सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारा विजन और हमारी सरकार का ये बजट है. हमने पहले भी कहा था कि हमारी सरकार बिजली पानी को लेकर कटिबद्ध है. इस बजट में किसान, महिला, युवा और उद्योगों को ध्यान में रखा है. राजस्थान विकसित बने, उस दिशा में बजट पेश किया. अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ मिले, इसको लेकर काम किया है. राजस्थान की 8 करोड़ की जनता को लाभ देने के लिए बजट पेश किया.
राजस्थान बजट 2024 : सीएम भजनलाल ने कहा- हमने किसान, महिला, युवा और उद्योग को ध्यान में रखा - RAJASTHAN BUDGET 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024
Published : Jul 10, 2024, 10:43 AM IST
|Updated : Jul 10, 2024, 1:54 PM IST
राजस्थान में भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट आज राजस्थान विधानसभा में पेश कर रही है. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा में बजट पेश कर रही हैं. सरकार के पहले बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में महिला सुरक्षा, रोजगार, किसानों, उद्योग आदि को लेकर कई खास घोषणाएं की जा सकती हैं. आपको बता दें कि पिछले 20 साल में ये पहला मौका है कि जब राज्य का बजट केंद्र सरकार के बजट से पहले पेश हो रहा है.
LIVE FEED
सीएम बोले- किसानों के उत्थान के लिए काम किया
सीएनजी फ्यूल पर लगने वाली वैट पर कमी की गई है
सीएनजी फ्यूल पर लगने वाली वैट पर कमी की गई है. एविएशन फ्यूल पर वैट कम किया गया है. 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. इरिगेशन वाटर ग्रीड मिशन शुरू करने की घोषणा.
ऑर्गेनिक एंड कन्वेंशनल बोर्ड का गठन
जैविक खेती वा परंपरागत खेती के लिए प्रशिक्षण आदि के लिए ऑर्गेनिक एंड कन्वेंशनल बोर्ड का गठन. 10 हजार प्रति कृषक की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. 1 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप को नैनो यूरिया एवं प्रेस्टिसाइज छिड़काव करने के लिए 2500 प्रति हैक्टेयर सबसिडी. किसानों को सॉइल टेस्ट के लिए जिलास्तर पर एग्री क्लिनिक स्थापित, 21 करोड़ का व्यय होगा. क्षमता वृद्धि के लिए 100 प्रगतिशील किसानों को इजराइल वा अन्य स्थानों पर भेजेंगे. 9 एक्सीलेंस सेंटर को बढ़ाकर 18 किया जाएगा. किसानों को एग्री स्टेप के माध्यम से स्वतः फसल गिरदावरी की सुविधा मिलेगी.
राजस्थान एग्रीकल्चर एंड हार्टिकल्चर मिशन लागू करने की घोषणा
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की तर्ज पर राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत राजस्थान एग्रीकल्चर एंड हार्टिकल्चर मिशन लागू करने की घोषणा. इस वर्ष 650 करोड़ के कार्य प्रस्तावित. उपकरण के लिए 200 करोड़ का अनुदान. 500 कस्टम हायरिंग सेंटर के लक्ष्य को बढ़ाकर 1000 किया.
राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा
अनियमित मानसून, फसल खराबे का सामना करना पड़ता है. राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा. सभी जिलों में सिंचाई व जल संचय के लिए 50 हजार करोड़ से अधिक के कार्य कराए जाएंगे. बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन के तहत रन ऑफ वाटर ग्रिड स्थापित किए जाएंगे. 30 हजार करोड़ से अधिक के कार्य होंगे.
ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया
CGHS की तर्ज पर RHGS के तहत महिला कार्मिकों को माता पिता या सास ससुर में से एक परिवार को शामिल करने का अधिकार. ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया. पत्रकारों के हेल्थ के लिए RJHS स्कीम लागू. बिशन सिंह पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा. कृषि बजट को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा.
राजस्थान में एक स्टेट एक चुनाव की घोषणा
राजस्थान में एक स्टेट एक चुनाव की घोषणा, यानी नगर निकाय पंचायत चुनाव एक साथ होंगे
महिलाओं की सुरक्षा के लिए 500 कालिका यूनिट स्थापित होगी
बीमार व्यक्ति के साथ एक अटेंडेंट को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. पुलिस में 5500 पदों की घोषणा. महिला सुरक्षा और बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए 500 कालिका यूनिट स्थापित की जाएगी
संभागीय स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे
आंगबाड़ी बच्चों को 3 दिन दूध मिलेगा. प्रत्येक विधानसभा में 5 - 5 आंगबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा. संभागीय स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे.
बजट के दौरान विपक्ष का हंगामा
बजट के दौरान विपक्ष का हंगामा. डॉ. किरोड़ीलाल मीना के सदन में आने का सवाल पूछकर प्रतिपक्ष ने हंगामा किया तो स्पीकर ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 25 हजार रुपए राज्य सरकार देगी
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 25 हजार रुपए राज्य सरकार देगी. पाक विस्थापित को 1 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा.
राजस्थान डिजिटल हेल्थ पॉलिसी लाई जाएगी
प्रदेश विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल आयुष्मान सीएचसी खोलने की घोषणा. राजस्थान डिजिटल हेल्थ पॉलिसी लाई जाएगी. 1500 डॉक्टर और 4000 नर्सेज की भर्ती की जाएगी.
खेल नीति 2024 लाई जाएगी
दीया कुमारी ने कहा कि खेल नीति 2024 लाई जाएगी. खेलों को प्रोत्साहन देगी सरकार. प्रत्येक जिले में खेल को लेकर अकेडमी खोली जाएगी.
भरतपुर,जयपुर,बीकानेर, उदयपुर में 1 हजार करोड़ से अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सलेरेटर स्थापित किए जाएंगे. एग्रीकल्चर एक्सलेरेट मिशन प्रस्तावित है. छात्रवास में भत्ता 2500 से बढ़ा कर 3000 किया गया. 50 नए प्राथमिकता विद्यालय खोले जाएंगे.
युवा नीति 2024 लाई जाएगी, टेक्निकल पॉलिसी लाई जाएगी
इस वर्ष 1 लाख भर्ती की जानी प्रस्तावित है. हर वर्ष समयबद्ध भर्ती परीक्षा कराकर नियुक्ति देंगे. युवा नीति 2024 लाई जाएगी. दीया कुमारी ने कहा कि 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही 4 लाख को स्टार्टअप में सहयोग दिया जाएगा. टेक्निकल पॉलिसी लाई जाएगी.
पांच वर्षों में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य
2 हजार युवाओं को वन मित्र लगाया जाएगा. पांच वर्षों में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य किया है.
2 हजार युवाओं को वन मित्र लगाया जाएगा
2 हजार युवाओं को वन मित्र लगाया जाएगा. वन से होने लाभ सभी को प्राप्त हो सके वनधक कार्यक्रम को प्राथमिकता दी जाएगी.
खाटूश्यामजी के विकास के लिए 100 करोड़ खर्च होंगे
खाटूश्यामजी के विकास के लिए 100 करोड़ खर्च होंगे. 600 मंदिरों में विशेष फेस्टिवल पर कार्यक्रम होंगे.
नई पर्यटन नीति लाई जाएगी
पर्यटन और कला संस्कृति के लिए नवीन पर्यटन नीति लाई जाएगी. पर्यटन में 5 हजार करोड़ का कार्य प्रस्तावित है. जयपुर हेरिटेज के लिए 100 करोड़ खर्च होंगे. बावड़ियों के लिए 20 करोड़ खर्च होंगे.
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी लाई जाएगी
प्रदेश में डिफेंस मेन्युफेक्चरिंग की स्थापना की जाएगी. स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी लाई जाएगी. माटी कला से जुड़े कलाकारों को लाभ दिया जाएगा.
इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2024 लाई जाएगी
जयपुर मेट्रो को गति दी जाएगी. इसके साथ एलिवेटेड रोड को भी डेवलप किया जाएगा. इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2024 लाई जाएगी. इसके साथ इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के लिए भी अलग से पॉलिसी लाई जाएगी. वेयर हाउस लॉजिस्टिक पॉलिसी लाई जाएगी.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में 1 हजार 650 कार्मिकों की भर्ती होगी
प्रदेश में दूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परिवहन सुविधाएं शुरू होगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन में 1 हजार 650 कार्मिकों की भर्ती होगी. शहरी क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रिक बस खरीदी जाएगी.
2 हजार 750 की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की डीपीआर बनेगी, बायो पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे
प्रदेश में पहली बार 2 हजार 750 की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की डीपीआर बनेगी. बिपर जॉय से क्षतिगरस्य सड़कों 1343 सड़को पर 644 करोड़ व्यय किये जाएंगे. प्रदेश में जिला स्तर पर वाइफ सुविधाएं की जाएगी. प्रदेश के सभी नगरी क्षेत्रों में बायो पिंक टॉयलेट बनाये जाएंगे
हर जिले में आदर्श शौर्य ग्राम बनाए जाएंगे
हर खेत बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में एनर्जी एक्सेस रिफॉर्म, पीएम शौर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत हर जिले में आदर्श शौर्य ग्राम बनाए जाएंगे. हर ग्राम में दो मेगावाट के प्लांट लगाए जाएंगे. 208000 बिजली से वंचित ग्रुप को आगामी दो साल में कनेक्शन दिए जाएंगे. प्रदेश में पांच साल में 53 हजार किलोमीटर सड़क बनेगी. इस पर 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ऊर्जा भंडारण के लिए नीति बनाई जाएगी
प्रदेश के शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में पयजल के काम कराए जाएंगे. आगामी दस वर्षों में बीजली आपूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाई है. अक्षय ऊर्जा को गति देने के लिए लेंड पॉलिसी लागू की गई है. ऊर्जा भंडारण के लिए नीति बनाई जाएगी. बिजली से वंचित रहे घरों को आगामी 2 सालों में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
दीया कुमारी ने कहा 2047 को देखते हुए 5 साल का रोडमैप तैयार
दीया कुमारी ने कहा कि 2047 के राजस्थान को देखते हुए 5 साल का रोडमैप तैयार किया है. दीया कुमारी ने कहा दस प्राथमिकता तय की है. 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचेगा. 183 शहरों में पेयजल सुधार के लिए 5 हजार 180 करोड़ के काम 2 सालों में होंगे. अजमेर शहर की पेयजल के लिए पाइप लाइन का कार्य प्रस्तावित है.
हंगामे के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू, दीया कुमारी ने बजट पढ़ना शुरू किया
राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू. हंगामे के साथ शुरू हुई कार्यवाही. विपक्ष का हंगामा. दीया कुमारी ने बजट पढ़ना शुरू किया. उन्होंने कहा कि 53 फीसदी बजट घोषणा और संकल्प पत्र की घोषणा पूरी की जा चुकी है.
सीएम भजनलाल पहुंचे राजस्थान विधानसभा
सीएम भजनलाल पहुंचे राजस्थान विधानसभा. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे विधानसभा. वित्त मंत्री दीया कुमारी थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट.
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुंचे विधानसभा
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुंचे विधानसभा. बजट को लेकर बोले मंत्री जवाहर सिंह बेढम. उन्होंने कहा आज का बजट जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. युवाओं,महिलाओं,किसानों और आमजन का ध्यान रखकर लोक कल्याणकारी बजट पेश होगा. वहीं, शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी पहुंचे विधानसभा. भाटी ने कहा बाड़मेर जैसलमेर की जनता सरकार की तरफ उम्मीद लगाए बैठी है. यह बजट उसे क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगी.
बजट के सूटकेस के साथ दीया कुमारी पहुंची विधानसभा
भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट आज होगा पेश. विधानसभा पहुंची बजट की कॉपियां. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची विधानसभा. कुछ देर में पेश करेंगी बजट. बजट का सूटकेस लेकर पहुंची दीया कुमारी विधानसभा.
राजस्थान में भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट आज राजस्थान विधानसभा में पेश कर रही है. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा में बजट पेश कर रही हैं. सरकार के पहले बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में महिला सुरक्षा, रोजगार, किसानों, उद्योग आदि को लेकर कई खास घोषणाएं की जा सकती हैं. आपको बता दें कि पिछले 20 साल में ये पहला मौका है कि जब राज्य का बजट केंद्र सरकार के बजट से पहले पेश हो रहा है.
LIVE FEED
सीएम बोले- किसानों के उत्थान के लिए काम किया
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारा विजन और हमारी सरकार का ये बजट है. हमने पहले भी कहा था कि हमारी सरकार बिजली पानी को लेकर कटिबद्ध है. इस बजट में किसान, महिला, युवा और उद्योगों को ध्यान में रखा है. राजस्थान विकसित बने, उस दिशा में बजट पेश किया. अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ मिले, इसको लेकर काम किया है. राजस्थान की 8 करोड़ की जनता को लाभ देने के लिए बजट पेश किया.
सीएनजी फ्यूल पर लगने वाली वैट पर कमी की गई है
सीएनजी फ्यूल पर लगने वाली वैट पर कमी की गई है. एविएशन फ्यूल पर वैट कम किया गया है. 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. इरिगेशन वाटर ग्रीड मिशन शुरू करने की घोषणा.
ऑर्गेनिक एंड कन्वेंशनल बोर्ड का गठन
जैविक खेती वा परंपरागत खेती के लिए प्रशिक्षण आदि के लिए ऑर्गेनिक एंड कन्वेंशनल बोर्ड का गठन. 10 हजार प्रति कृषक की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. 1 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप को नैनो यूरिया एवं प्रेस्टिसाइज छिड़काव करने के लिए 2500 प्रति हैक्टेयर सबसिडी. किसानों को सॉइल टेस्ट के लिए जिलास्तर पर एग्री क्लिनिक स्थापित, 21 करोड़ का व्यय होगा. क्षमता वृद्धि के लिए 100 प्रगतिशील किसानों को इजराइल वा अन्य स्थानों पर भेजेंगे. 9 एक्सीलेंस सेंटर को बढ़ाकर 18 किया जाएगा. किसानों को एग्री स्टेप के माध्यम से स्वतः फसल गिरदावरी की सुविधा मिलेगी.
राजस्थान एग्रीकल्चर एंड हार्टिकल्चर मिशन लागू करने की घोषणा
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की तर्ज पर राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत राजस्थान एग्रीकल्चर एंड हार्टिकल्चर मिशन लागू करने की घोषणा. इस वर्ष 650 करोड़ के कार्य प्रस्तावित. उपकरण के लिए 200 करोड़ का अनुदान. 500 कस्टम हायरिंग सेंटर के लक्ष्य को बढ़ाकर 1000 किया.
राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा
अनियमित मानसून, फसल खराबे का सामना करना पड़ता है. राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा. सभी जिलों में सिंचाई व जल संचय के लिए 50 हजार करोड़ से अधिक के कार्य कराए जाएंगे. बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन के तहत रन ऑफ वाटर ग्रिड स्थापित किए जाएंगे. 30 हजार करोड़ से अधिक के कार्य होंगे.
ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया
CGHS की तर्ज पर RHGS के तहत महिला कार्मिकों को माता पिता या सास ससुर में से एक परिवार को शामिल करने का अधिकार. ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया. पत्रकारों के हेल्थ के लिए RJHS स्कीम लागू. बिशन सिंह पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा. कृषि बजट को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा.
राजस्थान में एक स्टेट एक चुनाव की घोषणा
राजस्थान में एक स्टेट एक चुनाव की घोषणा, यानी नगर निकाय पंचायत चुनाव एक साथ होंगे
महिलाओं की सुरक्षा के लिए 500 कालिका यूनिट स्थापित होगी
बीमार व्यक्ति के साथ एक अटेंडेंट को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. पुलिस में 5500 पदों की घोषणा. महिला सुरक्षा और बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए 500 कालिका यूनिट स्थापित की जाएगी
संभागीय स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे
आंगबाड़ी बच्चों को 3 दिन दूध मिलेगा. प्रत्येक विधानसभा में 5 - 5 आंगबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा. संभागीय स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे.
बजट के दौरान विपक्ष का हंगामा
बजट के दौरान विपक्ष का हंगामा. डॉ. किरोड़ीलाल मीना के सदन में आने का सवाल पूछकर प्रतिपक्ष ने हंगामा किया तो स्पीकर ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 25 हजार रुपए राज्य सरकार देगी
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 25 हजार रुपए राज्य सरकार देगी. पाक विस्थापित को 1 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा.
राजस्थान डिजिटल हेल्थ पॉलिसी लाई जाएगी
प्रदेश विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल आयुष्मान सीएचसी खोलने की घोषणा. राजस्थान डिजिटल हेल्थ पॉलिसी लाई जाएगी. 1500 डॉक्टर और 4000 नर्सेज की भर्ती की जाएगी.
खेल नीति 2024 लाई जाएगी
दीया कुमारी ने कहा कि खेल नीति 2024 लाई जाएगी. खेलों को प्रोत्साहन देगी सरकार. प्रत्येक जिले में खेल को लेकर अकेडमी खोली जाएगी.
भरतपुर,जयपुर,बीकानेर, उदयपुर में 1 हजार करोड़ से अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सलेरेटर स्थापित किए जाएंगे. एग्रीकल्चर एक्सलेरेट मिशन प्रस्तावित है. छात्रवास में भत्ता 2500 से बढ़ा कर 3000 किया गया. 50 नए प्राथमिकता विद्यालय खोले जाएंगे.
युवा नीति 2024 लाई जाएगी, टेक्निकल पॉलिसी लाई जाएगी
इस वर्ष 1 लाख भर्ती की जानी प्रस्तावित है. हर वर्ष समयबद्ध भर्ती परीक्षा कराकर नियुक्ति देंगे. युवा नीति 2024 लाई जाएगी. दीया कुमारी ने कहा कि 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही 4 लाख को स्टार्टअप में सहयोग दिया जाएगा. टेक्निकल पॉलिसी लाई जाएगी.
पांच वर्षों में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य
2 हजार युवाओं को वन मित्र लगाया जाएगा. पांच वर्षों में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य किया है.
2 हजार युवाओं को वन मित्र लगाया जाएगा
2 हजार युवाओं को वन मित्र लगाया जाएगा. वन से होने लाभ सभी को प्राप्त हो सके वनधक कार्यक्रम को प्राथमिकता दी जाएगी.
खाटूश्यामजी के विकास के लिए 100 करोड़ खर्च होंगे
खाटूश्यामजी के विकास के लिए 100 करोड़ खर्च होंगे. 600 मंदिरों में विशेष फेस्टिवल पर कार्यक्रम होंगे.
नई पर्यटन नीति लाई जाएगी
पर्यटन और कला संस्कृति के लिए नवीन पर्यटन नीति लाई जाएगी. पर्यटन में 5 हजार करोड़ का कार्य प्रस्तावित है. जयपुर हेरिटेज के लिए 100 करोड़ खर्च होंगे. बावड़ियों के लिए 20 करोड़ खर्च होंगे.
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी लाई जाएगी
प्रदेश में डिफेंस मेन्युफेक्चरिंग की स्थापना की जाएगी. स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी लाई जाएगी. माटी कला से जुड़े कलाकारों को लाभ दिया जाएगा.
इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2024 लाई जाएगी
जयपुर मेट्रो को गति दी जाएगी. इसके साथ एलिवेटेड रोड को भी डेवलप किया जाएगा. इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2024 लाई जाएगी. इसके साथ इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के लिए भी अलग से पॉलिसी लाई जाएगी. वेयर हाउस लॉजिस्टिक पॉलिसी लाई जाएगी.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में 1 हजार 650 कार्मिकों की भर्ती होगी
प्रदेश में दूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परिवहन सुविधाएं शुरू होगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन में 1 हजार 650 कार्मिकों की भर्ती होगी. शहरी क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रिक बस खरीदी जाएगी.
2 हजार 750 की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की डीपीआर बनेगी, बायो पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे
प्रदेश में पहली बार 2 हजार 750 की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की डीपीआर बनेगी. बिपर जॉय से क्षतिगरस्य सड़कों 1343 सड़को पर 644 करोड़ व्यय किये जाएंगे. प्रदेश में जिला स्तर पर वाइफ सुविधाएं की जाएगी. प्रदेश के सभी नगरी क्षेत्रों में बायो पिंक टॉयलेट बनाये जाएंगे
हर जिले में आदर्श शौर्य ग्राम बनाए जाएंगे
हर खेत बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में एनर्जी एक्सेस रिफॉर्म, पीएम शौर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत हर जिले में आदर्श शौर्य ग्राम बनाए जाएंगे. हर ग्राम में दो मेगावाट के प्लांट लगाए जाएंगे. 208000 बिजली से वंचित ग्रुप को आगामी दो साल में कनेक्शन दिए जाएंगे. प्रदेश में पांच साल में 53 हजार किलोमीटर सड़क बनेगी. इस पर 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ऊर्जा भंडारण के लिए नीति बनाई जाएगी
प्रदेश के शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में पयजल के काम कराए जाएंगे. आगामी दस वर्षों में बीजली आपूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाई है. अक्षय ऊर्जा को गति देने के लिए लेंड पॉलिसी लागू की गई है. ऊर्जा भंडारण के लिए नीति बनाई जाएगी. बिजली से वंचित रहे घरों को आगामी 2 सालों में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
दीया कुमारी ने कहा 2047 को देखते हुए 5 साल का रोडमैप तैयार
दीया कुमारी ने कहा कि 2047 के राजस्थान को देखते हुए 5 साल का रोडमैप तैयार किया है. दीया कुमारी ने कहा दस प्राथमिकता तय की है. 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचेगा. 183 शहरों में पेयजल सुधार के लिए 5 हजार 180 करोड़ के काम 2 सालों में होंगे. अजमेर शहर की पेयजल के लिए पाइप लाइन का कार्य प्रस्तावित है.
हंगामे के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू, दीया कुमारी ने बजट पढ़ना शुरू किया
राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू. हंगामे के साथ शुरू हुई कार्यवाही. विपक्ष का हंगामा. दीया कुमारी ने बजट पढ़ना शुरू किया. उन्होंने कहा कि 53 फीसदी बजट घोषणा और संकल्प पत्र की घोषणा पूरी की जा चुकी है.
सीएम भजनलाल पहुंचे राजस्थान विधानसभा
सीएम भजनलाल पहुंचे राजस्थान विधानसभा. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे विधानसभा. वित्त मंत्री दीया कुमारी थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट.
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुंचे विधानसभा
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुंचे विधानसभा. बजट को लेकर बोले मंत्री जवाहर सिंह बेढम. उन्होंने कहा आज का बजट जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. युवाओं,महिलाओं,किसानों और आमजन का ध्यान रखकर लोक कल्याणकारी बजट पेश होगा. वहीं, शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी पहुंचे विधानसभा. भाटी ने कहा बाड़मेर जैसलमेर की जनता सरकार की तरफ उम्मीद लगाए बैठी है. यह बजट उसे क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगी.
बजट के सूटकेस के साथ दीया कुमारी पहुंची विधानसभा
भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट आज होगा पेश. विधानसभा पहुंची बजट की कॉपियां. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची विधानसभा. कुछ देर में पेश करेंगी बजट. बजट का सूटकेस लेकर पहुंची दीया कुमारी विधानसभा.