बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मेरी दुनिया उजड़ गई', पिता के निधन के बाद सांसद पप्पू यादव का इमोशनल पोस्ट - Pappu Yadav - PAPPU YADAV

Pappu Yadav father Death: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन हो गया है. पटना एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है. सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी साझा की है.

Pappu Yadav father Death
पप्पू यादव के पिता का निधन (पप्पू यादव सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 9:57 AM IST

पटना:पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का निधनहो गया है. वह पिछले कई दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे. 9 सितंबर को पप्पू ने खुद पोस्ट शेयर कर पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी. उस समय से उनका इलाज चल रहा था लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया. इस मौके पर पूर्णिया सांसद ने बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है.

83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस:पप्पू के पिता चंद्र नारायण यादव को 8 सितंबर को पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. इससे पहले 3 सितंबर से उनका पूर्णिया के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उनको पटना एम्स लाया गया था. जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान 83 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. आपको बताएं कि पप्पू यादव मूल रूप से मधेपुरा जिले के मुरलीगंज स्थित खुर्दा गांव के रहने वाले हैं.

पिता के साथ पप्पू यादव (पप्पू यादव सोशल मीडिया)

"मेरी दुनिया उजड़ गई. मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे. पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं."- पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद, पूर्णिया

8 सितंबर को एम्स में हुए थे भर्ती:चंद्र नारायण यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद इसी महीने की 8 तारीख को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. खुद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि उनके पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं. 8 सितंबर को उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाया गया है. पप्पू ने एक्स हैंडल पर लिखा था कि जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं. मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं. उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है.

Last Updated : Sep 17, 2024, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details