जयपुर :प्रदेश के थानों में विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए वाहनों के निस्तारण के लिए जल्द ही पुलिस की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी बनाई जाएगी. एसओपी के जरिए तय किया जाएगा कि विशेष अधिनियम सहित अन्य अवैध गतिविधियों में जब्त वाहनों सहित थानों में कबाड़ हो रही गाड़ियों का निस्तारण किस तरह से किया जाएगा.
आईपीएस प्रहलाद कृष्णिया की ओर से हाईकोर्ट को इस संबंध में जानकारी दी गई. इस पर जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने एसओपी तैयार करने के लिए एक अक्टूबर तक का समय दिया है. इसके साथ ही अदालत ने थानों में रखे गए जब्त वाहनों और उनकी श्रेणियों की जानकारी भी मांगी है. अदालत ने कहा कि मामले में न्यायमित्र स्नेहदीप के सहयोग से एसओजी को अंतिम रूप दिया जाए. अदालत मामले में अब आठ अक्टूबर को सुनवाई करेगी.