भरभराकर पक्का मकान ढहा, दो मासूम बच्चों की मौत, 8 लोग गंभीर घायल, सैपऊ के गोगली गांव में पक्का मकान भरभरा कर गिरा
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके क्षेत्र का हाल - RAIN IN RAJASTHAN - RAIN IN RAJASTHAN
Published : Sep 12, 2024, 9:31 AM IST
|Updated : Sep 12, 2024, 2:13 PM IST
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. जिसके चलते इन प्रशासन ने 4 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. आज सुबह 4 बजे से भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर में भारी बारिश हो रही है.
LIVE FEED
धौलपुर में बारिश का कहर
डैम में पानी की आवक जारी
बीसलपुर डैम में पानी की आवक जारी, डैम के 6 गेट 7वें दिन भी खुले, चार गेट आधा- आधा मीटर खुले , दो गेट 1-1 मीटर खुले, 24040 क्यूसेक पानी की निकासी जारी
करौली में जोरदार बारिश
भारी बारिश के बीच पांचना बांध के साथ खोले तीन गेट,गेट नंबर 2,5,6 खोलकर गंभीर नदी मे की जा रही पानी निकासी, 5 हजार से अधिक क्यूसेक रेट से छोडा जा रहा पानी, पांचना बांध मे अब 258.25 मीटर पानी, पांचना बांध की खुल भराब क्षमता 258.62 मीटर, जल संसाधन विभाग के अभियंता भवानी सिंह ने दी जानकारी।
अस्पताल में घुसा पानी
सावईमाधोपुर में बारिश से जिंदगी बेहाल
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भरा पानी
सवाई माधोपुर का जिला सरकारी अस्पताल पूरी तरह से जलमग्न
सवाई माधोपुर में पानी ही पानी
सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात
पुलिया टूटी, स्कूली बस डूबी
पांचना बांध से जल निकासी जारी
करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी, बांध के 2 गेट खोलकर की जा रही 2625 क्यूसेक जल निकासी, लगातार 36 दिन से खुले हैं पांचना बांध के गेट
भरतपुर में बारिश का दौर जारी
जिले के रुदावल के सबसे बड़े बांध बंध बारैठा में पानी की जोरदार आवक , करौली व भरतपुर क्षेत्र में हो रही बारिश से पानी की हो रही आवक, बांध की भराव क्षमता है 29 फीट, भरतपुर में 24 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी , कई इलाकों में बन गए बाढ़ जैसे हालात
धौलपुर में झमाझम बारिश का दौर
धौलपुर में 176 एमएम, बाड़ी में 112, बसेड़ी में 135 एमएम बारिश ,सैंपऊ में 113 एमएम, तालाबशाही पर 112 एमएम बारिश,उर्मिला सागर पर 143 एमएम,राजाखेड़ा में सबसे अधिक 237 एमएम बारिश रिकॉर्ड
धौलपुर में पशुओं को चराने गए ग्रामीणों का रेस्क्यू
पशुओं को चराने गए ग्रामीण चंबल नदी के टापू पर थे फंसे
रात 2 बजे SDRF ने किया रेस्क्यू
चंबल नदी में उफान आने के कारण टापू पर फंसे थे सभी
8 बच्चों समेत 13 ग्रामीणों का किया गया रेस्क्यू
भरतपुर में झमाझम बारिश
भरतपुर में 24 घंटे से बारिश का दौर जारी , बांध बारैठा के चार गेट खोले, लगातार वर्षा को देखते हुए बांध बारैठा का चौथा गेट भी खोल दिया गया, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, सभी स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित
भरतपुर और सवाईमाधोपुर में स्कूल बंद
भरतपुर और सवाईमाधोपुर में लगातार बारिश के चलते स्कूल बंद, जिला कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित , कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित किया गया है, 14 सितम्बर तक यहां अवकाश घोषित किया गया है.
तेज बरसात के चलते रणथंभौर क्षेत्र के नदी नाले उफान पर
टाइगर पार्क में आगामी आदेश तक के लिए सफारी बंद, लगातार बरसात के चलते टाइगर पार्क के अंदर नालों में जोरदार पानी की आवक, जोन 6 में पिछले दिनों पानी में फंस गई थी एक कैंटर, हालात सामान्य होने तक सफारी रखी जाएगी बंद, पूरे क्षेत्र में पानी की लगातार हो रही आवक, सड़कें भी लबालब
भारी बरसात के बाद राजबाग पुलिया टूटा
सवाई माधोपुर में भारी बरसात के बाद राजबाग पुलिया टूटा, जोरदार बरसात और पानी की जबरदस्त आवक के चलते टूटने की सूचना, पुलिया टूटने से चार
लोग पानी में बहे, एक को बचाया, पुलिस प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर, रणथंभौर वन प्रशासन ने भी अलर्ट किया जारी
आमेर में ऐतिहासिक परकोटे की गिरी दीवार
नीचे बने हुए मकान पर गिरी दीवार, दीवार गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त, दुर्घटना में कोई जनहानि की नहीं सूचना, देर रात की बताई जा रही है घटना, आमेर थाने के पीछे की है घटना
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. जिसके चलते इन प्रशासन ने 4 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. आज सुबह 4 बजे से भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर में भारी बारिश हो रही है.
LIVE FEED
धौलपुर में बारिश का कहर
भरभराकर पक्का मकान ढहा, दो मासूम बच्चों की मौत, 8 लोग गंभीर घायल, सैपऊ के गोगली गांव में पक्का मकान भरभरा कर गिरा
डैम में पानी की आवक जारी
बीसलपुर डैम में पानी की आवक जारी, डैम के 6 गेट 7वें दिन भी खुले, चार गेट आधा- आधा मीटर खुले , दो गेट 1-1 मीटर खुले, 24040 क्यूसेक पानी की निकासी जारी
करौली में जोरदार बारिश
भारी बारिश के बीच पांचना बांध के साथ खोले तीन गेट,गेट नंबर 2,5,6 खोलकर गंभीर नदी मे की जा रही पानी निकासी, 5 हजार से अधिक क्यूसेक रेट से छोडा जा रहा पानी, पांचना बांध मे अब 258.25 मीटर पानी, पांचना बांध की खुल भराब क्षमता 258.62 मीटर, जल संसाधन विभाग के अभियंता भवानी सिंह ने दी जानकारी।
अस्पताल में घुसा पानी
सावईमाधोपुर में बारिश से जिंदगी बेहाल
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भरा पानी
सवाई माधोपुर का जिला सरकारी अस्पताल पूरी तरह से जलमग्न
सवाई माधोपुर में पानी ही पानी
सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात
पुलिया टूटी, स्कूली बस डूबी
पांचना बांध से जल निकासी जारी
करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी, बांध के 2 गेट खोलकर की जा रही 2625 क्यूसेक जल निकासी, लगातार 36 दिन से खुले हैं पांचना बांध के गेट
भरतपुर में बारिश का दौर जारी
जिले के रुदावल के सबसे बड़े बांध बंध बारैठा में पानी की जोरदार आवक , करौली व भरतपुर क्षेत्र में हो रही बारिश से पानी की हो रही आवक, बांध की भराव क्षमता है 29 फीट, भरतपुर में 24 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी , कई इलाकों में बन गए बाढ़ जैसे हालात
धौलपुर में झमाझम बारिश का दौर
धौलपुर में 176 एमएम, बाड़ी में 112, बसेड़ी में 135 एमएम बारिश ,सैंपऊ में 113 एमएम, तालाबशाही पर 112 एमएम बारिश,उर्मिला सागर पर 143 एमएम,राजाखेड़ा में सबसे अधिक 237 एमएम बारिश रिकॉर्ड
धौलपुर में पशुओं को चराने गए ग्रामीणों का रेस्क्यू
पशुओं को चराने गए ग्रामीण चंबल नदी के टापू पर थे फंसे
रात 2 बजे SDRF ने किया रेस्क्यू
चंबल नदी में उफान आने के कारण टापू पर फंसे थे सभी
8 बच्चों समेत 13 ग्रामीणों का किया गया रेस्क्यू
भरतपुर में झमाझम बारिश
भरतपुर में 24 घंटे से बारिश का दौर जारी , बांध बारैठा के चार गेट खोले, लगातार वर्षा को देखते हुए बांध बारैठा का चौथा गेट भी खोल दिया गया, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, सभी स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित
भरतपुर और सवाईमाधोपुर में स्कूल बंद
भरतपुर और सवाईमाधोपुर में लगातार बारिश के चलते स्कूल बंद, जिला कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित , कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित किया गया है, 14 सितम्बर तक यहां अवकाश घोषित किया गया है.
तेज बरसात के चलते रणथंभौर क्षेत्र के नदी नाले उफान पर
टाइगर पार्क में आगामी आदेश तक के लिए सफारी बंद, लगातार बरसात के चलते टाइगर पार्क के अंदर नालों में जोरदार पानी की आवक, जोन 6 में पिछले दिनों पानी में फंस गई थी एक कैंटर, हालात सामान्य होने तक सफारी रखी जाएगी बंद, पूरे क्षेत्र में पानी की लगातार हो रही आवक, सड़कें भी लबालब
भारी बरसात के बाद राजबाग पुलिया टूटा
सवाई माधोपुर में भारी बरसात के बाद राजबाग पुलिया टूटा, जोरदार बरसात और पानी की जबरदस्त आवक के चलते टूटने की सूचना, पुलिया टूटने से चार
लोग पानी में बहे, एक को बचाया, पुलिस प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर, रणथंभौर वन प्रशासन ने भी अलर्ट किया जारी
आमेर में ऐतिहासिक परकोटे की गिरी दीवार
नीचे बने हुए मकान पर गिरी दीवार, दीवार गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त, दुर्घटना में कोई जनहानि की नहीं सूचना, देर रात की बताई जा रही है घटना, आमेर थाने के पीछे की है घटना