MP WEATHER UPDATE : मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में मावठे की दूसरी बारिश का दौर शुरू हो गया है. शनिवार से रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर में हल्की बारिश व कहीं-कहीं बूंदा बांदी के आसार हैं. शुक्रवार से छाए बादलों की वजह से इन जिलों में कड़कड़ाती ठंड से लोगों को कुछ हद तक राहत भी मिली है. इसके साथ ही दिन और रात के तापमान का अंतर भी कम हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए पूर्वी व पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
गरज चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि भी होगी
आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुप्रीत कुमार ने बताया, '' नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से उत्तरी व मध्य भारत के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है. मध्य प्रदेश में शनिवार को कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. पश्चिमी मध्य प्रदेश में जहां कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. तो वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में बिजली गिरनी की भी चेतावनी जारी की गई है.''
बारिश खत्म होते ही फिर शुरू होगी शीतलहर
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार बारिश खत्म होने के बाद एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और जनवरी के अंतिम 15 दिन काफी ठंडे रहेंगे. जनवरी की शुरुआत की तरह एक बार फिर प्रदेश में शीतलहर चलेगी और घने से घना कोहरा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, भिंड और मुरैना में पिछले 24 घंटों में घने से घना कोहरा देखने मिला है.