बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Video : देख लीजिए किस तरह से बिहार में तेज आंधी के साथ हो रही बारिश, दिन में रात जैसा नजारा - Rain with Storm In Bettiah - RAIN WITH STORM IN BETTIAH

Rain In Bihar : बिहार में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. आंधी के साथ बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी में राहत मिली है. हालांकि तेज आंधी से परेशानी भी बढ़ी है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में तेज आंधी के साथ हो रही बारिश
बिहार में तेज आंधी के साथ हो रही बारिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 4:24 PM IST

बिहार में तेज आंधी के साथ हो रही बारिश (ETV Bharat)

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : भीषण गर्मी से बिहार के लोग त्राहिमाम कर रहे थे. इसी बीच इंद्रदेव ने मेहरबानी की है. कई जिलों में बारिश हुई है. कुछ ऐसा ही नजारा पश्चिम चंपारण के बेतिया में देखने को मिला. जहां मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखा है.

बेतिया में तेज आंधी के साथ बारिश : किस तरह से बेतिया में मौसम ने करवट ली है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिन में ही रात जैसा नजारा हो गया. तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है. सड़क पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं. जिससे यातायात प्रभावित हो गया है.

तेज आंधी में गिरा पेड़. (ईटीवी भारत.)

कई जगहों पर बिजली गुल :बेतिया के अम्बेडकर कॉलोनी में पेड़ गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है. तो वहीं पूरे मोहल्ले की बिजली गुल हो गई है. पेड़ बिजली के के तार को तोड़ते हुए एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. मौसम सुहाना हो गया है.

अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार :बता दें कि मौसम विभाग का पहले से कहना था कि बिहार में मौसम बदलने वाला है. अगले 4 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात का भी अनुमान है. बारिश के साथ-साथ मौसम सुहावना होगा. तापमान में भी गिरावट आएगी.

आंधी के साथ बारिश. (ईटीवी भारत.)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान :पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट डिविजन से पूर्वी हवा का प्रभाव सोमवार को बिहार में प्रवेश कर चुका है. इस वजह से अधिकतम तापमान में काफी कमी आई है. यही नहीं अगले 4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें :-

खुशखबरी! बिहार में झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए आ गया मौसम विभाग का अपडेट

खुशखबरी! बिहार में गर्मी से राहत! जल्द ही बरसेंगे बदरा, पढ़ लीजिए मौसम विभाग लेटेस्ट अपडेट

खुशखबरी! बिहार में झमाझम बारिश और तेज आंधी के आसार, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details