जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस भर्ती-2023 से जुड़े मामले में आरपीएससी सचिव को 29 जुलाई को व्यक्तिगत या वीसी के जरिए उपस्थित होने के आदेश दिए हैं. अदालत ने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के तहत किए गए आवेदनों की जांच मुख्य परीक्षा के बाद करना विसंगतिपूर्ण लगता है. ऐसे में सचिव बताएं कि ऐसे आवेदनों की जांच लिखित परीक्षा के बाद क्यों की जाती है? इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता को अंतरिम रूप से मुख्य परीक्षा में शामिल करने को कहा है. जस्टिस महेंद्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश फरहा नाज की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने 15 मार्च, 2013 को अधिसूचना जारी कर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सेवा में दो फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया था. आरपीएससी आरएएस भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की पात्रता की जांच किए बिना उनके आवेदन स्वीकार कर लेते हैं और लिखित परीक्षा के बाद उत्कृष्ट खिलाड़ी नहीं पाकर उम्मीदवारी खारिज कर देते हैं. आरपीएससी की इस दोषपूर्ण प्रक्रिया के कारण इस कोटे के तहत साल 2013 से एक भी भर्ती नहीं हुई है.