सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 9 MBBS प्रशिक्षु डॉक्टरों को 45 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. यही नहीं इन पर 50,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का यह पहला मामला हो सकता है.
जूनियर्स के साथ किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल
पुष्टि करते हुए नाहन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. राजीव तुली ने बताया कि साल 2022 बैच के 9 छात्र गत 4 मार्च को मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के हॉल में 2023 बैच के जूनियर छात्रों की रैगिंग में शामिल पाए गए हैं, जिन्होंने जूनियर छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच सलाहकार छात्र कल्याण की अध्यक्षता वाली कमेटी ने थी.
50 हजार रुपये का जुर्माना