प्रतापगढ़ :जिले के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास को सरकार ने एपीओ कर दिया है. राज्य सरकार के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया द्वारा जारी किए गए आदेशों के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा फिलहाल कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक रहेंगे. एसपी के इस तरह एपीओ होने के बाद पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है.
थानाधिकारी को 8 लाख की रिश्वत लेते दबोचा :जिले मेंसोमवार को अरनोद थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी को 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था.आठ लाख रुपए की राशि एक व्यक्ति को एनडीपीएस के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में मांगने का आरोप लगा था. ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह परमार ने बताया था कि नजदीकी राज्य मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पीपलोदा के एक व्यक्ति ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी कि अरनोद थाना प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी और दलाल कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू एनडीपीएस के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में आठ लाख रुपए की मांग कर रहे हैं.