ETV Bharat / state

Rajasthan By-Election 2024 Voting Live 7 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में लोगों ने उत्साह से लिया भाग, प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में की कैद

उपचुनाव का दंगल
उपचुनाव का दंगल (फोटो ईटीवी भारत gfx)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 6:28 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 6:04 PM IST

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग शाम छह बजे तक होगी. बता दें कि जिन सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं , उनमें सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, रामगढ़, खींवसर, दौसा और देवली-उनियारा सीटें शामिल हैं. 7 सीटों पर 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

LIVE FEED

5:54 PM, 13 Nov 2024 (IST)

7 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 64.82 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान के आखिरी समय में तेजी आई है. शाम 5 बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 फीसदी मतदान हुआ है. अब तक अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.45 प्रतिशत मतदान में हुआ है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 71.45 प्रतिशत, खींवसर में 71.04, चौरासी में 68.55, सलूम्बर 64.19, झुंझुनू में 61.8, देवली उनियारा में 60.61 व दौसा विधानसभा सीट पर 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

5:34 PM, 13 Nov 2024 (IST)

शाम 5 बजे तक झुंझुनू में 61.80 प्रतिशत, खींवसर में 71.04 व चौरासी सीट पर 68.55 फीसदी मतदान

झुंझुनू विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 61.80 फीसदी मतदान. खींवसर सीट पर 71.04 प्रतिशत और चौरासी सीट पर 68.55 प्रतिशत मतदान.

5:21 PM, 13 Nov 2024 (IST)

शाम 5 बजे तक दौसा विधानसभा सीट पर 55.60 तो रामगढ़ सीट पर 69.45 फीसदी हुआ मतदान

दौसा विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 55.60 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, रामगढ़ उपचुनाव में 5 बजे तक का मतदान 69.45 प्रतिशत हुआ मतदान.

4:55 PM, 13 Nov 2024 (IST)

तीन दूल्हे मतदान करने पहुंचे

दौसा विधानसभा के उपचुनाव में अलग-अलग खुशनुमा तस्वीरें सामने आ रही हैं. सुबह जहां दो दुल्हनों ने विदाई से पहले अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, शाम 4 बजे कालोता गांव निवासी तीन दूल्हे एक साथ कालोता के बूथ नंबर 41 और 42 पर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान गांव के दो सगे भाई अनिल शर्मा और शेखर तिवाड़ी, निवासी कालोता ने अपनी ससुराल नानगवाड़ा बांदीकुई से विदा होकर गांव के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. वहीं, अमित बैरवा ने भी अपनी ससुराल से विदा होकर अपने मत का प्रयोग किया.

4:36 PM, 13 Nov 2024 (IST)

सात विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 52.33 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान जारी है। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर बाद 3 बजे तक 52.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 60.74 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। दोपहर तीन बजे तक रामगढ़ में 60.74 प्रतिशत, खींवसर में 58.03, चौरासी में 55.28, देवली उनियारा में 49.82, झुंझनू में 49.47, सलूम्बर में 48.3 व दौसा में 44.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला एवं दिव्यांग जन प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह है। यहां बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। सभी कम मतदान वाले केन्द्रों पर हेला टोली एवं हेला ख्याल आदि गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. कुछ मतदान केन्द्रों में नवविवाहित मतदाताओं द्वारा शादी की गतिविधियों के बीच ही वोट डालने के दृश्य भी देखे गए हैं.

3:40 PM, 13 Nov 2024 (IST)

देवली-उनियारी में दोपहर 3 बजे तक 49.82 तो दौसा में 44.38 फीसदी मतदान

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 49.82 प्रतिशत मतदान. दौसा विधानसभा उपचुनाव में 3 बजे तक 44.38 फीसदी हुआ मतदान.

3:32 PM, 13 Nov 2024 (IST)

दोपहर 3 बजे तक खींवसर में 58 प्रतिशत तो रामगढ़ में 60.74 फीसदी हुआ मतदान

खींवसर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 58 प्रतिशत हुआ मतदान. खींवसर में मतदान का रिकॉर्ड टूटने के आसार. रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के तहत दोपहर 3 बजे तक 60.74% मतदान हुआ. शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान.

3:01 PM, 13 Nov 2024 (IST)

दौसा विधानसभा उपचुनाव के दौरान कई जगह मारपीट की घटनाएं सामने आई

दौसा विधानसभा उपचुनाव के दौरान कई जगह मारपीट की छिटपुट घटनाएं सामने आई है. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के नांगल राजावतान बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट मोनू बैरवा के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के कानपुरा में भी एजेंट के साथ मारपीट की गई है.

2:31 PM, 13 Nov 2024 (IST)

विधानसभा उपचुनाव

दौसा के नांगल राजावतान गांव की तस्वीर

लोकतंत्र की बेहद सुखद तस्वीर

महिलाएं गाना गाकर पहुंची मतदान केंद्र

लोकतांत्रिक गीत गाते हुए मतदान केंद्र पहुंची

महिलाओं ने नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार किया

गीत गाते हुए मतदान केंद्र पहुंची (वीडियो ईटीवी भारत दौसा)

2:02 PM, 13 Nov 2024 (IST)

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024

विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत

रामगढ़: 45.4 प्रतिशत मतदान

खींवसर: 42.74 प्रतिशत मतदान

चौरासी: 40.95 प्रतिशत मतदान

सलूम्बर: 40.03 प्रतिशत मतदान

देवली उनियारा: 37.78 प्रतिशत मतदान

झुंझनू: 35.71 प्रतिशत मतदान

दौसा: 32.17 प्रतिशत मतदान

1:32 PM, 13 Nov 2024 (IST)

दुल्हन ने डाला वोट

विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

रामगढ़ के नौगांवा में नई नवेली दुल्हन मोनिका सोनी ने डाला वोट

अपने पति पुनीत सोनी के साथ वोट डालने पहुंची मतदान केंद्र

मतदान करने के बाद ही मोनिका की विदाई हुई

विदाई से पहले डाला वोट (वीडियो ईटीवी भारत रामगढ़)

12:46 PM, 13 Nov 2024 (IST)

नरेश मीणा और SDM में झड़प

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने खोया आपा

नरेश मीणा ने SDM के मारा थप्पड़

देवली- उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं नरेश मीणा

मालपुरा SDM अमित चौधरी से हुई थी झड़प

SDM को मारा थप्पड़ (वीडियो ईटीवी भारत देवली-उनियारा)

11:43 AM, 13 Nov 2024 (IST)

राजस्थान उपचुनाव वोटिंग अपडेट

राजस्थान उपचुनाव 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

खींवसर - 26.67% मतदान

झुंझुनू - 23.12% मतदान

देवली-उनियारा - 22.69% मतदान

रामगढ़ - 28.97% मतदान

दौसा - 20.43% मतदान

चौरासी - 26.42% मतदान

सलूंबर - 25.26% मतदान

11:23 AM, 13 Nov 2024 (IST)

जागरूक मतदाता

दुल्हन ने डाला वोट

दौसा के मलारना में बूथ नंबर 147 पर डाला वोट

दो दुल्हनों ने पिया संग विदा होने से पहले किया मतदान

दुल्हन ने डाला वोट (वीडियो ईटीवी भारत दौसा)

10:30 AM, 13 Nov 2024 (IST)

सांसद राजकुमार रोत ने डाला वोट

चौरासी विधानसभा उपचुनाव

सांसद राजकुमार रोत ने किया मतदान

राजकुमार रोत ने खर वेडा बूथ पर डाला वोट

10:25 AM, 13 Nov 2024 (IST)

मतदान प्रतिशत

प्रदेश में 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव

चौरासी में 10.54% मतदान

रामगढ़ में 14.64% मतदान

खींवसर में 10.62% मतदान

दौसा में 8.72% मतदान

सलूंबर में 10.66% मतदान

झुंझुनूं में 9.88 प्रतिशत मतदान

देवली-उनियारा में 8.53 % मतदान

9:52 AM, 13 Nov 2024 (IST)

दौसा का दंगल

दौसा उपचुनाव

दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने डाला वोट

9:50 AM, 13 Nov 2024 (IST)

रामगढ़ उपचुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खां ने किया मतदान

लोकतंत्र के पर्व में जितने लोग हिस्सा लेंगे उतना ही लोकतंत्र और मजबूत होगा-आर्यन जुबेर खां

9:34 AM, 13 Nov 2024 (IST)

सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

खींवसर में सुबह 9 बजे तक 10. 62% हुआ मतदान

झुंझुनू में 9 बजे तक 9.88% हुआ मतदान

दौसा में सुबह 9 बजे तक 8.72 प्रतिशत हुआ मतदान

अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 14.64 प्रतिशत मतदान हुआ

9:33 AM, 13 Nov 2024 (IST)

सलूंबर में मतदान को लेकर आमजन में उत्साह

सलूंबर विधानसभा उपचुनाव 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में चल रहा शांति पूर्ण मतदान

विधानसभा क्षेत्र के 296 मुख्य और 6 सहायक बूथों पर मतदान

मतदान को लेकर आमजन में उत्साह

सामान्य प्रेक्षक जे विजया रानी कर रहीं बूथों का निरीक्षण

8:12 AM, 13 Nov 2024 (IST)

खींवसर में वोटिंग जारी

खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने किया मतदान

खींवसर सीट पर है त्रिकोणीय मुकाबला

बीजेपी के रेवंत राम, कांग्रेस के रतन चौधरी और RLP की कनिका बेनीवाल में है टक्कर

भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने किया मतदान (वीडियो ईटीवी भारत खींवसर)

8:08 AM, 13 Nov 2024 (IST)

EVM में खराबी की सूचना

चौरासी विधानसभा क्षेत्र में EVM में खराबी की सूचना

भंडारा भादर बूथ संख्या 105 पर तकनीकी खराबी की सूचना

EVM में खराबी की आ रही सूचना, ऐसे में शुरू नहीं हो सका मतदान

7:40 AM, 13 Nov 2024 (IST)

चौरासी से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने डाला वोट

डूंगरपुर जिले में सभी 251 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू

कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने डाला वोट

पाडली सांसरपुर मतदान केंद्र पर डाला वोट

7:20 AM, 13 Nov 2024 (IST)

7 में 5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, सीएम ने की ये अपील

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर की अपील- पहले मतदान करें-फिर जलपान करें!

झुंझुनूं में राजेंद्र भांबू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस) और राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय) के बीच मुकाबला

खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम , कांग्रेस के रतन चौधरी और RLP की कनिका बेनीवाल में टक्कर

चौरासी में भाजपा के कारीलाल ननोमा , कांग्रेस के महेश रोत और BAP के अनिल कटारा में मुकाबला

सलूंबर सीट पर शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस) और जीतेश कटारा (BAP) में टक्कर

देवली- उनियारा में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा और निर्दलीय नरेश मीणा में मुकाबला

7:19 AM, 13 Nov 2024 (IST)

उपचुनाव का 'दंगल', पूर्व सीएम ने की वोटिंग की अपील

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की.

दौसा सबसे हॉट सीट

दौसा में किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर

दौसा में जगन मोहन मीणा और कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा में टक्कर

रामगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

बीजेपी के सुखवंत सिंह और कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान के बीच मुकाबला

6:58 AM, 13 Nov 2024 (IST)

7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

आज मतदान, 23 नवंबर को नतीजे

उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

7 सीटों पर डाले जा रहें हैं वोट

दौसा, रामगढ़,चौरासी,सलूंबर, झुंझुनूं, खींवसर और देवली-उनियारा में वोटिंग

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

69 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद

23 नवंबर को आएंगे नतीजे

6:52 AM, 13 Nov 2024 (IST)

राजस्थान उपचुनाव में 7 सीटों पर वोटिंग

5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

7 सीटों पर 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

दौसा-रामगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर

सलूंबर,चौरासी, झुंझुनूं, देवली-उनियारा ,खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला

6:38 AM, 13 Nov 2024 (IST)

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024

7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

चुनाव में 10 महिला और 59 पुरुष प्रत्याशी

दौसा और खींवसर में सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी

सलूंबर में सबसे कम 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

रामगढ़ और चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 10-10 प्रत्याशी मैदान में

देवली-उनियारा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं

6:37 AM, 13 Nov 2024 (IST)

आज मतदान, 23 नवंबर को नतीजे

9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियुक्त

केंद्रीय पुलिस बलों की 43 कंपनियां तैनात

राज्य पुलिस के कुल 6,275 कार्मिक और होमगार्ड के 650 जवान तैनात

7 विधानसभा क्षेत्रों में 1,915 मतदान केंद्र

604 मतदान लोकेशन संवेदनशील

6:22 AM, 13 Nov 2024 (IST)

उपचुनाव का दंगल

प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट

7 सीटों पर 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता

69 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग शाम छह बजे तक होगी. बता दें कि जिन सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं , उनमें सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, रामगढ़, खींवसर, दौसा और देवली-उनियारा सीटें शामिल हैं. 7 सीटों पर 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

LIVE FEED

5:54 PM, 13 Nov 2024 (IST)

7 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 64.82 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान के आखिरी समय में तेजी आई है. शाम 5 बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 फीसदी मतदान हुआ है. अब तक अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.45 प्रतिशत मतदान में हुआ है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 71.45 प्रतिशत, खींवसर में 71.04, चौरासी में 68.55, सलूम्बर 64.19, झुंझुनू में 61.8, देवली उनियारा में 60.61 व दौसा विधानसभा सीट पर 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

5:34 PM, 13 Nov 2024 (IST)

शाम 5 बजे तक झुंझुनू में 61.80 प्रतिशत, खींवसर में 71.04 व चौरासी सीट पर 68.55 फीसदी मतदान

झुंझुनू विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 61.80 फीसदी मतदान. खींवसर सीट पर 71.04 प्रतिशत और चौरासी सीट पर 68.55 प्रतिशत मतदान.

5:21 PM, 13 Nov 2024 (IST)

शाम 5 बजे तक दौसा विधानसभा सीट पर 55.60 तो रामगढ़ सीट पर 69.45 फीसदी हुआ मतदान

दौसा विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 55.60 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, रामगढ़ उपचुनाव में 5 बजे तक का मतदान 69.45 प्रतिशत हुआ मतदान.

4:55 PM, 13 Nov 2024 (IST)

तीन दूल्हे मतदान करने पहुंचे

दौसा विधानसभा के उपचुनाव में अलग-अलग खुशनुमा तस्वीरें सामने आ रही हैं. सुबह जहां दो दुल्हनों ने विदाई से पहले अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, शाम 4 बजे कालोता गांव निवासी तीन दूल्हे एक साथ कालोता के बूथ नंबर 41 और 42 पर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान गांव के दो सगे भाई अनिल शर्मा और शेखर तिवाड़ी, निवासी कालोता ने अपनी ससुराल नानगवाड़ा बांदीकुई से विदा होकर गांव के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. वहीं, अमित बैरवा ने भी अपनी ससुराल से विदा होकर अपने मत का प्रयोग किया.

4:36 PM, 13 Nov 2024 (IST)

सात विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 52.33 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान जारी है। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर बाद 3 बजे तक 52.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 60.74 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। दोपहर तीन बजे तक रामगढ़ में 60.74 प्रतिशत, खींवसर में 58.03, चौरासी में 55.28, देवली उनियारा में 49.82, झुंझनू में 49.47, सलूम्बर में 48.3 व दौसा में 44.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला एवं दिव्यांग जन प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह है। यहां बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। सभी कम मतदान वाले केन्द्रों पर हेला टोली एवं हेला ख्याल आदि गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. कुछ मतदान केन्द्रों में नवविवाहित मतदाताओं द्वारा शादी की गतिविधियों के बीच ही वोट डालने के दृश्य भी देखे गए हैं.

3:40 PM, 13 Nov 2024 (IST)

देवली-उनियारी में दोपहर 3 बजे तक 49.82 तो दौसा में 44.38 फीसदी मतदान

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 49.82 प्रतिशत मतदान. दौसा विधानसभा उपचुनाव में 3 बजे तक 44.38 फीसदी हुआ मतदान.

3:32 PM, 13 Nov 2024 (IST)

दोपहर 3 बजे तक खींवसर में 58 प्रतिशत तो रामगढ़ में 60.74 फीसदी हुआ मतदान

खींवसर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 58 प्रतिशत हुआ मतदान. खींवसर में मतदान का रिकॉर्ड टूटने के आसार. रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के तहत दोपहर 3 बजे तक 60.74% मतदान हुआ. शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान.

3:01 PM, 13 Nov 2024 (IST)

दौसा विधानसभा उपचुनाव के दौरान कई जगह मारपीट की घटनाएं सामने आई

दौसा विधानसभा उपचुनाव के दौरान कई जगह मारपीट की छिटपुट घटनाएं सामने आई है. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के नांगल राजावतान बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट मोनू बैरवा के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के कानपुरा में भी एजेंट के साथ मारपीट की गई है.

2:31 PM, 13 Nov 2024 (IST)

विधानसभा उपचुनाव

दौसा के नांगल राजावतान गांव की तस्वीर

लोकतंत्र की बेहद सुखद तस्वीर

महिलाएं गाना गाकर पहुंची मतदान केंद्र

लोकतांत्रिक गीत गाते हुए मतदान केंद्र पहुंची

महिलाओं ने नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार किया

गीत गाते हुए मतदान केंद्र पहुंची (वीडियो ईटीवी भारत दौसा)

2:02 PM, 13 Nov 2024 (IST)

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024

विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत

रामगढ़: 45.4 प्रतिशत मतदान

खींवसर: 42.74 प्रतिशत मतदान

चौरासी: 40.95 प्रतिशत मतदान

सलूम्बर: 40.03 प्रतिशत मतदान

देवली उनियारा: 37.78 प्रतिशत मतदान

झुंझनू: 35.71 प्रतिशत मतदान

दौसा: 32.17 प्रतिशत मतदान

1:32 PM, 13 Nov 2024 (IST)

दुल्हन ने डाला वोट

विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

रामगढ़ के नौगांवा में नई नवेली दुल्हन मोनिका सोनी ने डाला वोट

अपने पति पुनीत सोनी के साथ वोट डालने पहुंची मतदान केंद्र

मतदान करने के बाद ही मोनिका की विदाई हुई

विदाई से पहले डाला वोट (वीडियो ईटीवी भारत रामगढ़)

12:46 PM, 13 Nov 2024 (IST)

नरेश मीणा और SDM में झड़प

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने खोया आपा

नरेश मीणा ने SDM के मारा थप्पड़

देवली- उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं नरेश मीणा

मालपुरा SDM अमित चौधरी से हुई थी झड़प

SDM को मारा थप्पड़ (वीडियो ईटीवी भारत देवली-उनियारा)

11:43 AM, 13 Nov 2024 (IST)

राजस्थान उपचुनाव वोटिंग अपडेट

राजस्थान उपचुनाव 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

खींवसर - 26.67% मतदान

झुंझुनू - 23.12% मतदान

देवली-उनियारा - 22.69% मतदान

रामगढ़ - 28.97% मतदान

दौसा - 20.43% मतदान

चौरासी - 26.42% मतदान

सलूंबर - 25.26% मतदान

11:23 AM, 13 Nov 2024 (IST)

जागरूक मतदाता

दुल्हन ने डाला वोट

दौसा के मलारना में बूथ नंबर 147 पर डाला वोट

दो दुल्हनों ने पिया संग विदा होने से पहले किया मतदान

दुल्हन ने डाला वोट (वीडियो ईटीवी भारत दौसा)

10:30 AM, 13 Nov 2024 (IST)

सांसद राजकुमार रोत ने डाला वोट

चौरासी विधानसभा उपचुनाव

सांसद राजकुमार रोत ने किया मतदान

राजकुमार रोत ने खर वेडा बूथ पर डाला वोट

10:25 AM, 13 Nov 2024 (IST)

मतदान प्रतिशत

प्रदेश में 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव

चौरासी में 10.54% मतदान

रामगढ़ में 14.64% मतदान

खींवसर में 10.62% मतदान

दौसा में 8.72% मतदान

सलूंबर में 10.66% मतदान

झुंझुनूं में 9.88 प्रतिशत मतदान

देवली-उनियारा में 8.53 % मतदान

9:52 AM, 13 Nov 2024 (IST)

दौसा का दंगल

दौसा उपचुनाव

दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने डाला वोट

9:50 AM, 13 Nov 2024 (IST)

रामगढ़ उपचुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खां ने किया मतदान

लोकतंत्र के पर्व में जितने लोग हिस्सा लेंगे उतना ही लोकतंत्र और मजबूत होगा-आर्यन जुबेर खां

9:34 AM, 13 Nov 2024 (IST)

सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

खींवसर में सुबह 9 बजे तक 10. 62% हुआ मतदान

झुंझुनू में 9 बजे तक 9.88% हुआ मतदान

दौसा में सुबह 9 बजे तक 8.72 प्रतिशत हुआ मतदान

अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 14.64 प्रतिशत मतदान हुआ

9:33 AM, 13 Nov 2024 (IST)

सलूंबर में मतदान को लेकर आमजन में उत्साह

सलूंबर विधानसभा उपचुनाव 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में चल रहा शांति पूर्ण मतदान

विधानसभा क्षेत्र के 296 मुख्य और 6 सहायक बूथों पर मतदान

मतदान को लेकर आमजन में उत्साह

सामान्य प्रेक्षक जे विजया रानी कर रहीं बूथों का निरीक्षण

8:12 AM, 13 Nov 2024 (IST)

खींवसर में वोटिंग जारी

खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने किया मतदान

खींवसर सीट पर है त्रिकोणीय मुकाबला

बीजेपी के रेवंत राम, कांग्रेस के रतन चौधरी और RLP की कनिका बेनीवाल में है टक्कर

भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने किया मतदान (वीडियो ईटीवी भारत खींवसर)

8:08 AM, 13 Nov 2024 (IST)

EVM में खराबी की सूचना

चौरासी विधानसभा क्षेत्र में EVM में खराबी की सूचना

भंडारा भादर बूथ संख्या 105 पर तकनीकी खराबी की सूचना

EVM में खराबी की आ रही सूचना, ऐसे में शुरू नहीं हो सका मतदान

7:40 AM, 13 Nov 2024 (IST)

चौरासी से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने डाला वोट

डूंगरपुर जिले में सभी 251 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू

कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने डाला वोट

पाडली सांसरपुर मतदान केंद्र पर डाला वोट

7:20 AM, 13 Nov 2024 (IST)

7 में 5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, सीएम ने की ये अपील

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर की अपील- पहले मतदान करें-फिर जलपान करें!

झुंझुनूं में राजेंद्र भांबू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस) और राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय) के बीच मुकाबला

खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम , कांग्रेस के रतन चौधरी और RLP की कनिका बेनीवाल में टक्कर

चौरासी में भाजपा के कारीलाल ननोमा , कांग्रेस के महेश रोत और BAP के अनिल कटारा में मुकाबला

सलूंबर सीट पर शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस) और जीतेश कटारा (BAP) में टक्कर

देवली- उनियारा में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा और निर्दलीय नरेश मीणा में मुकाबला

7:19 AM, 13 Nov 2024 (IST)

उपचुनाव का 'दंगल', पूर्व सीएम ने की वोटिंग की अपील

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की.

दौसा सबसे हॉट सीट

दौसा में किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर

दौसा में जगन मोहन मीणा और कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा में टक्कर

रामगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

बीजेपी के सुखवंत सिंह और कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान के बीच मुकाबला

6:58 AM, 13 Nov 2024 (IST)

7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

आज मतदान, 23 नवंबर को नतीजे

उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

7 सीटों पर डाले जा रहें हैं वोट

दौसा, रामगढ़,चौरासी,सलूंबर, झुंझुनूं, खींवसर और देवली-उनियारा में वोटिंग

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

69 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद

23 नवंबर को आएंगे नतीजे

6:52 AM, 13 Nov 2024 (IST)

राजस्थान उपचुनाव में 7 सीटों पर वोटिंग

5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

7 सीटों पर 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

दौसा-रामगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर

सलूंबर,चौरासी, झुंझुनूं, देवली-उनियारा ,खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला

6:38 AM, 13 Nov 2024 (IST)

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024

7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

चुनाव में 10 महिला और 59 पुरुष प्रत्याशी

दौसा और खींवसर में सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी

सलूंबर में सबसे कम 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

रामगढ़ और चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 10-10 प्रत्याशी मैदान में

देवली-उनियारा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं

6:37 AM, 13 Nov 2024 (IST)

आज मतदान, 23 नवंबर को नतीजे

9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियुक्त

केंद्रीय पुलिस बलों की 43 कंपनियां तैनात

राज्य पुलिस के कुल 6,275 कार्मिक और होमगार्ड के 650 जवान तैनात

7 विधानसभा क्षेत्रों में 1,915 मतदान केंद्र

604 मतदान लोकेशन संवेदनशील

6:22 AM, 13 Nov 2024 (IST)

उपचुनाव का दंगल

प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट

7 सीटों पर 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता

69 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

Last Updated : Nov 13, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.