड. बीकानेर लोकसभा सीट को लेकर मतगणना हुई शुरू. प्रारंभिक रुझान में बीकानेर पूर्व और पश्चिम से भाजपा के अर्जुनराम आगे. अनूपगढ़ से कांग्रेस के गोविंदराम आगे. पहले राउंड की पूरी गणना अभी बाकी. जयपुर में खाचरियावास को 1925 से लीड. भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव 16,248 मतों के साथ 3771 मतों से आगे. भाजपा के रामस्वरूप कोली 13,428 मत मिले. उदयपुर
लोकसभा आम चुनाव परिणाम . शुरुआती रुझान में भाजपा प्रत्याशी आगे. गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के पहले राउंड का आया परिणाम.
कोटा में मतगणना के दौरान हंगामा, भाजपा जिला अध्यक्ष और बिरला के भाई के प्रवेश पर आपत्ति
कोटा में मतगणना के दौरान हंगामा, भाजपा जिला अध्यक्ष और बिरला के भाई के प्रवेश पर आपत्ति. कोटा में मतगणना के दौरान हंगामे की स्थिति सामने आई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के नेताओं के अनाधिकृत रूप से प्रवेश का आरोप लगाया है. इसके बाद उनकी शिकायत पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी से भी की गई है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के भाई नारायण बिरला अनाधिकृत रूप से सभी कक्षा में जाकर सुपरविजन कर रहे हैं. वे ईटीबीबीएस रूम में सुपरविजन के लिए पहुंच गए थे. जहां पर हमारे कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई, जिसके बाद उन्हें बाहर निकल गया है. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि सुपरविजन की जिम्मेदारी प्रत्याशी या फिर उनके द्वारा नियुक्त गणन अभिकर्ता ही कर सकता है. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है. मैंने जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी और पर्यवेक्षक के संबंध में शिकायत की है, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला है
जोधपुर में पोस्टल बैलट मतगणना में कांग्रेस के कारण सिंह आगे
जोधपुर में पोस्टल बैलट मतगणना में कांग्रेस के कारण सिंह आगे. कांग्रेस के कारण सिंह 445 मतों से हुए आगे. गजेंद्र सिंह शेखावत को मिले 732 मत. कांग्रेस के कारण सिंह को मिले 1177 मत. पोस्टल बैलट की मतगणना जारी
झालावाड़ लोक सभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में कुल 6347 डाक मत पत्र एवं 258 ईटीपीबीएस मतों की गिनती शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में जारी. कुछ देर बाद शुरू होगी ईवीएम मशीन की काउंटिंग.
राजस्थान में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे
राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कुल 19 सीट पर बीजेपी और 5 पर कांग्रेस व एक सीट पर अन्य आगे है. जयपुर अजमेर पाली जोधपुर बीजेपी आगे. झालावाड़ से दुष्यंत सिंह आगे. जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत आगे. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा से पोस्टल बैलेट में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी आगे. राजस्थान में पहले रुझान में BJP को मिली बढ़त. कोटा से ओम बिरला आगे. जयपुर ग्रामीण से अनिल चौपड़ा आगे.
बाड़मेर में मतगणना स्थल पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी
बाड़मेर में मतगणना स्थल पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी.जीत को लेकर आश्वस्त दिखे भाटी . बोले, ऐतिहासिक होगी जीत.
भरतपुर के एमएसजे कॉलेज में मतगणना शुरू
भरतपुर के एमएसजे कॉलेज में मतगणना शुरू. पहले बैलेट पेपर की गणना शुरू. 21 राउंड में होगी मतगणना. 190 टेबल पर होगी मतगणना.
जोधपुर में लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू
जोधपुर में लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू. पोस्टल बैलेट की पेटियां खोली गई. सरकारी कर्मचारियों के अलावा, सैन्य कर्मी के बेलट की हो रही गिनती. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की घर से हुई वोटिंग के बैलेट भी शामिल.
अलवर लोकसभा चुनाव 2024. अलवर शहर की बाबू शोभाराम कॉलेज में होगी मतगणना. मतगणना स्थल पर कार्मिक पर राजनीतिक पार्टियों के काउंटिंग एजेंट लगे पहुंचने. पहले गिने जाएंगे बैलट पेपर. भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी कर रहे अपनी अपनी जीत के दावे. मतगणना स्थल पर चल रही तैयारी. ईवीएएम काउंटिंग के लिए लगाई गई 109 टेबल. पोस्टल बैलट के लिए लगी 23 टेबल. गर्मी को देखते हुए काउंटिंग के दौरान प्रत्येक कमरे में लगाया गया एसी. प्रत्येक विधानसभा में एआरओ के अलावा तीन ऑब्जर्वर निर्वाचन आयोग ने लगाए.
जोधपुर में मतगणना केंद्र पहुंचे राजनीतिक दलों के एजेंट
जोधपुर में लोकसभा चुनाव की मतगणना. पोलोटेक्निक कॉलेज पहुंचे राजनीतिक दलों के एजेंट. मतगणना के लिए दो केंद्र बनाए हैं. पोस्टल बैलेट पेपर पहले गिने जाएंगे. भाजपा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी कर चुके हैं जीत का दावा.
भीलवाड़ा लोकसभा सीट के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. शहर के तिलक नगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना. इस बार चुनाव मैदान में हैं 10 प्रत्याशी. मतगणना 19 से 23 राउंड में होगी.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में शामिल है आठ विधानसभा क्षेत्र. कुल 13 लाख 05 हजार 97 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग. मुख्य मुकाबला भाजपा से दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस से डॉक्टर सीपी जोशी के बीच . मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था. मतगणना स्थल पर कार्मिकों व राजनीतिक पार्टियों के काउंटिंग एजेंट को दिया जा रहा प्रवेश. प्रवेश के दौरान ली जा रही है सघन तलाशी.