बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ढोल बजाओ रे दीदी का मास्क उतर गया', अब पुष्पम प्रिया पगड़ी पहन कर बोलीं-शुभ बेला आई - PUSHPAM PRIYA

पुष्पम प्रिया चौधरी नए साल में बड़ा धमाका करने जा रहीं हैं. उन्होंने चेहरे से मास्क हटाकर माथे पर पगड़ी पहन ली है.

पुष्पम प्रिया चौधरी
पुष्पम प्रिया चौधरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2025, 8:51 PM IST

पटना:बिहार की राजनीति में सीधे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर सुर्खियां बटोरने वाली 'मास्क गर्ल' आपको याद है ना? जी हां, वही जो रातों-रात बिहार की भावी मुख्यमंत्री बनने की विज्ञापन के साथ पूरे बिहार में पोस्टर गर्ल बनी थी. अब एक बार फिर पुष्पम प्रिया चर्चा में है. हम 2019 में बिहार की राजनीति में एंट्री करने वाली द प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की बात कर रहे हैं.

2025 में पुष्पम नया अंदाज:2020 में चुनाव हारने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी ने कसम खाई थी कि जबतक नीतीश कुमार को गद्दी से हटा नहीं दूंगी तब तक अपने चेहरे से मास्क नहीं हटाऊंगी. लेकिन, साल 2025 में पुष्पम ने कुछ नया किया है. नए साल के मौके पर पुष्मप प्रिया ने अपनेX हैंडल पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में पुष्पम प्रिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में वो बिना मास्क के नजर आ रही है.

पुष्पम ने पीले रंग की पगड़ी पहनीं: इस तस्वीर को X हैंडल पर शेयर करते हुए पुष्पम प्रिया ने सिर्फ इतना ही लिखा 2025 की शुभ बेला आई. जिसमें वह किसी दक्षिण भारतीय मंदिर के सामने खड़ी है और चेहरे पर मास्क नहीं है. लेकिन, माथे पर पीले रंग की पगड़ी पहन रखी है. जैसे ही पुष्पम प्रिया चौधरी ने यह फोटो अपने सोशल मीडिया पर डाला उसके बाद यह वायरल होने लगा है.

यूजर कह रहे है 'दीदी ने मास्क उतार दिया': पुष्पम प्रिया ने अपने चेहरे से अचानक मास्क क्यों हटा लिया. इसके बारे में उन्होंने फिलहाल कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन यूजर अलग-अलग तरीके से इस फोटो पर कमेंट करने लगे. एक यूजर आशुतोष कुमार सिंह 9852 ने लिखा है 'सम्राट चौधरी की पगड़ी प्रतिज्ञा तो फ्लॉप साबित हो गया. पुष्पम प्रिया जी आपका भी कोई मास्क प्रतिज्ञा है क्या? क्यों ये सब फालतू में लगाए रहते हैं ये मास्क का अलग दौर आया था जो अभी समाप्त है तो ये डर क्यों फैलाए हुए है. प्रतिनिधत्व करना पहले अच्छे से सिख जाइए उसके बाद राजनीति में कदम रखिएगा.....'

मास्क गर्ल पुष्पम प्रिया चौधरी (ETV Bharat)

'ढोल बजाओ रे दीदी का मास्क उतर गया':दूसरे यूजर रितेश गोस्वामी 0072 ने लिखा है 'मास्क हटा दी अब लग रहीं हों प्यारी हमेशा मास्क न पहना करो जय शिव'. द सुब्रत चौधरी लिखते है 'मास्क उतार दिए तो अब लगे हाथो जनसुराज भी ज्वाइन कर लो'. जय प्रकाश सिंह 23- ढोल बजाओ रे दीदी का मास्क उतर गया'. एक मिट्ठू श्वेता दास यूजर नहीं लिखा है कि 'यह फोटो वाली नेता फेसबुक इंस्टाग्राम की सक्रिय कार्यकर्ता लग रही है आज मास्क लगाना भूल गई है'.

यूं ही कसम नहीं खानी चाहिये:राजनीति के जानकार कुमार राघवेंद्र बताते हैं कि देखिए,"बिहार की राजनीति को समझना और जानना इतना भी आसान नहीं था, जितना पुष्पम प्रिया चौधरी ने समझा था. यदि कसमों सरकारें बदलने लगी तो फिर रोज हर प्रदेश में हर देश में नई सरकार बननी शुरू हो जाती. प्रतिज्ञा और कसमों साथ-साथ वर्क भी जरूरी है."

पोस्टर गर्ल पुष्पम प्रिया चौधरी (ETV Bharat)

पुष्पम प्रिया ने नहीं किया कोई काम: उन्होंने कहा कि पुष्पम प्रिया चौधरी भले रातों-रात अखबार में विज्ञापन देकर बिहार की स्वयंभू भावी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार मान लिया हो लेकिन, उन्होंने उस तरीके से बिहार में काम नहीं किया. देखिए कोई भी पद जो है वह किसी एक व्यक्ति के पास आजीवन रहती नहीं है.

पुष्पम प्रिया चौधरी (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी ने भी खाई थी कसम: कुमार राघवेंद्र बताते हैं कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार को हटाने को लेकर कसम खाई थी कि वह जब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाएंगे नहीं तब तक पगड़ी नहीं उतारेंगे. क्या हुआ? अब उन्हीं नीतीश कुमार के नीचे वह उपमुख्यमंत्री हैं. आवेश में आकर कुछ भी कह जाना भविष्य में आपको परेशानी देती है और पुष्पम प्रिया चौधरी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है.

द प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी (ETV Bharat)

भावी सीएम का चुनाव में हाल: बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव लड़ी थी. उनकी पार्टी द प्लूरल पार्टी ने बिहार की 47 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. बताया जाता है कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने किसी भी राजनीतिक बैकग्राउंड वाले व्यक्ति को टिकट नहीं दिया था. बिल्कुल फ्रेश चेहरे को उन्होंने चुनाव में उतारा था.

पुष्पम प्रिया (ETV Bharat)

बांकीपुर और बिस्फी विस में मिली थी हार:पुष्पम प्रिया चौधरी खुद दो विधानसभा से चुनाव लड़ी थी. पटना बांकीपुर विधानसभा और दरभंगा के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा था. बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में उन्हें मात्र 1509 वोट मिले थे. वहीं, बांकीपुर से 5176 वोट पुष्पम प्रिया चौधरी को मिला था.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details