बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदी लहर खत्म, राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन लड़े चुनाव', पप्पू यादव का बड़ा बयान - PAPPU YADAV ATTACKS PM MODI - PAPPU YADAV ATTACKS PM MODI

Pappu Yadav On PM Modi: पूर्णिया से लोकसभा प्रत्याशी पप्पू यादव ने पीएम मोदी और एनडीए पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पीएम बनने वाले हैं, देश में मोदी लहर खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही पप्पू यादव ने जम्मू-कश्मीर में सेना पर हुए हमले का भाजपा को जिम्मेदार बताया है.

पप्पू यादव
पप्पू यादव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 2:21 PM IST

पूर्णिया लोकसभा प्रत्याशी पप्पू यादव (ETV BHARAT)

जहानाबाद:पप्पू यादवने कहा कि देश में मोदी लहर समाप्त हो चुकी है. इस बार केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार नहीं बन रही है. इंडिया गठबंधन राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़े, इस बार राहुल गांधी ही पीएम बनने वाले हैं. वहीं उन्होंने भाजपा जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों पर चुनाव के वक्त हमला करवाने का आरोप लगाया है.

भाजपा पर साधा निशाना: पप्पू यादव ने कहा कि "जवानों के शहादत पर किसी भी राजनीति दल को राजनीति करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. केंद्र सरकार ने मैच फिक्सिंग कर लिया है. जब भी चुनाव आता है तो बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता है, इससे प्रतीत होता है कि साजिश के तहत इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है. पुलवामा का हमला भी चुनाव के वक्त किया गया था."

'इंडिया गठबंधन राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़े चुनाव': उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए. केंद्र की मोदी सरकार यह समझ चुकी है कि इस बार जनता उनके शासनकाल से उब चुकी है, इसलिए वह चुनाव हार रहे हैं और प्रधानमंत्री अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं तो कभी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बारे में आपत्तिजनक बात कर रहे हैं.

"इस बार राहुल गांधी ही पीएम बनेंगे. राहुल गांधी की ताकत को पूरी दुनिया देख रही है. दुनिया में राहुल गांधी की चर्चा है. पीएम मोदी की वैल्यू घट गई है, वह जमीन से गायब हो गए हैं. बस कॉरपोरेट घरानों में बच गए हैं. बिहार में जो चुनाव बचे हैं, उससे पहले यहां राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के बड़े नेताओं को अधिक से अधिक यहां सभा करनी चाहिए."- पप्पू यादव, निर्दलीय प्रत्याशी

'सबने मिलकर मुझे खत्म करने की कोशिश की':वहीं पूर्णिया को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें हराने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया. यहां बड़े-बड़े लोगों ने कैंप किया. कोई गठबंधन नहीं रहा, विधायक, सांसद, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सभी लोग उन्हें हराने के लिए एकजुट हो गए, लेकिन देश को बचाने के लिए आम जनता को कांग्रेस को वोट देना चाहिए.

पुंछ में आतंकी हमला में शहीद जवान: दरअसल शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आ​तंकियों ने एक बार फिर सेना के काफिले को निशाना बनया. पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी कर पांच सैनिकों को घायल किया, जिसमें से एक जवान शहीद हो गया है. अब ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:

'इतिहास रचेगा पूर्णिया', वोट डालने के बाद निर्दलीय कैंडिडेट पप्पू यादव का दावा - pappu yadav cast vote

'लालू यादव ने लिखी पूर्णिया में महाभारत की स्क्रिप्ट, 4 जून को होगा फैसला', हॉट सीट के सवाल पर पप्पू यादव का जवाब - Pappu Yadav attacks Lalu Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details