दौसा के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी. रिकाउंटिंग में भी कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा विजयी. भाजपा को मिले 73236 वोट, और कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 75536 वोट. 2300 मतों से कांग्रेस ने की जीत हासिल.
Rajasthan By Election Results 2024 LIVE Updates : 5 सीटों पर बीजेपी का परचम, चौरासी से बीएपी, दौसा में कांग्रेस जीती
Published : Nov 23, 2024, 6:53 AM IST
|Updated : Nov 23, 2024, 4:20 PM IST
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. कई सीटों के नतीजें भी सामने आने लगे हैं. चौरासी में BAP के अनिल कटारा को जीत मिली है. तो वहीं झुंझुनू में राजेंद्र भांबू जीत गए हैं. उनकी जीत पर सीएम भजनलाल ने बधाई दी है. सलूंबर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा ने करीब 1285 वोटों से जीत दर्ज की है. दौसा में बीजेपी ने की रीकाउंटिंग की मांग. दौसा में कांग्रेस जीती.
LIVE FEED
दौसा में कांग्रेस जीती
दौसा में कुछ बूथों की फिर से मतगणना
दौसा में बूथ संख्या 92,93, 150 ए, 151,153,158, 165, 167,181 और 192 की फिर से मतगणना शुरू की.
दौसा में 10 बूथों पर फिर से होगी काउंटिंग
दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा पुनर्मतगणना की मांग पर पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी का फैसला. 10 बूथों पर फिर से होगी काउंटिंग. पुलिस-प्रशासन अलर्ट.
शांता मीणा बोलीं- ये कार्यकर्ताओं की जीत है
दक्षिणी राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा की शांता मीणा जीत दर्ज की, जबकि दूसरे नंबर पर बाप पार्टी की जितेश कटारा रहे. शांता मीणा ने 1285 वोटों से जीत दर्ज की गई. जीत मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शांता ने कहा कि यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. यह जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है. सलूंबर विधानसभा सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. यहां लगातार बाप पार्टी मुकाबले में आगे रही, लेकिन धीरे-धीरे मॉर्जिन कम हुआ और आखिरी राउंड में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली.
दौसा में 10 मशीनों की फिर से होगी काउंटिंग
दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा पुनर्मतगणना की मांग पर पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी का फैसला. 10 मशीनों की फिर से होगी काउंटिंग, पुलिस प्रशासन अलर्ट.
रामगढ़ सीट से बीजेपी के सुखवंत सिंह 14030 वोटों से जीते
रामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह 14030 वोटों से जीते.
रामगढ़ का रण
रामगढ़ विधानसभा में 21 राउंड के बाद 16027 भाजपा के सुखवंत सिंह वोट से आगे, जीत की औपचारिक घोषणा बाकी
रामगढ़ का रण
रामगढ़ विधानसभा में 20 राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 16478 वोट से आगे
खींवसर से बीजेपी के रेवंतराम तो देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर जीते
खींवसर में बीजेपी की प्रचंड जीत. 13870 वोट से रेवंत राम डांगा जीते. RLP की कनिका बेनीवाल चुनाव हारी. बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा निकाल रहे हैं जुलूस. वहीं, देवली उनियारा सीट से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर भी जीत गए हैं.
रामगढ़ से सुखवंत सिंह आगे, सलूंबर से शांता मीणा जीती
रामगढ़ सीट पर 17 राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 4674 वोट से आगे. सलूंबर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा ने करीब 1285 वोटों से जीत दर्ज की.
कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने भाजपा के जगमोहन मीना को 2300 वोटों से हराया
दौसा से बड़ी खबर: कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने भाजपा के जगमोहन मीना को 2300 वोटों से हराया. कांग्रेस ने दौसा में लगाई जीत की हैट्रिक.
सलूंबर से बीएपी तो रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी आगे
सलूंबर सीट से भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा 1118 वोट से आगे. 2 राउंड की गणना अभी भी बाकी है. वहीं, रामगढ़ में 16वें राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 3166 वोट से आगे.
खींवसर में बीजेपी के रेवंतराम डांगा 11193 वोट से आगे
खींवसर विधानसभा सीट पर 16वें राउंड में बीजेपी के रेवंत राम डांगा 11193 वोट से आगे.
दौसा में कांटे का मुकाबला
दौसा विधानसभा उपचुनाव हुआ दिलचस्प. भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रही कांटे की टक्कर. 16 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 5652 वोटों से आगे. बीजेपी समर्थक अब भी जता रहे जीत की उम्मीद.
खींवसर सीट पर भाजपा प्रत्याशी 11600 वोट से आगे
खींवसर विधानसभा सीट पर 15वां राउंड पूरा. भाजपा प्रत्याशी 11600 वोट से आगे.
सलूंबर में बीएपी प्रत्याशी चल रहे आगे
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के 15वें राउंड तक परिणाम. बीएपी 11599 वोट से आगे. बीएपी के प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को मिले 64393 वोट. भाजपा की शांता मीणा को 52794 वोट मिले और कांग्रेस की रेशमा मीणा को 18760 वोट मिले.
चौरासी सीट से बीएपी के अनिल कटारा जीते
चोरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना. 18वे राउंड का परिणाम आया सामने. बीएपी के अनिल कटारा 23842 वोट से जीते. 18वें राउंड तक बीएपी के अनिल कटारा को 88389 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 64547 मत और कांग्रेस के महेश रोत को 15860 मिले मत.
रामगढ़ में बीजेपी तो सलूंबर में बीएपी प्रत्याशी आगे
रामगढ़ विधानसभा सीट पर 14 राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 1619 वोट से आगे. सलूंबर में 13वें में बीएपी प्रत्याशी 8126 वोट से आगे.
खींवसर में बीजेपी,चौरासी में बीएपी और रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आगे
खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा 6033 वोट से आगे. चौरासी सीट से बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 15वें राउंड में 10932 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को 68486 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 57554 मत और कांग्रेस के महेश रोत को 14844 मिले मत. रामगढ़ सीट पर कांग्रेस के आर्यन जुबेर 1170 वोट से आगे. दौसा सीट पर 13 वें राउंड की मतगणना हुई पूरी. बीजेपी को 13 वें राउंड में 750 वोटों की मिली बढ़त. अभी भी कांग्रेस प्रत्याशी 11,254 वोटों से आगे.
चौरासी और सलूंबर सीट पर बीएपी प्रत्याशी आगे
चौरासी विधानसभा उपचुनाव 2024 में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 14वें राउंड में 7487 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को 62554 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 55067 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 14101 मत. सलूंबर सीट पर 10वें राउंड में बीएपी 9773 वोट से आगे.
रामगढ़ व देवली-उनियारा से बीजेपी तो दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी आगे
रामगढ़ सीट पर 11 राउंड के बाद बीजेपी के सुखवंत सिंह 2500 वोट से आगे. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर 27 हजार 743 वोट से आगे. अब तक राजेन्द्र गुर्जर को मिले 52 हजार 345 वोट. निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे स्थान पर. राजेन्द्र गुर्जर 2013 में अपनी ही सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे. 2013 में इस सीट पर 29 हजार 995 वोटो की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दर्ज है राजेन्द्र गुर्जर के नाम. वहीं, दौसा सीट से कांग्रेस को लगातार मिल रही है बढ़त. 11 वें राउंड में 9772 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी आगे. दौसा विधानसभा उपचुनाव में लगातार जीत की ओर बढ़ रही कांग्रेस, अभी भी 7 राउंड की मतगणना बाकी.
खींवसर में बीजेपी तो सलूंबर में बीएपी प्रत्याशी आगे
खींवसर में 10वें राउंड के बाद बीजेपी के रेवंतराम डांगा 1996 वोट की बढ़ाई बढ़त. आरएलपी प्रत्याशी पीछे. वहीं, सलूंबर में 8वें राउंड में बीएपी प्रत्याशी 12086 वोट से आगे.
चौरासी व सलूंबर में बीएपी तो खींवसर में कनिका आगे
चौरासी सीट पर बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 11वें राउंड में 3651 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को 47105 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 43454 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 12212 मत. सलूंबर सीट पर सातवें राउंड में बीएपी 13315 वोट से आगे. खींवसर में 9वें राउंड में कनिका बेनीवाल ने 1603 वोट की बढ़त.
देवली-उनियारा में बीजेपी तो दौसा और रामगढ़ में कांग्रेस आगे
देवली उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 23 हजार 140 वोट से आगे. राजेन्द्र गुर्जर को अब तक मिले 41 हजार 213 वोट. निर्दलीय नरेश मीणा को मिले 18 हजार 73 वोट. कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा तीसरे स्थान पर. कस्तूर चंद मीणा को मिले 10 हजार 635 वोट . वहीं, दौसा सीट पर कांग्रेस खेमे के लिए लगातार मिल रही सुखद खबर. मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रही बढ़त, 9वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने बनाई 7,965 वोटों की बढ़त, रुझानों के परिणाम से बीजेपी समर्थकों में मायूसी. वहीं, रामगढ़ विधानसभा सीट पर 9वें राउंड में कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 4810 वोट से आगे.
चौरासी सीट पर बीएपी और रामगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे
चौरासी सीट पर बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 9वे राउंड में 14683 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को 43158 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 29045 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 10183 मत. वहीं, रामगढ़ सीट पर 8वें राउंट में कांग्रेस 5600 वोट से आगे.
दौसा में कांग्रेस तो सलूंबर में बीएपी प्रत्याशी चल रहे आगे
दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के लिए सुखद खबर. मतगणना में लगातार बढ़त बना रहे कांग्रेस प्रत्याशी. भाजपा खेमे में देखी जा रही मायूसी. मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना ले रहे रुझानों का अपडेट. सातवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने बनाई 6,740 वोटों की बढ़त. लगातार मिल रही बढ़त से कांग्रेस खेमे में बढ़ी हलचल. कांग्रेस प्रत्याशी सहित समर्थकों में देखी जा रही खुशी. सलूंबर सीट पर बीएपी प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा चल रहे आगे.
खींवसर विधानसभा सीट पर सातवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे
खींवसर विधानसभा सीट पर सातवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2542 वोट से आगे.
खींवसर और झुंझुनू सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चल रहे आगे
खींवसर सीट पर छठे राउंड में बीजेपी के रेवंतराम डांगा 4044 वोट से आगे. झुंझुनू सीट पर 8 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू 11958 वोट से आगे. कांग्रेस को मिले 13487 वोट तो निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा को मिला 19851 मत.
सलूंबर सीट पर बीएपी के जितेश कटारा चल रहे आगे
सलूंबर सीट के तीसरे राउंड में बाप के जितेश कटारा 2901 वोट से आगे रहे. कांग्रेस की रेशमा मीणा को 4822, भाजपा की शांता मीणा को 9850 तथा बाप के जितेश कटारा को 12631 वोट मिले.
चौरासी सीट पर बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे
चौरासी विधानसभा उपचुनाव 2024 में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. छठा राउंड में 10411 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को छठा राउंड में 28005 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 17594 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 7913 मत.
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी आगे
दौसा में पांचवें राउंड में 1756 से कांग्रेस प्रत्याशी आगे. खींवसर सीट पर पांचवे राउंड में 310 वोट की लीड ली है कनिका बेनीवाल ने.
चौरासी सीट पर बीएपी तो रामगढ़ से भाजपा के सुखवंत सिंह आगे
चौरासी सीट पर विधानसभा उपचुनाव में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 5वें राउंड में 6908 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. एपी के अनिल कटारा को पांचवे राउंड में 22535 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 15627 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 6695 मत. रामगढ़ सीट पर पांचवें राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 1320 वोटो से आगे.
दौसा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चल रहे आगे
दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को लगातार मिल रहा बड़ा झटका. चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा आगे, चौथे राउंड में कांग्रेस को 1352 वोटों से मिली बढ़त. मतगणना के रुझानों से बीजेपी में मायूसी और कांग्रेस प्रत्याशी सहित समर्थकों में देखी जा रही है खुशी. कुल 18 राउंड में होगी 17 टेबलों पर मतगणना.
रामगढ़ और खींवसर में बीजेपी तो सलूंबर में बाप प्रत्याशी आगे
रामगढ़ सीट से चौथे राउंड में भाजपा के सुखवंत सिंह आगे. सलूंबर में बाप प्रत्याशी जितेश कटारा आगे और खींवसर में बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम आगे.
चौरासी सीट पर बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे
चौरासी सीट से बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. चौथे राउंड में 6676 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को चौथे राउंड में 18835 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 12159 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 5591 मत.
खींवसर और रामगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
खींवसर सीट पर भाजपा प्रत्याशी तो रामगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे है.
दौसा में कांग्रेस तो सलूंबर सीट से बीएपी प्रत्याशी आगे
दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका. तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा आगे. तीसरे राउंड में कांग्रेस को 1981 वोटों की मिली बढ़त. मतगणना के रुझानों से बीजेपी में मायूसी और कांग्रेस प्रत्याशी सहित समर्थकों में देखी जा रही है खुशी. कुल 18 राउंड में होगी 17 टेबलों पर मतगणना. वहीं, सलूंबर विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा आगे. कटारा करीब दो हजार वोट से आगे.
चौरासी सीट पर बीएपी प्रत्याशी आगे
चौरासी विधानसभा उपचुनाव 2024 में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. दूसरे राउंड में 6612 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को पहले राउंड में 10626 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 4415 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 2801 मत.
दौसा और खींवसर में दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आगे
दौसा में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना. दूसरे राउंड की मतगणना हुई पूरी. कुल 18 राउंड में होगी 17 टेबलों पर मतगणना होगी. पहले राउंड में बीजेपी को झटका मिलने के बाद दूसरे राउंड में मिली राहत, भाजपा को दूसरे राउंड में मिली 55 वोटों की बढ़त. पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस के डीसी बैरवा 940 वोटों से थे आगे. वहीं, खींवसर में दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 1142 मतों से आगे है.
दौस में कांग्रेस तो चौरासी में बीएपी प्रत्याशी आगे
दौसा में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी. पहले राउंड की मतगणना हुई पूरी. दूसरे राउंड की मतगणना हुई शुरू, कुल 18 राउंड में होगी 17 टेबलों पर मतगणना. पहले में राउंड की मतगणना में भाजपा को लगा झटका. पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस के डीसी बैरवा 940 वोटों से आगे. वही, चौरासी विधानसभा उपचुनाव में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. पहले राउंड में 1996 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को पहले राउंड में 5035 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 3039 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 1388 मत.
दौसा में ईवीएम से मतगणना जारी, भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद
दौसा विधानसभा में उपचुनाव की वैलेट पेपर मतगणना के बाद ईवीएम से मतगणना हुई शुरू. कुछ ही देर में रुझान आना होंगे शुरू. मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में भारी संख्या में पुलिस, बीएसएफ, आएसी के सशस्त्र जवान मौजूद. चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी भी पहुंचे मतगणना स्थल.
रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी तो खींवसर में भाजपा प्रत्याशी आगे
रामगढ़ विधानसभा सीट को लेकर मतगणना जारी. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 3586 वोट से आगे. वहीं, खींवसर विधानसभा सीट पर राउंड एक में बीजेपी प्रत्याशी आगे.
सलूंबर सीट के लिए मतगणना शुरू, डाक मतपत्र की हो रही गणना
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में मतगणना शुरू. पहले डाक मत पत्रों की चल रही है गणना. 22 राउंड में होगी ईवीएम से मतगणना
मतगणना शुरू
चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर मतगणना शुरू
श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में वोटों की गिनती
सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती
मतगणना को लेकर 16 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना की जा रही है
चौरासी में कुल 10 कैंडिडेट मैदान में
भाजपा और भारत आदिवासी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर
रेवंतराम डांगा पहुंचे खरनाल
बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा पहुंचे खरनाल
मतगणना से पहले खरनाल पहुंचे रेवंतराम डांगा
वीर तेजाजी महाराज मंदिर में किए दर्शन
तेजाजी महाराज के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
सात सीटों का संग्राम
राजस्थान उपचुनाव के नतीजे
5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
7 सीटों पर 69 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
दौसा-रामगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर
झुंझुनूं में राजेंद्र भांबू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस) और राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय) के बीच मुकाबला
खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम , कांग्रेस के रतन चौधरी और RLP की कनिका बेनीवाल में टक्कर
चौरासी में भाजपा के कारीलाल ननोमा , कांग्रेस के महेश रोत और BAP के अनिल कटारा में मुकाबला
सलूंबर सीट पर शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस) और जीतेश कटारा (BAP) में टक्कर
देवली- उनियारा में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा और निर्दलीय नरेश मीणा में मुकाबला
सलूंबर,चौरासी, झुंझुनूं, देवली-उनियारा ,खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला
उपचुनाव का रिजल्ट
राजस्थान की 7 सीटों पर मतगणना
69 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती
7 सीटों पर मतगणना
राजस्थान की 7 सीटों पर मतगणना
69 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
बीजेपी कांग्रेस में बराबर की टक्कर
मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग
मतगणना केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
कुल 141 राउंड में ईवीएम मशीनों से मतों की मतगणना होगी
झुंझुनू और सलूम्बर मतों की गिनती 22-22 राउंड में
रामगढ़ की 21 राउंड में वोटों की गिनती होगी
देवली-उनियारा और खींवसर गिनती 20-20 राउंड में
दौसा एवं चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी
उपचुनाव रिजल्ट
खींवसर विधानसभा उपचुनाव 2024
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
मतगणना को लेकर चल रही है तैयारियां
नागौर के लॉ कॉलेज में होगी मतगणना
कुल 20 राऊंड मॆं गिनती होगी पूरी
कुल 264 बूथों पर पड़े वोटों की होगी गिनती
2 लाख 16 हजार 546 वोटों की होगी गिनती
खींवसर उपचुनाव में हुआ है 75.66% मतदान
उपचुनाव का दंगल
उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे
69 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आज
सभी 7 सीटों के परिणाम आएंगे आज, 8 बजे शुरू होगी मतगणना
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. कई सीटों के नतीजें भी सामने आने लगे हैं. चौरासी में BAP के अनिल कटारा को जीत मिली है. तो वहीं झुंझुनू में राजेंद्र भांबू जीत गए हैं. उनकी जीत पर सीएम भजनलाल ने बधाई दी है. सलूंबर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा ने करीब 1285 वोटों से जीत दर्ज की है. दौसा में बीजेपी ने की रीकाउंटिंग की मांग. दौसा में कांग्रेस जीती.
LIVE FEED
दौसा में कांग्रेस जीती
दौसा के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी. रिकाउंटिंग में भी कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा विजयी. भाजपा को मिले 73236 वोट, और कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 75536 वोट. 2300 मतों से कांग्रेस ने की जीत हासिल.
दौसा में कुछ बूथों की फिर से मतगणना
दौसा में बूथ संख्या 92,93, 150 ए, 151,153,158, 165, 167,181 और 192 की फिर से मतगणना शुरू की.
दौसा में 10 बूथों पर फिर से होगी काउंटिंग
दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा पुनर्मतगणना की मांग पर पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी का फैसला. 10 बूथों पर फिर से होगी काउंटिंग. पुलिस-प्रशासन अलर्ट.
शांता मीणा बोलीं- ये कार्यकर्ताओं की जीत है
दक्षिणी राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा की शांता मीणा जीत दर्ज की, जबकि दूसरे नंबर पर बाप पार्टी की जितेश कटारा रहे. शांता मीणा ने 1285 वोटों से जीत दर्ज की गई. जीत मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शांता ने कहा कि यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. यह जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है. सलूंबर विधानसभा सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. यहां लगातार बाप पार्टी मुकाबले में आगे रही, लेकिन धीरे-धीरे मॉर्जिन कम हुआ और आखिरी राउंड में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली.
दौसा में 10 मशीनों की फिर से होगी काउंटिंग
दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा पुनर्मतगणना की मांग पर पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी का फैसला. 10 मशीनों की फिर से होगी काउंटिंग, पुलिस प्रशासन अलर्ट.
रामगढ़ सीट से बीजेपी के सुखवंत सिंह 14030 वोटों से जीते
रामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह 14030 वोटों से जीते.
रामगढ़ का रण
रामगढ़ विधानसभा में 21 राउंड के बाद 16027 भाजपा के सुखवंत सिंह वोट से आगे, जीत की औपचारिक घोषणा बाकी
रामगढ़ का रण
रामगढ़ विधानसभा में 20 राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 16478 वोट से आगे
खींवसर से बीजेपी के रेवंतराम तो देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर जीते
खींवसर में बीजेपी की प्रचंड जीत. 13870 वोट से रेवंत राम डांगा जीते. RLP की कनिका बेनीवाल चुनाव हारी. बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा निकाल रहे हैं जुलूस. वहीं, देवली उनियारा सीट से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर भी जीत गए हैं.
रामगढ़ से सुखवंत सिंह आगे, सलूंबर से शांता मीणा जीती
रामगढ़ सीट पर 17 राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 4674 वोट से आगे. सलूंबर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा ने करीब 1285 वोटों से जीत दर्ज की.
कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने भाजपा के जगमोहन मीना को 2300 वोटों से हराया
दौसा से बड़ी खबर: कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने भाजपा के जगमोहन मीना को 2300 वोटों से हराया. कांग्रेस ने दौसा में लगाई जीत की हैट्रिक.
सलूंबर से बीएपी तो रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी आगे
सलूंबर सीट से भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा 1118 वोट से आगे. 2 राउंड की गणना अभी भी बाकी है. वहीं, रामगढ़ में 16वें राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 3166 वोट से आगे.
खींवसर में बीजेपी के रेवंतराम डांगा 11193 वोट से आगे
खींवसर विधानसभा सीट पर 16वें राउंड में बीजेपी के रेवंत राम डांगा 11193 वोट से आगे.
दौसा में कांटे का मुकाबला
दौसा विधानसभा उपचुनाव हुआ दिलचस्प. भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रही कांटे की टक्कर. 16 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 5652 वोटों से आगे. बीजेपी समर्थक अब भी जता रहे जीत की उम्मीद.
खींवसर सीट पर भाजपा प्रत्याशी 11600 वोट से आगे
खींवसर विधानसभा सीट पर 15वां राउंड पूरा. भाजपा प्रत्याशी 11600 वोट से आगे.
सलूंबर में बीएपी प्रत्याशी चल रहे आगे
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के 15वें राउंड तक परिणाम. बीएपी 11599 वोट से आगे. बीएपी के प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को मिले 64393 वोट. भाजपा की शांता मीणा को 52794 वोट मिले और कांग्रेस की रेशमा मीणा को 18760 वोट मिले.
चौरासी सीट से बीएपी के अनिल कटारा जीते
चोरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना. 18वे राउंड का परिणाम आया सामने. बीएपी के अनिल कटारा 23842 वोट से जीते. 18वें राउंड तक बीएपी के अनिल कटारा को 88389 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 64547 मत और कांग्रेस के महेश रोत को 15860 मिले मत.
रामगढ़ में बीजेपी तो सलूंबर में बीएपी प्रत्याशी आगे
रामगढ़ विधानसभा सीट पर 14 राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 1619 वोट से आगे. सलूंबर में 13वें में बीएपी प्रत्याशी 8126 वोट से आगे.
खींवसर में बीजेपी,चौरासी में बीएपी और रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आगे
खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा 6033 वोट से आगे. चौरासी सीट से बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 15वें राउंड में 10932 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को 68486 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 57554 मत और कांग्रेस के महेश रोत को 14844 मिले मत. रामगढ़ सीट पर कांग्रेस के आर्यन जुबेर 1170 वोट से आगे. दौसा सीट पर 13 वें राउंड की मतगणना हुई पूरी. बीजेपी को 13 वें राउंड में 750 वोटों की मिली बढ़त. अभी भी कांग्रेस प्रत्याशी 11,254 वोटों से आगे.
चौरासी और सलूंबर सीट पर बीएपी प्रत्याशी आगे
चौरासी विधानसभा उपचुनाव 2024 में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 14वें राउंड में 7487 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को 62554 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 55067 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 14101 मत. सलूंबर सीट पर 10वें राउंड में बीएपी 9773 वोट से आगे.
रामगढ़ व देवली-उनियारा से बीजेपी तो दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी आगे
रामगढ़ सीट पर 11 राउंड के बाद बीजेपी के सुखवंत सिंह 2500 वोट से आगे. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर 27 हजार 743 वोट से आगे. अब तक राजेन्द्र गुर्जर को मिले 52 हजार 345 वोट. निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे स्थान पर. राजेन्द्र गुर्जर 2013 में अपनी ही सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे. 2013 में इस सीट पर 29 हजार 995 वोटो की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दर्ज है राजेन्द्र गुर्जर के नाम. वहीं, दौसा सीट से कांग्रेस को लगातार मिल रही है बढ़त. 11 वें राउंड में 9772 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी आगे. दौसा विधानसभा उपचुनाव में लगातार जीत की ओर बढ़ रही कांग्रेस, अभी भी 7 राउंड की मतगणना बाकी.
खींवसर में बीजेपी तो सलूंबर में बीएपी प्रत्याशी आगे
खींवसर में 10वें राउंड के बाद बीजेपी के रेवंतराम डांगा 1996 वोट की बढ़ाई बढ़त. आरएलपी प्रत्याशी पीछे. वहीं, सलूंबर में 8वें राउंड में बीएपी प्रत्याशी 12086 वोट से आगे.
चौरासी व सलूंबर में बीएपी तो खींवसर में कनिका आगे
चौरासी सीट पर बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 11वें राउंड में 3651 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को 47105 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 43454 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 12212 मत. सलूंबर सीट पर सातवें राउंड में बीएपी 13315 वोट से आगे. खींवसर में 9वें राउंड में कनिका बेनीवाल ने 1603 वोट की बढ़त.
देवली-उनियारा में बीजेपी तो दौसा और रामगढ़ में कांग्रेस आगे
देवली उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 23 हजार 140 वोट से आगे. राजेन्द्र गुर्जर को अब तक मिले 41 हजार 213 वोट. निर्दलीय नरेश मीणा को मिले 18 हजार 73 वोट. कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा तीसरे स्थान पर. कस्तूर चंद मीणा को मिले 10 हजार 635 वोट . वहीं, दौसा सीट पर कांग्रेस खेमे के लिए लगातार मिल रही सुखद खबर. मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रही बढ़त, 9वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने बनाई 7,965 वोटों की बढ़त, रुझानों के परिणाम से बीजेपी समर्थकों में मायूसी. वहीं, रामगढ़ विधानसभा सीट पर 9वें राउंड में कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 4810 वोट से आगे.
चौरासी सीट पर बीएपी और रामगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे
चौरासी सीट पर बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 9वे राउंड में 14683 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को 43158 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 29045 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 10183 मत. वहीं, रामगढ़ सीट पर 8वें राउंट में कांग्रेस 5600 वोट से आगे.
दौसा में कांग्रेस तो सलूंबर में बीएपी प्रत्याशी चल रहे आगे
दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के लिए सुखद खबर. मतगणना में लगातार बढ़त बना रहे कांग्रेस प्रत्याशी. भाजपा खेमे में देखी जा रही मायूसी. मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना ले रहे रुझानों का अपडेट. सातवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने बनाई 6,740 वोटों की बढ़त. लगातार मिल रही बढ़त से कांग्रेस खेमे में बढ़ी हलचल. कांग्रेस प्रत्याशी सहित समर्थकों में देखी जा रही खुशी. सलूंबर सीट पर बीएपी प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा चल रहे आगे.
खींवसर विधानसभा सीट पर सातवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे
खींवसर विधानसभा सीट पर सातवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2542 वोट से आगे.
खींवसर और झुंझुनू सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चल रहे आगे
खींवसर सीट पर छठे राउंड में बीजेपी के रेवंतराम डांगा 4044 वोट से आगे. झुंझुनू सीट पर 8 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू 11958 वोट से आगे. कांग्रेस को मिले 13487 वोट तो निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा को मिला 19851 मत.
सलूंबर सीट पर बीएपी के जितेश कटारा चल रहे आगे
सलूंबर सीट के तीसरे राउंड में बाप के जितेश कटारा 2901 वोट से आगे रहे. कांग्रेस की रेशमा मीणा को 4822, भाजपा की शांता मीणा को 9850 तथा बाप के जितेश कटारा को 12631 वोट मिले.
चौरासी सीट पर बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे
चौरासी विधानसभा उपचुनाव 2024 में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. छठा राउंड में 10411 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को छठा राउंड में 28005 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 17594 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 7913 मत.
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी आगे
दौसा में पांचवें राउंड में 1756 से कांग्रेस प्रत्याशी आगे. खींवसर सीट पर पांचवे राउंड में 310 वोट की लीड ली है कनिका बेनीवाल ने.
चौरासी सीट पर बीएपी तो रामगढ़ से भाजपा के सुखवंत सिंह आगे
चौरासी सीट पर विधानसभा उपचुनाव में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. 5वें राउंड में 6908 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. एपी के अनिल कटारा को पांचवे राउंड में 22535 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 15627 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 6695 मत. रामगढ़ सीट पर पांचवें राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 1320 वोटो से आगे.
दौसा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चल रहे आगे
दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को लगातार मिल रहा बड़ा झटका. चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा आगे, चौथे राउंड में कांग्रेस को 1352 वोटों से मिली बढ़त. मतगणना के रुझानों से बीजेपी में मायूसी और कांग्रेस प्रत्याशी सहित समर्थकों में देखी जा रही है खुशी. कुल 18 राउंड में होगी 17 टेबलों पर मतगणना.
रामगढ़ और खींवसर में बीजेपी तो सलूंबर में बाप प्रत्याशी आगे
रामगढ़ सीट से चौथे राउंड में भाजपा के सुखवंत सिंह आगे. सलूंबर में बाप प्रत्याशी जितेश कटारा आगे और खींवसर में बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम आगे.
चौरासी सीट पर बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे
चौरासी सीट से बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. चौथे राउंड में 6676 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को चौथे राउंड में 18835 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 12159 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 5591 मत.
खींवसर और रामगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
खींवसर सीट पर भाजपा प्रत्याशी तो रामगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे है.
दौसा में कांग्रेस तो सलूंबर सीट से बीएपी प्रत्याशी आगे
दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका. तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा आगे. तीसरे राउंड में कांग्रेस को 1981 वोटों की मिली बढ़त. मतगणना के रुझानों से बीजेपी में मायूसी और कांग्रेस प्रत्याशी सहित समर्थकों में देखी जा रही है खुशी. कुल 18 राउंड में होगी 17 टेबलों पर मतगणना. वहीं, सलूंबर विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा आगे. कटारा करीब दो हजार वोट से आगे.
चौरासी सीट पर बीएपी प्रत्याशी आगे
चौरासी विधानसभा उपचुनाव 2024 में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. दूसरे राउंड में 6612 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को पहले राउंड में 10626 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 4415 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 2801 मत.
दौसा और खींवसर में दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आगे
दौसा में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना. दूसरे राउंड की मतगणना हुई पूरी. कुल 18 राउंड में होगी 17 टेबलों पर मतगणना होगी. पहले राउंड में बीजेपी को झटका मिलने के बाद दूसरे राउंड में मिली राहत, भाजपा को दूसरे राउंड में मिली 55 वोटों की बढ़त. पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस के डीसी बैरवा 940 वोटों से थे आगे. वहीं, खींवसर में दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 1142 मतों से आगे है.
दौस में कांग्रेस तो चौरासी में बीएपी प्रत्याशी आगे
दौसा में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी. पहले राउंड की मतगणना हुई पूरी. दूसरे राउंड की मतगणना हुई शुरू, कुल 18 राउंड में होगी 17 टेबलों पर मतगणना. पहले में राउंड की मतगणना में भाजपा को लगा झटका. पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस के डीसी बैरवा 940 वोटों से आगे. वही, चौरासी विधानसभा उपचुनाव में बीएपी के अनिल कटारा चल रहे आगे. पहले राउंड में 1996 मतों से चल रहे आगे. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल से चल रहे आगे. बीएपी के अनिल कटारा को पहले राउंड में 5035 मत मिले. भाजपा के कारीलाल को 3039 मत और कांग्रेस के महेश रोत को मिले 1388 मत.
दौसा में ईवीएम से मतगणना जारी, भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद
दौसा विधानसभा में उपचुनाव की वैलेट पेपर मतगणना के बाद ईवीएम से मतगणना हुई शुरू. कुछ ही देर में रुझान आना होंगे शुरू. मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में भारी संख्या में पुलिस, बीएसएफ, आएसी के सशस्त्र जवान मौजूद. चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी भी पहुंचे मतगणना स्थल.
रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी तो खींवसर में भाजपा प्रत्याशी आगे
रामगढ़ विधानसभा सीट को लेकर मतगणना जारी. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 3586 वोट से आगे. वहीं, खींवसर विधानसभा सीट पर राउंड एक में बीजेपी प्रत्याशी आगे.
सलूंबर सीट के लिए मतगणना शुरू, डाक मतपत्र की हो रही गणना
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में मतगणना शुरू. पहले डाक मत पत्रों की चल रही है गणना. 22 राउंड में होगी ईवीएम से मतगणना
मतगणना शुरू
चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर मतगणना शुरू
श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में वोटों की गिनती
सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती
मतगणना को लेकर 16 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना की जा रही है
चौरासी में कुल 10 कैंडिडेट मैदान में
भाजपा और भारत आदिवासी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर
रेवंतराम डांगा पहुंचे खरनाल
बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा पहुंचे खरनाल
मतगणना से पहले खरनाल पहुंचे रेवंतराम डांगा
वीर तेजाजी महाराज मंदिर में किए दर्शन
तेजाजी महाराज के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
सात सीटों का संग्राम
राजस्थान उपचुनाव के नतीजे
5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
7 सीटों पर 69 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
दौसा-रामगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर
झुंझुनूं में राजेंद्र भांबू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस) और राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय) के बीच मुकाबला
खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम , कांग्रेस के रतन चौधरी और RLP की कनिका बेनीवाल में टक्कर
चौरासी में भाजपा के कारीलाल ननोमा , कांग्रेस के महेश रोत और BAP के अनिल कटारा में मुकाबला
सलूंबर सीट पर शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस) और जीतेश कटारा (BAP) में टक्कर
देवली- उनियारा में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा और निर्दलीय नरेश मीणा में मुकाबला
सलूंबर,चौरासी, झुंझुनूं, देवली-उनियारा ,खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला
उपचुनाव का रिजल्ट
राजस्थान की 7 सीटों पर मतगणना
69 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती
7 सीटों पर मतगणना
राजस्थान की 7 सीटों पर मतगणना
69 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
बीजेपी कांग्रेस में बराबर की टक्कर
मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग
मतगणना केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
कुल 141 राउंड में ईवीएम मशीनों से मतों की मतगणना होगी
झुंझुनू और सलूम्बर मतों की गिनती 22-22 राउंड में
रामगढ़ की 21 राउंड में वोटों की गिनती होगी
देवली-उनियारा और खींवसर गिनती 20-20 राउंड में
दौसा एवं चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी
उपचुनाव रिजल्ट
खींवसर विधानसभा उपचुनाव 2024
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
मतगणना को लेकर चल रही है तैयारियां
नागौर के लॉ कॉलेज में होगी मतगणना
कुल 20 राऊंड मॆं गिनती होगी पूरी
कुल 264 बूथों पर पड़े वोटों की होगी गिनती
2 लाख 16 हजार 546 वोटों की होगी गिनती
खींवसर उपचुनाव में हुआ है 75.66% मतदान
उपचुनाव का दंगल
उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे
69 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आज
सभी 7 सीटों के परिणाम आएंगे आज, 8 बजे शुरू होगी मतगणना