कोटा : राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी शुक्रवार को कोटा के दौरे पर रहीं. यहां नयापुरा चौराहे पर विधायक संदीप शर्मा और जिला अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मां ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और भाजपा कार्यकर्ताओं और माली समाज के लोगों को संबोधित किया. मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुईं डिप्टी सीएम ने खराब सड़कों के लिए राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान निर्मित सड़कों में कोई गुणवत्ता नहीं थी. ऐसे में प्रदेश में खराब सड़कों के लिए कांग्रेस जिम्मेदारी है. वहीं, जिस तरह से सड़कों को तोड़ मोड़कर रख गया था, उसे मौजूदा भजनलाल सरकार दुरुस्त करने में जुटी है. अधिकारी भी फील्ड में सक्रिय हैं और पूरी तरह से निर्माण कार्यों पर ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में अब जो भी सड़कें बनेंगी, वो पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण होंगी.
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट की गारंटी पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी का तंज, कहा- बिन सरकार कैसे करेंगे गारंटियों को पूरा
डिप्टी सीएम कहा कि वो कोटा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की प्रेरणा से आयोजित सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आईं. इसमें 1500 गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए किट वितरित किए गए. साथ ही उन्होंने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि ये बेहद जरूरी है. गर्भवती महिलाएं सुपोषित होंगी, तो नई पीढ़ी सुपोषित होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हर प्रकार से गर्भवती महिलाओं को पोषण मिले. साथ ही इस योजना के गर्भवती महिलाओं को आवश्यक जानकारियां दी जाती हैं कि उन्हें इस अवस्था में क्या खाना है और क्या नहीं.