ETV Bharat / sports

तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भरी हुंकार, हवा में उड़ाईं बल्लेबाजों की गिल्लियां, अब चयन पक्का? - IND VS ENG AND CHAMPIONS TROPHY

विजय हजारे ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ी गेंद और बल्ले के साथ धमाल मचाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं.

Arshdeep Singh likely get place in team India squad
भारतीय क्रिकेट टीम (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 11, 2025, 5:47 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच टीम इंडिया दुबई में खेलने वाली है. यहां की पिचों पर स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाजों का बोलबाला होता है, ऐसे में भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों को चुनने के लिए काफी माथापच्ची कर रही है.

इस समय भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल है. अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई कौन करेगा ये बड़ा सवाल है. बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी टीम के गेंदबाजी क्रम को लीड कर सकते हैं, लेकिन शमी की फिटनेस भी चिंता का विषय बनी हुई है.

शमी और बुमराह के बगैर टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी कमजोर नजर आएगा. लेकिन अब एक तेज गेंदबाज उभर कर सामने आ रहा है, जो इन दोनों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक को धार दे सकता है, जो मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अटैक को लीड कर सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस गेंदबाज की होगी एंट्री?
ये तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह है. पंजाब का ये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंद से तूफान मचा रहा है. अर्शदीप का पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने टी20 के अलावा वनडे क्रिकेट में भी गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनके टीम इंडिया में शामिल होने का चांस भी काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

क्या अर्शदीप सिंह को मिलेगी टीम इंडिया में जगह?
आज यानी शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच पंजाब और महाराष्ट्र के बीच खेला गया. इस मैच में पहले खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र ने अर्शनि कुलकर्णी की 107 रनों की शतकीय पारी के चलते 50 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 44.4 ओवर में 205 रनों पर ऑल आउट हो गई और 70 रनों से मैच हार गई.

इस मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कप्तान पहले रुतुराज गायकवाड़ को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद सिद्धेश वीर को शून्य पर आउट कर दिया. उन्होंने अर्शनि कुलकर्णी को भी 107 के स्थान पर आउट किया.

अर्शदीप सिंह ने बल्ले और गेंद से मचाई तबाही
इस मैच में उन्होंने 9 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. इसके साथ ही अर्शदीप सिंह ने बल्ले से भी मैदान पर तूफान ला दिया. उन्होंने 39 गेंदों में जब टीम को बहुत ज्यादा जरूरत थी तब 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों की तूफानी पारी खेली. वो अर्धशतक लगाने से सिर्फ 1 रन से चूक गए.

अर्शदीप भारत के लिए खेलते हुए 8 वनडे मैचों की 7 पारियों में कुल 12 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार फाइव विकेट हॉल और 1 बार 4 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही वाइट बॉल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में वो भारत की ओर से 60 मैचों में 95 विकेट ले चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए यह महान बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच टीम इंडिया दुबई में खेलने वाली है. यहां की पिचों पर स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाजों का बोलबाला होता है, ऐसे में भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों को चुनने के लिए काफी माथापच्ची कर रही है.

इस समय भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल है. अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई कौन करेगा ये बड़ा सवाल है. बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी टीम के गेंदबाजी क्रम को लीड कर सकते हैं, लेकिन शमी की फिटनेस भी चिंता का विषय बनी हुई है.

शमी और बुमराह के बगैर टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी कमजोर नजर आएगा. लेकिन अब एक तेज गेंदबाज उभर कर सामने आ रहा है, जो इन दोनों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक को धार दे सकता है, जो मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अटैक को लीड कर सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस गेंदबाज की होगी एंट्री?
ये तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह है. पंजाब का ये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंद से तूफान मचा रहा है. अर्शदीप का पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने टी20 के अलावा वनडे क्रिकेट में भी गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनके टीम इंडिया में शामिल होने का चांस भी काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

क्या अर्शदीप सिंह को मिलेगी टीम इंडिया में जगह?
आज यानी शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच पंजाब और महाराष्ट्र के बीच खेला गया. इस मैच में पहले खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र ने अर्शनि कुलकर्णी की 107 रनों की शतकीय पारी के चलते 50 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 44.4 ओवर में 205 रनों पर ऑल आउट हो गई और 70 रनों से मैच हार गई.

इस मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कप्तान पहले रुतुराज गायकवाड़ को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद सिद्धेश वीर को शून्य पर आउट कर दिया. उन्होंने अर्शनि कुलकर्णी को भी 107 के स्थान पर आउट किया.

अर्शदीप सिंह ने बल्ले और गेंद से मचाई तबाही
इस मैच में उन्होंने 9 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. इसके साथ ही अर्शदीप सिंह ने बल्ले से भी मैदान पर तूफान ला दिया. उन्होंने 39 गेंदों में जब टीम को बहुत ज्यादा जरूरत थी तब 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों की तूफानी पारी खेली. वो अर्धशतक लगाने से सिर्फ 1 रन से चूक गए.

अर्शदीप भारत के लिए खेलते हुए 8 वनडे मैचों की 7 पारियों में कुल 12 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार फाइव विकेट हॉल और 1 बार 4 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही वाइट बॉल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में वो भारत की ओर से 60 मैचों में 95 विकेट ले चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए यह महान बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल
Last Updated : Jan 11, 2025, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.