बिहार

bihar

कैमूर में रेल कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत, ट्रैक पर काम करने के दौरान हुआ हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 6:50 PM IST

Train Hit In Kaimur: कैमूर में ट्रैक पर काम कर रहे एक रेल कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. हादसा जिले के भिट्टी गांव के पास हुआ. मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

Railway Worker Died In Kaimur
कैमूर में रेल कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में दो दिन पहले ही दो रेल कर्मी की ट्रेन से कटकरमौत हुई थी. ऐसे में गुरूवार को तीसरा मामला भी प्रकाश में आया है. जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंंड स्थित भिट्टी गांव के पास ट्रैक पर काम कर रहे रेल कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है.

यूपी निवासी था मृतक: मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद किसी ने घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. बाद में पुलिस ने ही इसकी जानकारी रेल कर्मी के परिजनों को भी दी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बनारस के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिहरपुर गांव निवासी शेर बहादुर सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह के रूप में की गई है.

"अभय रेल कर्मी था. वह सुबह रेलवे लाइन को चेक करते हुए भिट्टी गांव से मुठानी स्टेशन की तरफ जा रहा था. तभी अचानक सामने से मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में अभय आ गया." - संतोष चौधरी, रेलवे कर्मी

परिजनों को मिलेगा उचित मुआवजा: वहीं, घटना के बाद सूचना पर जीआरपी पुलिस और सभी रेल कर्मी पहुंचे. जिसके बाद शव का पंचनामा कर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस दौरान रेलवे अधिकारी ने कहा है कि रेलवे की तरफ से जो भी उचित मुआवजा होगा वो मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.

दो दिन पहले भी रेलकर्मी की मौत:बता दें कि एक हफ्ते के अंदर कैमूर में यह तीसरे रेल कर्मी की मौत है. इससे पहले जिले के पुसौली रेलवे ट्रैक पर दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो रेल कर्मी की मौत हुई थी. दोनों पुसौली रेलवे ट्रैक पर पश्चिम की तरफ से काम कर रहे थे. तभी ट्रेक पर मालगाड़ी आ गई. जहां से हटकर वो दोनों पूरब की तरफ दूसरे रेलवे ट्रैक पर चले गए. लेकिन उस ट्रैक पर भी अचानक दूरंतो एक्सप्रेस आ गई, जिससे दोनों चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े- कैमूर में दो रेल कर्मियों की दुरंतो एक्सप्रेस से कटकर मौत, ट्रैक पर काम कर रहे थे दोनों

ABOUT THE AUTHOR

...view details