भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस से पहले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर ओडिशा में पहली बार 8 जनवरी से आयोजित हो रहे इस बड़े कार्यक्रम को बाधित करने के लिए आतंकी हमले की धमकी दी है.
यह घटना राष्ट्रीय डीजी-आईजीपी सम्मेलन के दौरान आतंकवादी हमला करने की धमकी देने के कुछ दिनों बाद हुई है, जो पिछले साल नवंबर-दिसंबर में भुवनेश्वर शहर में आयोजित किया गया था. शुक्रवार को 'प्रतिबंधित' संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रवक्ता पन्नू ने वरिष्ठ पत्रकार अक्षय साहू को एक धमकी भरा मेल जारी किया और चेतावनी दी कि 18वें प्रवासी भारतीय दिवस को बड़े व्यवधानों का सामना करना पड़ेगा.
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने पहले ही पन्नू को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत नामित आतंकवादी घोषित किया था. पन्नू ने कहा, "भुवनेश्वर में एक बार फिर साबित हो गया है कि यह मंदिर नगरी नहीं बल्कि आतंक नगरी है, क्योंकि यह 'प्रवासी भारतीय आतंकवाद दिवस' का आयोजन कर रहा है." पन्नू ने कथित वीडियो संदेश में कहा, "कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के हिंदू आतंकवाद के चेहरे नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने खालिस्तान समर्थक सिखों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दमन को अधिकृत किया है."
पन्नू ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्टर्ड खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे जासूसी नेटवर्क को फिर से खड़ा करने के भारत की खुफिया एजेंसियों के प्रयासों को बाधित करें और उसे शुरू में ही नष्ट कर दें, जिसे निज्जर की हत्या के बाद ट्रूडो और बाइडेन प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था.
पन्नू ने विदेश मंत्री जयशंकर को चेताया
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पर निशाना साधते हुए पन्नू ने कहा, 'जयशंकर भारत के हिंदू आतंकवाद नेटवर्क का चेहरा हैं. साथ ही उसने कहा कि वह जासूसी नेटवर्क अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं और इसे फिर से खड़ा कर रहे हैं. यह जयशंकर के लिए एक चेतावनी है - आपको जीवन भर छूट नहीं मिलेगी, खालिस्तान समर्थक सिख आप पर निशाना साध रहे हैं." पन्नू ने चेतावनी देते हुए कहा, "इंडो-अमेरिकन हिंदू और इंडो-कैनेडियन हिंदू, यह आपके लिए अपने मेजबान देशों के प्रति वफादार रहने का अवसर है, जहां आप रहते हैं. भुवनेश्वर हवाई अड्डे से जनता मैदान तक, दूर रहें, सुरक्षित रहें और सतर्क रहें."
इस बीच, ओडिशा में सीबी-सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) विनयतोष मिश्रा ने ईटीवी भारत के कई प्रयासों के बावजूद फोन नहीं उठाया.
बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस हर दो साल में एक बार मनाया जाता है, ताकि प्रवासी भारतीय समुदाय और भारत सरकार के बीच संबंधों को मजबूत किया जा सके और उन्हें उनकी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ा जा सके. 18वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन 8 जनवरी को शुरू होगा, जिसका विषय होगा 'विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान'.
ये भी पढ़ें- भारत और रूस के दूतावासों पर 30 दिसंबर को कब्जा करेंगे, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की बड़ी धमकी