जैसलमेर: जिला भाजपा संगठन के नए जिलाध्यक्ष की आज घोषणा की गई. जैसलमेर के भाजपा कार्यालय में विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने दलपत हींगड़ा को जिलाध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया. हींगड़ा की नियुक्ति पार्टी की सामाजिक समीकरणों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है, जो यह साबित करता है कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बीच समान अवसर देने की कोशिश कर रही है.
इससे पहले भाजपा कार्यालय में विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. उसके एक घंटे बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने चुनाव प्रभारी बिहारी लाल विश्नोई को एक लिफाफा थमाया. उन्होंने राजमथाई के दलपत हींगड़ा को जिलाध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया. यह निर्णय विशेष रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि भाजपा ने इस बार जिलाध्यक्ष पद के लिए एससी समाज से किसी व्यक्ति को चुना है. जबकि पहले पार्टी ने OBC और राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं के जिलाध्यक्ष बनने के चर्चा का बाजार गर्म था.
नए जिलाध्यक्ष दलपत हींगड़ा ने मीडिया से बात करते हुए विश्वास जताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उनके लिए एक बड़ा सम्मान और चुनौती है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वे जैसलमेर में भाजपा संगठन को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे. बैठक में मौजूद मंत्री जोगाराम पटेल ने भी दलपत हींगड़ा को बधाई दी और पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने के लिए उनसे पूरी उम्मीद जताई. मंत्री पटेल ने कहा कि यह निर्णय पार्टी की नीति और उद्देश्य के अनुरूप है, जो समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का काम करती है.