डूंगरपुर :चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजते ही सभी 251 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाता पहुंचने लगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने भी अपने गांव पाडली सांसरपुर के सीनियर स्कूल में मतदान किया. उन्होंने विकास के लिए मतदान करने की अपील की.
चौरासी में बीएपी से विधायक राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई है. चौरासी विधानसभा के लिए सुबह 7 बजे से पहले प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल किया गया. इसके बाद 7 बजते ही वोटिंग शुरू हो गई. चौरासी विधानसभा में कुल 251 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 8 महिला मतदान केंद्र हैं, 8 युवा मतदान केंद्र, 1 दिव्यांग और 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पढ़ें.लाइव Rajasthan By-Election 2024 Voting Live सात विधानसभा की सीटों पर मतदान
103 संवेदनशील मतदान केंद्र, 2000 सुरक्षाकर्मी :चौरासी उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं, 103 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस की टीम तैनात रहेगी. वहीं, मतदान केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. निष्पक्ष मतदान को लेकर 40 माइक्रो ऑब्जर्वर की टीमें लगातार फील्ड में मॉनिटरिंग कर रही हैं.
चौरासी विधानसभा में 2.55 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इसमें 1 लाख 88 हजार 980 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 22 हजार 834 महिला मतदाता हैं. वहीं, 1 ट्रांसजेंडर मतदाता भी है. यहां 10 कैंडिडेट के बीच मुकाबला है, लेकिन भाजपा से कारीलाल ननोमा, कांग्रेस से महेश रोत और बीएपी से अनिल कटारा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
10 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में :
- कारीलाल ननोमा, भाजपा
- महेश रोत, कांग्रेस
- अनिल कटारा, बीएपी
- लक्ष्मणलाल पारगी, बहुजन मुक्ति मोर्चा
- शंकरलाल बामणिया, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी
- अनिल कुमार कटारा, निर्दलीय
- प्रवेश कुमार, निर्दलीय
- बदामीलाल ताबियाड, निर्दलीय (बीएपी से बागी)
- वाली/पन्नालाल, निर्दलीय
- जीवराम/धुला, निर्दलीय