मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 158 अंकों की गिरावट के साथ 77,989.63 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 23,674.75 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, इंफोसिस के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि नुकसान में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, अडाणी पोर्ट्स, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 78,148.49 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 23,691.55 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबिक अपोलो हॉस्पिटल्स, ट्रेंट, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल फ्रंट पर एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, आईटी, टेलीकॉम में 0.3-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि रियल्टी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, बैंक, ऑटो में 0.4-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.