शिमला:हिमाचल में पीडब्ल्यूडी एवं शहरी विकास मंत्री ने शनिवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की चलाहल पंचायत के सैंज खड्ड पर 4.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बसंतपुर-कहलवी-नड़ूखर-घराटनाला पेयजल योजना को लोगों के लिए समर्पित किया.
मंत्री ने नग्गर में 2.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित महाशीर फिश हैचरी फार्म का उद्घाटन किया. इन दोनों योजनाओं की आधारशिला विक्रमादित्य सिंह के पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रखी थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल योजना’ के अंतर्गत निर्मित की गई इस योजना से 11 पंचायतों बसंतपुर, शकरोडी, घरयाणा, रियोग, लाहल, जुनी, कोटला, मढोड़घाट, नेहरा, थाची और चेबड़ी पंचायत के 211 गांवों के करीब 30 हजार लोगों को पर्याप्त पेयजल सुविधा मिल सकेगी. प्रदेश के हर व्यक्ति को प्रतिदिन 70 लीटर पेयजल मिले, इसके लिए पूरे प्रदेश में नई पेयजल योजना का निर्माण और पुरानी पेयजल योजनाओं का संवर्धन किया जा रहा है.
महाशीर फिश हैचरी फार्म का उद्घाटन
विक्रमादित्य सिंह ने नग्गर में ही 2.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित महाशीर फिश हैचरी फार्म का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के निचले क्षेत्रों में ही मछली उत्पादन एवं बीज से ब्रीड तैयार करने का कार्य किया जाता था लेकिन यह पहला मौका है कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र नग्गर में भी मत्स्य विभाग के प्रयासों से मछली के बीच से ब्रीड तैयार की जाएगी.