पश्चिम चंपारण (बेतिया) : भीषण गर्मी से बिहार के लोग त्राहिमाम कर रहे थे. इसी बीच इंद्रदेव ने मेहरबानी की है. कई जिलों में बारिश हुई है. कुछ ऐसा ही नजारा पश्चिम चंपारण के बेतिया में देखने को मिला. जहां मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखा है.
बेतिया में तेज आंधी के साथ बारिश : किस तरह से बेतिया में मौसम ने करवट ली है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिन में ही रात जैसा नजारा हो गया. तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है. सड़क पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं. जिससे यातायात प्रभावित हो गया है.
कई जगहों पर बिजली गुल :बेतिया के अम्बेडकर कॉलोनी में पेड़ गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है. तो वहीं पूरे मोहल्ले की बिजली गुल हो गई है. पेड़ बिजली के के तार को तोड़ते हुए एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. मौसम सुहाना हो गया है.
अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार :बता दें कि मौसम विभाग का पहले से कहना था कि बिहार में मौसम बदलने वाला है. अगले 4 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात का भी अनुमान है. बारिश के साथ-साथ मौसम सुहावना होगा. तापमान में भी गिरावट आएगी.